Jwala Gutta Biography in Hindi | ज्वाला गुट्टा जीवन परिच

Jwala Gutta Biography in Hindi: अगर बात की जाएं ज्वाला गुट्टा की तो देश का आखिर कौन ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो ज्वाला गुट्टा को जानता नहीं होगा। जी हां यदि आप ज्वाला गुट्टा को जानते है तो आपको पता होगा कि वह एक बैडमिंटन खिलाडी है और यदि आप उनके बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको उनके बारे में कई सारी जानकरियों जैसे: ज्वाला गुट्टा का जीवन परिचय, ज्वाला गुट्टा कौन है, उम्र, अफेयर, पति, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Jwala Gutta Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

jwala gutta biography in hindi
wala gutta biography in hindi

ज्वाला गुट्टा का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Jwala Gutta Early Life, Birth & Family)

ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को वर्धा, महाराष्ट्र में हुआ था। वह इस समय 37 साल (Jwala Gutta age) की है। ज्वाला गुट्टा के पिता का नाम क्रांति गुट्टा (Jwala Gutta Father’s Name) है इसके अलावा उनकी माँ का नाम येलन गुट्टा (Jwala Gutta Mother’s Name) है। उनका एक भाई है जिनके नाम की जानकारी हमे नहीं है और उनकी एक बहन भी है जिनका नाम इंसी गुट्टा (Jwala Gutta Sister Name) है।

जीवन परिचय
नामज्वाला गुट्टा
व्यवसाय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 178
मी०- 1.78
फीट इन्च- 5’ 10  (Jwala Gutta height)
वेट 55 किलो
बालों का रंग भूरा
आँखों का रंग भूरा
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 7 सितम्बर 1983
जन्मस्थान वर्धा, महाराष्ट्र, भारत
आयु 37 साल
राशि कन्या (Virgo)
होम टाउन वर्धा, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल जानकारी नहीं है
होब्बी ड्राइविंग, शॉपिंग करना
धार्मिक नास्तिक
टैटू अपनी गर्दन पर ओलंपिक्स 2012, 2016 का टैटू बनवाया है
राइट हैंड पर लव आल का टैटू
लेफ्ट हैंड पर टैटू
बैडमिंटन
टीम इंडिया
इंटरनेशनल डेब्यू 2002 में India Asia Satellite Tournament
कोच s. M. Arif
हैंड नेस लेफ्ट हैंडेड प्लेयर
एचीवमेन्ट्स राष्ट्रीय बैडमिंटन डबल्स चैंपियनशिप की 14 बार विजेता। (14 time winner of National Badminton Doubles Championship)
साल 2011 में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज़ मैडल) विजेता।
साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मैडल विजेता (Commonwealth Games gold medalist.)
साल 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मैडल विजेता (Silver medalist in Commonwealth Games.)
साल 2014 में थॉमस एंड उबेर कप में ब्रॉन्ज़ मैडल विनर (Bronze medalist in the Thomas & Uber Cup)
साल 2014 में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में बब्रॉन्ज़ मैडल विजेता (Bronze medalist in Badminton Asia Championships)
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड
बॉयफ्रेंड/एक्स हस्बैंड चेतन आनंद (भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी) {पहले पति}
Jwala-Gutta-with-Chetan-Anand
मोहम्मद अजहरुद्दीन (अफवाह)
विष्णु विशाल (साऊथ इंडियन अभिनेता) {दूसरे पति}
Jwala-Gutta-with-Vishnu-Vishal
फैमिली
माता येलन गुट्टा
पिता क्रांति गुट्टा
भाई जानकारी नहीं है
बहन इंसी गुट्टा
पसंदीदा चीजे
खाना चाट और चायनीस फ़ूड
जगह हैदराबाद

Also Check:-

ज्वाला गुट्टा बॉयफ्रेंड/हस्बैंड (Jwala Gutta Boyfriend/Husband)

ज्वाला गुट्टा के बॉयफ्रेंड की बात करें तो उनका पहला बॉयफ्रेंड चेतन आनंद थे जो कि भारतीय बैडमिंटन प्लेयर है। ज्वाला ने अपने पहले बॉयफ्रेंड चेतन आनंद से साल 2005 में शादी की थी लेकिन बदकिस्मत से उनकी यह शादी कुछ ही समय तक चली जिसके बाद उन्होंने 29 जून 2011 को एक दूसरे से तलाक ले लिया।

जिसके बाद वह कुछ समय बाद विष्णु विशाल से मिली और वह कुछ समय तक रिलेशन में रहे और उन्होंने 6 जुलाई 2020 को को विष्णु विशाल से सगाई कर ली। इसके बाद साल 22 अप्रैल 2021 को उन दोनों ने शादी कर ली। बता देते है विष्णु विशाल एक एक्टर है।

jwala gutta husband
Jwala Gutta Husband

ज्वाला गुट्टा की पसंदीदा चीजे (Jwala Gutta Favourite Things)

ज्वाला गुट्टा की पसंद की चीजों की यदि बात की जाएं तो उन्हें खाने में चाट और मीठे व्यंजन बहुत ही ज्यादा पसंद है इसके अलावा उन्हें हैदराबाद जगह बहुत ही पसंद है।

ज्वाला गुट्टा से जुड़े विवाद

जानकारी के लिए बता दें, ज्वाला गुट्टा को साल 2013 में IBL में बंगा बीट्स के अगेंस्ट खेलने के लिए अपनी फ्रेन्चाइसी, दिल्ली स्मैशर्स के एक प्लेयर को रोकने की कोशिश करने के लिए IBL द्वारा उन्हें लाइफ लॉन्ग बैंड कर दिया था। इसके अलावा ज्वाला गुट्टा को नेशनल कोच गोपीचंद से भी काफी विवाद रहा। ज्वाला ने गोपीचंद पर जानबूझकर उन्हें टीम से बहार रखने का आरोप लगाया। इसी के साथ साल 2019 में ज्वाला गुट्टा ने गोपीचंद के साथ लिकिंग के टकराव को लेकर सवाल उठाये थे।

ज्वाला पूर्व भारतीय कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन अजहर के साथ अफेयर को लेकर काफी विवादों में रही। इन दोनों प्लेयर्स को काफी बार एक साथ देखा गया लेकिन ज्वाला हर बार अजहर के साथ अपने रिलेशन को नकारती रही है।

ज्वाला गुट्टा से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ

  • जैसे की हमने आपको बताया है कि ज्वाला गुट्टा एक भारतीय बैडमिंटन खिलाडी है जिन्हे साल 2011 में प्रेजिडेंट प्रतिभा पाटिल द्वारा अर्जुन अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया था।
  • जानकारी के लिए बता दें, ज्वाला के पिता जी क्रांति गुट्टा एक तेलगु हिंदू है जबकि उनकी माँ येलन गुट्टा चीनी की मूल निवासी है। Jwala-Gutta-with-her-parents-and-sister
  • ज्वाला की माँ येलन एक चीनी गाँधी वादी त्सेंग की पोती है। वह साल 1971 में अपनी माँ के साथ सेवा ग्राम आश्रम देखने के लिए भारत आयी थी और उन्होंने गाँधी की ऑटोबायोग्राफी का चायनीस भाषा में ट्रांसलेशन भी किया था।
  • बता दें, ज्वाला को टेनिस में अपना करियर बनाना था और पर उनकी माँ ने ज्वाला को बैडमिंटन खेलने के लिए उन्हें प्रेरित किया। जिसके बाद ज्वाला ने बैडमिंटन में अपना करियर बनाने का फैसला लिया।
  • 4 साल की आयु में ही ज्वाला को उनके पिता ने उन्हें नेशनल बैडमिंटन कोच SM आरिफ से मिलवाया था।
  • ज्वाला ने बैडमिंटन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करने से पहले जिमनास्टिक और स्विमिंग भी सीखी थी।
  • ज्वाला ने 6 साल की आयु में ही बैडमिंटन को खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने केरल में हुए अंडर 13 गर्ल्स मिनीं नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पार्टिसिपेट किया था और उसे जीता भी था।
  • बैडमिंटन गेम के बारे में बात करते हुए ज्वाला गुट्टा ने कहा कि साल 2006 से लेकर 2016 तक उन्हें टीम से बहार रखा गया था।
  • साल 2010 तक ज्वाला ने 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीता है।
  • साल 2011 में ज्वाला और अश्विनी वर्ल्ड चैंपियनशिप में महिला युगल (Women’s doubles at world championships) में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।
  • ज्वाला एक डबल भारतीय बैडमिंटन प्लेयर है। उन्होंने श्रुति कुरियन और अश्विनी पोनप्पा के साथ पार्टनरशिप की है।
  • ज्वाला और श्रुति ने कई समय तक पार्टनरशिप की जो कई सालों तक चली और दोनों ने लगभग 7 साल तक विमेंस डबल नेशनल टाइटल भी जीता।
  • बता दें, ज्वाला गुट्टा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने तलाक की बात की और यह भी कहा जब मेरी शादी हो गयी थी तब लोग भूल गए थे कि में एक प्लेयर हूँ जिसके बाद मैंने फिर लोगों को याद दिलाया कि में एक प्लेयर भी हूँ।
  • ज्वाला सोशल मोर्चो पर हमेसा एक्टीव रहती है और कई सारे सोशल इशू जैसे: एंटी-तंबाकू अभियान, चिड़ियाघर विरोधी अभियान और वीमेन एम्पावरमेंट के मुद्दों से जुडी रहती है।
  • साल 2013 में वह एक तेलुगु मूवी गुंडे जारी गैलंथयिन्दे में एक आइटम नंबर पर भी दिखाई दी।
  • ज्वाला ने साल 2014 में अश्विनी के साथ एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।
  • साल 2015 के शुरू में गुट्टा और अश्विनी ने लखनऊ में हुए इंडिया ओपन ग्रैंड प्री गोल्ड के सेमीफइनल में जगह बनाई थी।
  • ज्वाला गुट्टा ने साल 2015 में सुदीरमन कप में इंडिया के लिए खेला क्यूंकि उन्हें ग्रुप 1 डी में रखा गया था।
  • साल 2017 में ज्वाला ने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल करी।
  • ज्वाला अपने पहले पति भारतीय बैडमिंटन खिलाडी चेतन आनंद से तलाक के बाद करीबन 10 साल तक अकेली रही। जिसके बाद ज्वाला एक इवेंट में गयी और वह उनकी मुलाकात एक्टर विष्णु विशाल से हुई। इसके बाद दोनों कोविड के कारण हुए लॉकडाउन में एक दूसरे से मिलते रहे और एक दूसरे को डेट करते रहे और उन्होंने 2021 में हैदराबाद में अपने परिवार के सामने शादी कर लेती है।
  • बता दें, ज्वाला के दूसरे पति विष्णु विशाल की पहली शादी रजनी नटराज से हुई थी। रजनी और विष्णु तमिल इंडस्ट्री के एक अच्छे कपल के रूप में जानते थे। इन्होने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट भी किया था लेकिन कुछ कारण दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया और उसके बाद विष्णु ने ज्वाला गुट्टा से शादी कर ली।
  • ज्वाला गुट्टा की खुद की एक बैडमिंटन एकैडेमी भी है जिसका नाम ज्वाला गुट्टा है। इस एकेडेमी में इंटरनेशनल लेवल की सभी मॉडर्न बैडमिंटन कोचिंग फैसिलिटीज दी जाती है।

तो दोस्तों ये थी ज्वाला गुट्टा के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment