Karan V Grover Biography in Hindi | करण वी ग्रोवर जीवन परिचय

Karan V Grover Biography in Hindi: छोटे पर्दे पर अपनी पहचान और नाम बनाने वाले करण वी ग्रोवर को आखिर कौन नहीं जानता। वह टीवी जगत के जाने माने चेहरे है। उनके काफी फैन फोल्लोविंग भी है। यदि आप करण वी ग्रोवर के बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको करण वी ग्रोवर से जुडी सभी जानकरियों को आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे। बता देते है करण वी ग्रोवर एक टेलेविज़न एक्टर, फिल्म एक्टर और एंकर है। उन्होंने अपने जीवन में कई सारे टीवी सीरियल में काम किये है इसी के साथ वह बड़े बड़े अवार्ड शो में एंकरिंग भी करते नजर आये है। चलिए आज हम आपको करण वी ग्रोवर का जीवन परिचय, करण वी ग्रोवर कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Karan V Grover in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

Karan V Grover Biography in Hindi
Karan V Grover Biography in Hindi

Karan V Grover Biography in Hindi

करण वी ग्रोवर का जन्म 22 जून 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वह इस समय 40 साल (Karan V Grover age) के है। करण वी ग्रोवर के पिता का नाम विपिन एम ग्रोवर (Karan V Grover Father’s Name) है इसी के साथ उनकी माँ का नाम रेखा ग्रोवर (Karan V Grover Mother’s Name) है। उनका एक भाई है जिनका नाम मिहिर वी ग्रोवर है। जानकारी के लिए बता दें, करण वी ग्रोवर शादीशुदा है और करण की पत्नी का नाम पॉपी जब्बल (Karan V Grover Wife Name) है।

Karan-V-Grover-with-his-family
Karan V Grover with his Family
जीवन परिचय
नामकरण वी ग्रोवर
व्यवसाय एक्टर और एंकर
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 180
मी०- 1.80
फीट इन्च- 5′ 11 (Karan V Grover height)
वेट 75 किलो
बॉडी मेज़रमेंट चेस्ट- 40, कमर-34, बाइसेप्स-14 इंच
बालों का रंग ब्राउन
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 22 जून 1982
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आयु 40 साल
धर्म जानकारी नहीं है
राशि कर्क (Cancer)
होम टाउन मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई
सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय, मुंबई
कॉलेज बॉम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे
शैक्षिक योग्यता केमिकल इंजीनियरिंग
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
हॉबी किक बॉक्सिंग, टेनिस खेलना, वर्क आउट
करियर
डेब्यू फिल्म “वेडिंग पुलाव (2015)
टीवी शो: “सारथी (2004)
वेब सीरीज “स्पॉटलाइट” (2018)
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
गर्लफ्रेंड कविता कौशिक (एक्स-गर्लफ्रेंड)
Karan-V-Grover-with-Kavita-Kaushik
पॉपी जब्बल
वैवाहिक स्थिति मैरिड
पत्नी पॉपी जब्बल
Karan-V-Grover-with-Poppy-Jabbal
शादी की तारीख 31 मई 2022
फैमिली
माता रेखा ग्रोवर
पिता विपिन एम ग्रोवर
भाई मिहिर वी ग्रोवर
बहन नहीं है
पसन्दीदा चीजे
खाना राजमा चावल और रबड्डी
एक्टर अमिताभ बच्चन
जॉर्ज क्लूनी
आमिर खान
एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन
करीना कपूर
मैडोना
पसंदीदा कार्टून टॉम एंड जेरी
कार कलेक्शन रेंज रोवर कार

करण वी ग्रोवर की शिक्षा (Karan V Grover Education)

करण वी ग्रोवर की शिक्षा की बात की जाएं तो उन्होंने अपनी पढाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल और सरदार वल्लभाई पटेल स्कूल मुंबई से की। इसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढाई बॉम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मुंबई और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनजमेंट पुणे से की। उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग और इवेंट मैनजमेंट कोर्स किया है।

करण सिंह ग्रोवर लव स्टोरी /पत्नी (Karan V Grover Love Story)

करण सिंह ग्रोवर की लव स्टोरी काफी अनोखी है जी हां, करण सिंह काफी लम्बे समय से गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल के साथ रिलेशन में रहे है। पॉपी जब्बल एक एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल है। उन्होंने एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया। उन दोनों की पहली मुलाकात कार पार्किंग के समय हुए थी। उन दोनों के कुछ कॉमन फ्रेंड्स रहे जिसके कारण वह दोनों मिले। शुरुवात में वह दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे दोस्त की तरह रहे जिसके बाद वह एक दूसरे से मिलते रहे और उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

बता देते है करण को पॉपी एक नजर में ही पसंद आ गयी थी और उसी दिन से उन्होंने उन्हें अपना बनाना की ठान ली थी जिसके चलते उन दोनों ने बेहद ही शादगी से एक दूसरे से शादी कर ली थी उन्होंने हिमाचल प्रदेश में परिवार और कुछ स्पेशल दोस्तों के बीच शादी करी। पॉपी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने और करण वी ग्रोवर के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती है।

Also Check:-

करण वी ग्रोवर का करियर (Karan V Grover Carrier)

कारण वी ग्रोवर को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद इंट्रेस्ट था जिसकी वजह से उन्होएँ इवेंट कोर्स किया इसके बाद उन्होंने ओमंग कुमार के साथ एक साल तक काम भी किया जिससे उन्हें कैमरे के आगे कबि काम करने का मौका मिले। परन्तु इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने Gladerge’s Man Hunt में पार्टिसिपेट किया और इस कम्पटीशन में वह टॉप 5 मेंस की लिस्ट में सेलेक्ट हुए।

जिसके बाद करण ने अपने करियर की शुरुवात टीवी सीरियल सारथी से की। इस शो में वह अर्जुन गोइन्का के रोल में थे। यह शो काफी फेमस था और लोग इस शो के जरिये उन्हें पसंद भी करते थे जिसके बाद इनके पास ढेर सारे शोज के ऑफर भी आने लगे। उनके इस शो के बाद वह वो रहने वाली महलो में, मेरी आवाज को मिल गयी रोशिनी, यहाँ मैं घर घर खेली शो में दिखाई दिए। जानकारी के लिए बता दें, करण को अपने बेस्ट एक्टर के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया अभी वह हाल फिलहाल गुलमोहर ग्रैंड शो में सीरियल किलर का रोल निभा रहे है।

फ़िल्मी करियर 

करण के फ़िल्मी करियर की बात करें, तो वह जल्द ही वेडिंग पुलाव से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले है। इस मूवी में उनके को-स्टार डिंगनाथ और अनुष्का रंजन दिखाई देंगी।

करण वी ग्रोवर के अवार्ड और एचीवमेन्ट्स(Awards/Achievements)

Karan-Grover-accepting-the-Most-Promising-TV-Actor-Award-at-Iconic-Achiever-Awards-2019
साल सीरियल अवार्ड और एचीवमेन्ट्स
2012 यहाँ मैं घर घर खेलीलोकप्रिय चेहरा (popular face award)
2014 पुनर्विवाहसर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best actor Award)
2019 कहां हम कहां तुमसर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best actor Award)
2019 आइकॉनिक अचीवर्स अवार्ड्स (Iconic Achievers Awards)

करण ग्रोवर से जुड़े विवाद

यदि बात की जाएं करण सिंह से जुड़े विवादों की तो जब उन्होंने साल 2007 में अपने डेब्यू टीवी सीरियल को बीच में छोड़ दिया तो उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में यह बताया कि मैंने शुरू से ही सारथी सीरियल पर काम किया लेकिन मुझे आगे बढ़ना था। उन्होंने यह बताया कि मेरे नए टीवी सीरियल “मेरी आवाज को मिल गयी रोशिनी” ने मुझे सारथी सीरियल में काम करने के लिए ज्यादा टाइम नहीं दिया जिसके कारण मैंने वह सीरियल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया। इसके लिए मैंने टीवी शो मेकर असित मोदी को भी इस बारे में बताया और उन्होंने मेरी बात को भी समझा जिसके बाद उन्होंने मेरे रोल को खत्म करने का फैसला लिया जिसके लिए 10 मार्च से 15 मई तक दो महीने का नोटिस भी दिया गया ताकि किसी के बीच में गलत बात ना हो।

लेकिन शो के मेकर असित ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि कोई भी मुझे अपनी प्रियोरिटीज नहीं बता सकता और में कहानी में किसी तरह का समझौता भी नहीं करूँगा। यदि स्टोरी की मांग होगी तो करण को सीरियल में वापस भी आना पड़ेगा और उन्होंने यह भी बोला की टीवी सीरियल सारथी की कहानी बहुत ही मजबूत है और लोग इस सीरियल को सिर्फ इसलिए देखना बंद कर रहे है क्यूंकि करण शो का हिस्सा नहीं है परन्तु बता देता हूँ कि सारथी की टीआरपी मेरी आवाज को मिल गयी रोशिनी से काफी ज्यादा है।

करण वी ग्रोवर से जुड़ी अन्य सभी जानकरियाँ

  • करण वी ग्रोवर एक इंडियन टेलीविज़न एक्टर, टीवी सीरियल एक्टर और एंकर है।
  • बता दें, उनका जन्म महाराष्ट्र के एक मिडिल फॅमिली में हुआ।
  • एक्टिंग फील्ड में आने से पहले उन्होंने साल 2002 में ओमंग कुमार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम किया।
  • करण बॉम्बे इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे थे लेकिन वह लास्ट ईयर में फ़ैल हो गए लेकिन उन्होंने अपनी डिग्री हासिल करने के लिए दोबारा पेपर दिए।
  • टीवी सीरियल में काम ना मिलने की वजह से पहले वह जी म्यूजिक विडिओ में वीजे के रूप में काम करते थे।
  • साल 2007 में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कविता कौशिक के साथ नच बलिये 3 में पार्टिसिपेट किया।
  • करण और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप हो चूका था एक इंटरव्यू में करण ने इसका जिक्र भी किया था कि जब में उसके साथ थे तब मेरे पास बहुत अच्छा टाइम था लेकिन हमने बिना किसी हार्ड फीलिंग्स के अलग हो गए।
  • करण का ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने पॉपी जब्बल को डेट करना शुरू कर दिया था।
  • वह पॉपी से एक पार्किंग में मिले थे जिसके बाद वह दोनों दोस्त की पार्टी में मिले और धीरे धीरे वह एक दूसरे से प्यार में बंध गए।
  • साल 2016 में उन्होंने टीवी सीरियल बहुं हमारी रजनी कान्त में रिद्धिमा पंडित के साथ एक साइंटिस्ट शांतनु कांत का रोल निभाया। Karan-Grover-in-Bahu-Hamari-Rajni-Kant
  • साल 2018 में करण ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉट लाइट 2 की जो Vu चैनल पर चल रहा था। इस वेब सीरीज में उन्होंने विक्की जो कि एक अप किंग रॉक स्टार और म्यूजिशियन का रोल निभाया। इस रोल के बाद करण ने एक इंटरव्यू के समय यह बताया कि “इस वेब सीरीज ने मुझे एक एक्टर के रूप में अपनी इमेज बदलने का मौका दिया।
  • करण वी ग्रोवर को अक्सर पार्टीज और अपने हॉलीडेज में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शराब पीते देखा गया है।
  • साल 2018 में उन्होंने वोडका शॉट्स नाम से एक और वेब सीरीज करी इसमें उन्होंने श्लोक का रोल निभाया जो कि वोडका के एडिक्टेड है।
  • इसके बाद साल 2019 में करण ने स्टार प्लस के शो कहाँ हम कहाँ तुम में दीपिका कक्कड़ के साथ रोल प्ले किया जिसमे वह एक सर्जन का रोल निभा रहे थे।
  • वह ख्यधारा के रोमांस टीवी शो के अलावा SIT चैनल के लिए एक कॉमिक विडिओ का भी पार्ट रहे।

तो दोस्तों ये थी करण वी ग्रोवर के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment