कौन हैं IPS अमित लोढ़ा? रियल लाइफ, पत्नी, फोटो, कैरियर

IPS Amit Lodha Real Life, Wife, Photos, Career: देश में कई ऐसे जांबाज पुलिस ऑफिसर है जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी भी परवाह ना कर के दुश्मनो को सबक सिखाया है। जी हां आज हम आपको अपने आर्टिकल में एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताएँगे जिन्हे सुपरकॉप के नाम से भी जाना जाता है। और ऐसे ऑफिसर का नाम है अमित लोढ़ा। अमित लोढ़ा बिहार कैडर में पोस्टेड एक निडर आईपीएस ऑफिसर है जिन्होंने कई सारे अपराधियों को पकड़ा है। चलिए जानते है अमित लोढ़ा का जीवन परिचय, अमित लोढ़ा कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, IPS Amit Lodha Biography in Hindi आदि के बारे में हमारे आज के लेख के जरिये।

IPS Amit Lodha Real Life, Wife, Photos, Career

IPS अमित लोढ़ा जीवन, जन्मतिथि और परिवार (IPS Amit Lodha Early Life, Birth & Family)

आईपीएस अमित लोढ़ा का जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर, भारत में हुआ था। वह इस समय 48 साल (IPS Amit Lodha age) के है। वह एक हिन्दू परिवार से संबंध रखते है। अमित लोढ़ा के पिता का नाम डॉ. नरेंद्र लोढ़ा (IPS Amit Lodha Father’s Name) है। इसके अलावा उनकी माँ के नाम की जानकारी हमे नहीं (IPS Amit Lodha Mother’s Name) है। अमित के एक भाई भी है जिनका नाम आदित्य लोढ़ा है वह एक सरकारी कर्मचारी है। इसके अलावा आईपीएस अमित लोढ़ा की पत्नी का नाम तन्नू लोढ़ा (Amit Lodha Wife Name) है। तन्नू लोढ़ा एक हाउस वाइफ है।

IPS-Amit-Lodha-Wife
IPS Amit Lodha Wife

जाने कौन है अमित लोढ़ा (Who is Amit Lodha)

जैसा की हम आपको बता चुके है कि अमित लोढ़ा एक आईपीएस ऑफिसर है। वह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी है उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC एग्जाम को क्रैक कर लिया था वह की सुपरहीरो से कम नहीं है। वह जाने माने ऑफिसर के साथ-साथ एक ऑथर भी है। बता देते है हाल ही में आईपीएस अमित लोढ़ा की कहानी को एक वेब सीरीज ख़ाकी: द बिहार चैप्टर में दिखाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें, अमित को आईआईटी दिल्ली में मैथ सब्जेक्ट में ई ग्रेड मिला था लेकिन UPSC एग्जाम में उन्हें इसी सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा मार्क्स मिले थे।

अमित लोढ़ा की शिक्षा (Amit Lodha Education Qualification)

अमित लोढ़ा के स्कूल की बात करें तो उन्होंने अपने स्कूल की पढाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने IIT JEE का एग्जाम क्रैक किया जिसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया। एक इंटरव्यू मं उन्होंने यह बताया था कि IIT में वह काफी तनाव महसूस कर रहे थे और डिप्रेशन में चले गए थे यहाँ तक कि उन्हें उस दौरान सुसाइड जैसे थॉट्स भी आने लगे थे।

Also Check: कौन है चंदन महतो

अमित लोढ़ा के जीवन पर बनी Khakee, The Bihar Chapter वेब सीरीज

बता दें, कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर’ IPS अमित लोढ़ा के जीवन पर बनायीं बायोग्राफी है। लोगों और क्रिटिक्स को यह वेब सीरीज काफी बेहतरीन और पसंद भी आ रही है। इस वेब सीरीज में अविनाश तिवारी, निकिता दत्त, ऐश्वर्या सुष्मिता, करण टैक्कर, रवि किशन और अनूप सोनी आदि मैन लीड परफॉर्म कर रहे है।

amit lodha biography
Amit Lodha Biography

अपने नाना से प्रभावित थे आईपीएस अमित लोढ़ा

अमित के नाना जी भी एक आईएएस अधिकारी थे और वह वह हमेशा अपने नाना को देखकर बचपन से ही ऑफिसर बनना चाहते थे और उनसे प्रभावित होकर ही अमित एक आईपीएस ऑफिसर बने थे जिसके बाद उनकी बिहार में तैनाती हुई। उनका एक अच्छे व्यवहार ने ही उन्हें लोगों के प्रति लोकप्रिय बना दिया। उन्होंने अपने जीवन कई सारे नामी अपराधियों को बिना डरे जेल की हवा खिलाई।

साल 2006 में पहली बार चर्चा में आये अमित लोढ़ा

बता देते है साल 2006 में अमित लोढ़ा पहली बार चर्चा में तब आये थे जब उन्होंने शेखपुरा के गब्बर सिंह कहे जाने वाले अशोक महतो और उनके दोस्त पिंटू मेहतों को जेल में पहुंचाया था। इस बड़े काम के लिए उन्हें वीरता अवार्ड (Gallantry award) भी प्रदान किया गया है। बता दें, अमित लोढ़ा की पत्नी उनकी सबसे अच्छी दोस्त है एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि सौभाग्य से मेरी पत्नी एक बहुत ही समझदार है। उसे देखकर यह लगता है कि वह साधारण और नाजुक है लेकिन वह अंदर से बहुत मजबूत है।

बिहार के टॉप IPS ऑफिसर्स में शामिल है अमित लोढ़ा

जानकारी के लिए बता दें, अमित लोढ़ा की बिहार के रूप ऑफिसर्स में गिनती की जाती है। वह इस समय पुलिस IG की पोस्ट पर अप्पोइंट है। अमित को प्रेजिडेंट पुलिस मैडल, पुलिस मैडल और इंटरनल सिक्योरिटी मैडल से भी सम्मान किया गया है।

तो दोस्तों ये थी IPS अमित लोढ़ा की रियल लाइफ, पत्नी, फोटो, कैरियर के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment