Jasmin Bhasin Biography in Hindi | जैस्मिन भसीन जीवन परिचय

Jasmin Bhasin Biography in Hindi: यदि बात की जाएं जैस्मिन भसीन की तो उन्हें शायद ही कोई ऐसे व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा। वह टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा है। उनकी खूबसूरती के दुनिया में लाखों दीवाने है। आज हम आपको जैस्मिन भसीन से जुडी सभी जानकरियों को आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे। बता देते है जैस्मिन एक भारतीय मॉडल, टेलेविज़न एक्ट्रेस और मूवी एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने जीवन में कई सारी मूवीज और टीवी सीरियल में काम किये है। चलिए आज हम आपको जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय, जैस्मिन भसीन कौन है, उम्र, अफेयर, पति, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Jasmin Bhasin Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

Jasmin Bhasin Biography in Hindi
Jasmin Bhasin Biography in Hindi

जैस्मिन भसीन का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Jasmin Bhasin Early Life, Birth & Family)

जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को कोटा, राजस्थान, भारत में हुआ था। वह इस समय 33 साल (Jasmin Bhasin age) की है। वह एक सिख परिवार से संबंध रखती है। जैस्मिन भसीन के पिता का नाम सुरपाल भसीन है इसी के साथ उनकी माँ का नाम गुरमीत कौर भसीन है। उनका एक भाई है जिनका नाम मनकरण सिंह है।

Jasmine-Bhasin-with-her-parents
Jasmine Bhasin with her Parents
जीवन परिचय
नामजैस्मिन भसीन
व्यवसाय एक्ट्रेस और मॉडल
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 161
मी०- 1.61
फीट इन्च- 5′ 3 (Jasmin Bhasin height)
वेट 55 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 34-27-34
बालों का रंग ब्राउन
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 28 जून 1990
जन्मस्थान कोटा, राजस्थान, भारत
आयु 33 साल
धर्म सिख
राशि वृषभ (Taurus)
होम टाउन कोटा, राजस्थान, भारत
स्कूल सेंट जेवियर्स हाई स्कूल
कॉलेज संपदा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी, नवी मुंबई
कनाडा विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता हॉस्पिटैलिटी में ग्रेजुएशन
होब्बी डांसिंग, रीडिंग, कुकिंग
डाइट नॉन वेज
करियर
डेब्यू तमिल फिल्म: वानम (2011)
टीवी शो: “टशन-ए-इश्क
म्यूजिक वीडियो “तेरा सूट
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अन मैरिड
बॉयफ्रेंड सूरज वाधवा (अफवाह)
एली गोनी (एक्टर)
फैमिली
माता गुरमीत कौर भसीन
पिता सुरपाल भसीन
भाई मनकरण सिंह
पसंदीदा चीजे
खाना पिज़्ज़ा
डोनट्स
थाई फ़ूड
बटर चिकन
स्पेगेटी
मीटबॉल्स
एक्टर शाहरुख़ खान
एक्ट्रेस कटरीना कैफ
फ्रूट आम (मैंगो)
गेम क्रिकेट
सिंगर लता मंगेशकर
कनिका कपूर
कलर ब्लैक
वाइट

जाने कौन है जैस्मिन भसीन (Who Is Jasmin Bhasin)

ये तो हम आपको बता ही चुके है कि जैस्मिन एक मॉडल और एक्टर है जिन्होंने टीवी सीरियल और मूवीज में काम किया है। जैस्मिन को बिग्ग बॉस 14 में कंटेस्टेंट और खतरों के खिलाडी में रहने की वजह से भी जाना जाता है। जैस्मिन ने सबसे पहले टीवी में एक रोमांस सीरियल टशन ए इश्क़ (2015) में काम किया इसके बाद वह कलर्स के टीवी ड्रामा सीरियल दिल से दिल तक 2017 में तेनी पार्थ के रोल से प्रसिद्ध हुई।

जैस्मिन भसीन की शिक्षा (Jasmin Bhasin Education)

जैस्मिन भसीन की शिक्षा की बात की जाएं तो उन्होंने अपनी पढाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की। जिसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढाई संपदा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी, नवी मुंबई से की। इसके बाद उन्होंने कनाडा युनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरा किया। बता दें, जैस्मिन ने हॉस्पिटैलिटी से ग्रेजुएशन की है।

जैस्मिन भसीन का करियर (Jasmin Bhasin Carrier)

बता देते है जब जैस्मिन ने ग्रेजुएशन की पढाई कर ली थी उसके बाद उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस में एक मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर भी काम किया था इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में इंटर्नशिप की। इंटर्नशिप के दौरान ही जैस्मिन को मॉडलिंग असाइनमेंट में काम करने का एक प्रपोसल मिला। उन्होंने कई प्रिंट मेग्जीन और टीवी ऐड के लिए एक मॉडल के तौर पर काम किया है।

जिस समय जैस्मिन एक जेवेल्लरी एडवर्टिस्मेंट के लिए एक मॉडल के तौर पर काम कर रही थी उसी समय उन्हें एक तमिल डायरेक्टर ने साल 2011 की तमिल मूवी वनम के लिए मैन लीड के लिए सेलेक्ट कर लिया था। जैस्मिन ने कई साउथ इंडियन मूवीज जैसे करोड़ पति, वेता, देवियों और सज्जनो में मैन लीड पर काम किया। इसी के साथ जैस्मिन कई मैगज़ीन के कवर पेज पर दिखाई दी है। इसी के साथ जैस्मिन ने टीवी सीरियल जैसे: दिल से दिल तक, दिल तो हैप्पी है जी और नागिन में कई नेगेटिव रोल भी किया।

Also Check:-

जैस्मिन भसीन अफेयर/बॉयफ्रेंड (Jasmin Bhasin Affair/Boyfriend)

यदि अफेयर की बात की जाएं तो जैस्मिन का नाम सूरज वाधवा के साथ जोड़ा गया है इसके बाद उनका नाम एली गोनी के साथ भी खबरों में आया है। बता दते है एली और जैस्मिन काफी समय से एक दूसरे को डेट भी कर रहे है उन दोनों को एक साथ BIGGBOSS में भी देखा गया था जिसके बाद से ही उन दोनों का रिलेशन शुरू हुआ।

jasmin-bhasin boyfriend
jasmin-bhasin boyfriend

जैस्मिन भसीन की पसंदीदा चीजे (Jasmin Bhasin Favorite Things)

जैस्मिन की पसंदीदा चीजों की बात करें तो उन्हें खाने में पिज़्ज़ा, डोनट्स, थाई फ़ूड, बटर चिकन, स्पेगेटी, और मीटबॉल्स आदि बहुत ही पसंद है। उन्हें शाहरुख़ खान बहुत अच्छे लगते है इसी के साथ फेवरेट एक्ट्रेस कटरीना कैफ है। उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है। वह मैच देखने कई बार क्रिकेट स्टेडियम भी जाती है। उनके काला और सफ़ेद रंग अच्छा लगता है।

जैस्मिन भसीन अवार्ड और नॉमिनेशंस

  • गोल्ड अवार्ड – 2016
  • ज़ी रिश्ते अवार्ड – 2015
  • गोल्डन पेटल्स अवार्ड्स – 2017

जैस्मिन की फिल्मे, सीरियल और गाने

साल फिल्मे
2011 वानम
2014 करोड़पति
2014 बिवेयर ऑफ़ डॉग्स
2014 दिलूणोदु
2014 वेटा
2015 लेडीज एंड जेंटलमैन
2016 जिल जंग जुक
टीवी सीरियल
2015-16 टशन ए इश्क़
2017-18 दिल से दिल तक
2018 बॉक्स क्रिकेट लीग 3
2019 दिल तो हैप्पी है जी
2019 फियर-फैक्टर : खतरों के खिलाडी
2019-20 नागिन 4 : भाग्य का ज़हरीला खेल
2020 फनहित में जारी
2020-21 बैगबॉस 14
सांग्स
तेरा सूट
पानी द गल
तू भी सताया जायेगा
तेनु याद कारन
2 फ़ोन
पीने लगे हो
प्यार एक तरफ़ा
छन माहिया वे
प्यार करते हो न

जैस्मिन भसीन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां

  • जैस्मिन एक मॉडल और एक्टर है। उन्होंने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो जैसे: साल 2019 में खतरों के खिलाड़ी 9, साल 2019 में खतरा खतरा खतरा, साल 2020 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया और साल 2020 में बिग बॉस 14 किये है।
  • उनका जन्म एक मिडिल परिवार में हुआ। उनका परिवार राजस्थान के कोटा में रहता है।
  • जैस्मिन ने अपनी पढाई की शुरुवात राजस्थान के एक प्राइमरी स्कूल से की थी। Jasmin-Bhasin-bio, age, boyfriend, height
  • जैस्मिन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि “उनके नाम नानी यही रहते है। में राजा पार्क में पली बड़ी। मेरे नाना जी की बापू बाजार में एक दुकान भी है। मेरी माँ हर गर्मियों में हमे जयपुर में दादा दादी के घर जाती थी और वही हमारे नाना जी की दुकान भी थे जहा जयपुरी लहंगे मिलते थे और हम उन्हें जयपुरी लहंगे पहनकर खुश होते थे। “
  • एक बार जैस्मिन अपने टीवी सीरियल की शूटिंग करके घर वापस आ रही थी तो उनका बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए यह बताया था कि “मेरी नई कार काफी तेज स्पीड से एक बाइक से बुरी तरह टकरा गयी थी मेरा ड्राइवर कार चला रहा था और यह हमारा लक था कि किसी को भी चोट नहीं आयी और बीएस मेरी कार ही बुरी तरह से डैमेज हुई थी “
  • इसके साथ ही जैस्मिन को साल 2016 में टीवी सीरियल टशन ए इश्क़ के लिए दो बार गोल्ड अवार्ड भी मिला है।
  • बिग्ग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के रूप में वह एक दिन का 3 लाख रुपये लेती थी।
  • जैस्मिन को एडवेंचर स्पोर्ट्स करना बहुत पसंद है। Jasmine-Bhasin-Doing-Scuba-Diving
  • बता देते है जैस्मिन कई पार्टियों में शराब भी पीती है।
  • जानकारी के लिए बता दें, द टाइम्स ऑफ़ इंडियाज़ ने जैस्मिन को मोस्ट डिजायरेबल वुमेन ऑफ इंडियन टीवी की लिस्ट में 16 नंबर पर रखा गया है और साल 2019 और 2020 में मोस्ट डिजायरेबल वुमेन ऑफ इंडियन टीवी की लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर रही।

तो दोस्तों ये थी जैस्मिन भसीन के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment