Yogi Adityanath: यूपी सरकार 10 रुपये देगी BPL परिवारों को बिजली कनेक्‍शन, ‘झटपट बिजली कनेक्शन’ योजना से मिलेगा लाभ

jhatpat bijli connection yojna: जैसा की आप सभी जानते है राज्य सरकारें अपने राज्य के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए तरह-तरह की सुविधाओं को शुरू करती रहती है ऐसे ही उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एक योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम है झटपट बिजली कनेक्शन योजना। इस योजना की शुरुवात BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों के लोगों को बिजली कनेक्शन देने के लिए शुरू की गयी है। चलिए जानते है इस योजना से जुडी सभी जानकारियों को।

jhatpat bijli connection yojna apply process
jhatpat bijli connection yojna apply process

10 रुपये देगी BPL परिवारों को बिजली कनेक्‍शन

योजना के जरिये राज्य में जितने भी BPL (बिलो पावर्टी लाइन) और गैर BPL समेत सभी श्रेणी में अभी तक सरकार ने 23 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जा चुका है। इस योजना की ख़ास बात ये है कि झटपट बिजली कनेक्शन (Jhatpat Bijli connection yojna) के अंतर्गत सभी BPL परिवार के नागरिकों को केवल 10 रुपये की फीस पर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। इसी के साथ यदि आप APL श्रेणी में आते है तो बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आपको 100 रुपये फीस देनी होगी। BPL परिवार को इस योजना के तहत 1KW तक का कनेक्शन देने की छूट सरकार द्वारा प्रदान की गयी है।

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को बिजली की सुविधा प्रदान करना है। क्यूंकि राज्य में कई ऐसे लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती और वह अपने घरों में बिजली की सुविधा से वंचित रह जाते है इससे उनके परिवार और बच्चों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने सस्ते में बिजली कनेक्शन मुहैया करवाने का फैसला लिया और इस योजना को शुरू किया।

अब नागरिकों कर सकते है ऑनलाइन बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन

यूपी में रह रहे लोगों को अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय जाकर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जी हां, यूपी के इलेक्ट्रिकल विभाग ने इस योजना को ट्रांस्पेरेन्सी बनाने के लिए बिजली कनेक्शन का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस को चुना है। अब कंस्यूमर आसानी से बिजली कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें, बिजली कनेक्शन में लगने वाले शुल्क की जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दी होगी। जिसके बाद आवेदक द्वारा आवेदन करने के पश्चात 10 दिन बाद विभाग द्वारा उन्हें झटपट बिजली कनेक्शन मुहैया करवा दिया जायेगा। इसी के साथ यदि किसी नागरिक का बिजली का बिल गलत हो गए वह भी पोर्टल के जरिये इसे सही करावा सकते है।

बता दें, APL और BPL श्रेणी के लोगो के अलावा भी अन्य नागरिक भी अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अलग-अलग आवेदन शुल्क के अनुसार बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।

जाने बिजली कनेक्शन (jhatpat bijli connection yojna) हेतु पात्रता

  • योजना का आवेदन केवल वही नागरिक कर सकते है जो उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी नागरिक होंगे।
  • इसी के साथ राज्य के वही निवासी बिजली कनेक्शन के लिए पात्र समझे जायेंगे जिनके पास अभी तक किसी तरह का कोई भी बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है।
  • यदि आप बिजली विभाग के पहले से किसी तरह के देनदार है तो आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना के पात्र नहीं समझे जायेंगे।
  • जो भी आवेदक इस योजना का आवेदन करेंगे उन्हें केवल एक ही बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।
  • APL और BPL श्रेणी के परिवार बिजली कनेक्शन हेतु पात्र समझे जायेंगे।

हमने आपको jhatpat bijli connection yojna के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Photo of author

Leave a Comment