बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, Kushal Yuva Program

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023: राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए कई सारे प्रयास/ योजनायें शुरू की जाती हैं। इस प्रकार की कई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। ठीक ऐसी ही बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 नामक योजना बिहार सरकार द्वारा भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजन के तहत ट्रेनिंग लेकर युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे और स्वरोजगार की और भी बढ़ावा होगा। बिहार सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ 16 दिसंबर 2016 को किया गया था। यदि आप भी बिहार राज्य से हैं और योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़कर आप योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे-आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, आवेदन ऑनलाइन होगा या फिर ऑफलाइन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, क्या होंगे जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

bihar Kushal Yuva Program
bihar Kushal Yuva Program

Bihar Kushal Yuva Program 2023 (KYP)

राज्य सरकार के इस कुशल युवा प्रोग्राम के तहत राज्य के युवा नागरिकों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य सरकार के अनुसार राज्य के युवा मेधावी होते हैं, लेकिन उनके पास अंग्रेजी और कम्प्यूटर का ज्ञान कम होने के कारण उन्हें काम मिलने में समस्या होती है। वे किसी भी प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं, इसी कारण इस KYP के माध्यम से युवाओं की इस कमी पर जोर दिया जायेगा। साथ ही जो व्यक्ति जिस प्रकार से पढ़ा लिखा होगा उसके आधार पर ही उस व्यक्ति को ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस योजना के तहत युवाओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसमे की संचार कौशल (अंग्रेजी और हिंदी भाषा में बोलना सीखना) एवं बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता, (कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर से संबंधित बेसिक और प्रोफेशनल उपकरणों का ज्ञान) जीवन कौशल का प्रशिक्षण (किसी भी व्यक्ति से बातचीत से गहरे संबंध बनाना और दूसरे लोगों के प्रति व्यवहार की शिक्षा) दिया जायेगा। योजना के तहत राज्य के पात्र युवाओं को प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से दिया जायेगा। योजना की शुरुआत राज्य में केवल 48 प्रशिक्षण केंद्र एवं 1978 छात्रों की शिक्षा के साथ शुरू किया गया था। और जुलाई 2017 तक योजना के तहत राज्य के 112000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। और वर्तमान समय में राज्य में 1100 प्रशिक्षण केंद्र हैं। जो भी युवा योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वह पात्रता और अन्य जानकारी प्राप्त कर के आवेदन कर सकते हैं। जो युवा योजना के तहत आवेदन करेंगे उनको आवेदन के समय 1000 रूपये का भुगतान शुल्क देना होगा लेकिन प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद आवेदक युवाओं को यह लौटा दिया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र की और से आपको आपके प्रशिक्षण के अनुसार एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। इसके लिए आप आसानी से अपने फ़ोन से ही आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत आवेदन हेतु आयु सीमा

श्रेणी आयु सीमा
जनरल 15 वर्ष से 28 वर्ष।
ओबीसी 15 साल से 31 साल तक।
एसएस/एसटी 15 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक।
पीडब्लूडी 15 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम हाइलाइट्स

राज्य बिहार
योजना का नाम बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
शुरू किसके द्वारा की गई राज्य सरकार द्वारा।
साल 2023
योजना के लाभार्थी राज्य के शिक्षित और मेधावी बेरोजगार युवा।
उद्देश्य राज्य के युवाओं को कौशल विकाश की शिक्षा देना।
शिक्षा शुल्क 1000 रूपये जो की प्रशिक्षण पूरा होने पर लौटा दिया जायेगा
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट skillmissionbihar.org
कार्यान्वयन एजेंसी बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन

यह भी पढ़ें: बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023

कुशल युवा प्रोग्राम 2023 का उद्देश्य

योजना को शुरू करने का राज्य सरकार का यही उद्देश्य है कि राज्य के युवा नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाए जिससे की वे स्वयं का कार्य शुरू कर सकें या फिर युवाओं के कौशल के आधार पर उनको रोजगार की प्राप्ति हो सके और राज्य के युवाओं में बेरोजगारी कम हो। राज्य के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के पश्चात युवाओं का विकास शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी क्षेत्र में भी हो सकेगा। क्योंकि ये तो हम सभी जानते हैं की देश में बेरोजगारी कितनी अधिक बढ़ रही है। जिसके लिए की सरकार अपने हिसाब से कई सारे प्रयास कर रही है। सरकार के प्रयासों के साथ ही हमको भी अपना कर्तव्य याद रखना होगा। तभी विकास हो सकेगा और बेरोजगारी दर में कमी आएगी। प्रत्येक युवा को उसके कौशलानुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे वह अपनी ईच्छा की साथ अपने काम में आगे बढ़ सके। बिहार सरकार का उद्देश्य यही है कि उनके राज्य के वह युवा जिनके पास की कई अलग-अलग चीजों का हुनर है। वो उसका विकास कर आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकें, और साथ ही स्वरोजगार की और बढ़ें।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की विशेषताएँ एवं जरुरी तथ्य

  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत राज्य के दसवीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • इसमें आवेदन के लिए वर्ग के अनुसार युवाओं को आवेदन हेतु आयुसीमा में छूट मिलेगी।
  • बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में 3 चीजों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जीवन कौशल, संचार कौशल, एवं बुनियादी कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान दिया जायेगा, जिसकी सहायता से युवा अपने हुनर को निखार सकेंगे।
  • योजना के तहत प्रशिक्षण का निर्धारित समय 240 घंटे होगा, इसमें 80 घंटे संचार कौशल और 40 घंटे जीवन कौशल और 120 घंटे बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • योजना के तहत ई-लर्निंग मोड में पात्र युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा पहले जाँच की जाएगी की प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक OnCET की परीक्षा पास कर चुके हैं। तभी इनकी नियुक्ति की जाएगी।
  • प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षकों का पहले मूल्यांकन किया जायेगा।
  • मूल्यांकन में जो प्रशिक्षक पास होंगे केवल वही प्रशिक्षण देने के योग्य होंगे।
  • वेब पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवारों की प्रशिक्षण पर निगरानी होगी।
  • ट्रेनिंग पूर्ण होने पर उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा सर्टिफिकेट दिया जायेगा। जो की रोजगार प्राप्ति में सहायक होगा।

Bihar Kushal Yuva Program Eligibility & Conditions

  • योजना के तहत आवेदन करने वाला युवा बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक दसवीं या 12वीं पास होना चाहिए।
  • राज्य के सामान्य वर्ग के युवा जो की 20 से 25 वर्ष के हैं केवल यही आवेदन कर सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग में युवा 33 वर्ष तक की आयु तक आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पिछड़ी जाति के युवा 31 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में आवेदन केवल वही युवा कर सकते हैं, जो किसी तरह की छात्रवृति, किसी भी भत्ते या फिर इससे पहले किसी कौशल विकास योजना का लाभ न ले रहा हो।
  • आवेदक युवा के पास कोई स्वरोजगार का साधन न हो।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

YKP के तहत आवेदन करने के लिए राज्य के युवाओं को सरकार द्वारा तय किये गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जिनके बिना आपका आवेदन सफल नहीं हो सकेगा। आवेदन करने से पहले अपने सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर लें। आवेदन हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आय प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • आवेदक का 10वीं और 12वीं का अंकपत्र।
  • राशन कार्ड।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो(रंगीन)।
  • मोबाइल नंबर।
  • फ़ोन नंबर।

Bihar Kushal Yuva Program Offline Application Process

  • योजना के तहत ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के लिए आप या तो राज्य के जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र (District Registration cum Counseling center) में जाना होगा यहाँ आप अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • या फिर आवेदक अपने नजदीकी जिस भी सेंटर से एडमिशन लेना चाहते हैं, वहाँ जाकर भी आवेदन के लिए आप अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • लेकिन प्रशिक्षण सेंटर से पंजीकरण के बाद आपको फिर वापस DRCC के ऑफिस जाना ही पडेगा।
  • DRCC ऑफिस जाकर आपको अपने मूल दस्तावेज तथा इन सभी की फोटोप्रति लेकर इनको सत्यापित करवाना होगा
  • DRCC ऑफिस में दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आपको ऑफिस से रसीद प्राप्त होगी जिसको की आपको प्रशिक्षण सेंटर में देना है।
  • यह रसीद जमा करवाने के बाद आपका एडमिशन प्रशिक्षण सेंटर में हो जायेगा।
  • लेकिन प्रशिक्षण के लिए आपको यहाँ 1000 रूपये धरोहर राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। ये पैसे आपको आपका कोर्स पूरा हो जाने पर वापस मिल जायेंगे।
  • यदि आप इस कोर्स को पूरा नहीं करते हैं, या फिर किसी कारण आप कोर्स पूरा नहीं कर पाते तो आपको यह पैसे वापस नहीं मिलेंगे। प्रशिक्षण पूरा होने पर आपके यह पैसे आपको बैंक अकाउंट में वापस भेज दिए जायेंगे।
  • इस प्रकार से आप ऑफलाइन मोड में KYP में आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश होने के बाद यदि कोई व्यक्ति कोर्स करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र नहीं आ पाता है, तो आपका प्रवेश 3 महीने में रद्द कर दिया जायेगा।
  • दोबारा प्रवेश पाने के लिए आपको इसी प्रकार से आवेदन करना होगा। प्रवेश हेतु आप पिछली बार रसीद का प्रयोग कर सकते हैं यदि आपके पास हो तो।
  • इसके साथ ही ऐसी स्थिति में आपको आपके पैसे भी वापस नहीं मिलेंगे।

ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप स्किल मिशन बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं लेकिन फ़िलहाल skillmissionbihar की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस उपलब्ध नहीं है। यह ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। यदि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होती है, तो इसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करवाई जायेगी।

कुशल युवा कोर्स सिलेबस

  • Bihar State Certificate Information Technology KYP कोर्स के इस भाग में प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों को बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी/शिक्षा, जिसमें की बेसिक इंटरनेट सर्फिंग, ऑफिस, टाइपिंग आदि का प्रशिक्षण सम्मिलित है।
  • Bihar State Certificate Language Skill – प्रशिक्षण के इस हिस्से में छात्रों को बोलने की, समझने की,पढ़ने और लिखने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दी जायेगी। language skill के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को भाषा से जुड़े Vacabulary, वाक्य निर्माण, उच्चारण, व्याकरण, संचार की गुणवत्ता(प्रवाह, जोर, गति, स्पष्टता आदि) Voice (लय वाली आवाज में बोलना/पढ़ना, pitch, Modulation आदि) और इसके साथ ही अनकहे संचार की जानकारी भी यहाँ पर दी जायेगी।
  • Bihar State Certificate Soft Skill – इसमें आपको स्किल डेवेलपमेंट कोर्स के साथ ही सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग और इसका ज्ञान दिया जायेगा।

स्किल डेवलेपमेंट युवा प्रोग्राम में कोर्स के अनुसार ट्रेनिंग को कितने अनुखंडों में बाँटा गया है, यह जानकारी इस प्रकार से है।

क्रम संख्याकोर्स मॉड्यूल्स
1घर परिवेश और दिनचर्या
2दोस्त परिवार और रिश्तेदार
3खाना
4स्वास्थ्य और सफाई
5समय बताना और निर्देश देना
6समाचार
7पूछताछ करना।
8आम सार्वजनिक स्थानों पर संचार। (Communicating at common public places)
9मदद करना और सेवायें देना।
10काम के लिए तैयार होना।
11टेलीफ़ोन पर करना।
12दूसरों के साथ विचार बाँटना।
13शब्दकोश और ज्ञानकोश जैसे संदर्भों का उपयोग करना।
14साइबर दुनिया में संचार।
15साक्षात्कार तकनीक।
16कार्यस्थल में बैठकें।
17कार्यस्थल नैतिकता।
18ग्राहक सेवा।
19सुरक्षा।

सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया

  • अपना नजदीकी प्रशिक्षण सेण्टर ढूंढने के आवेदक पात्र को बिहार स्किल डेवलेपमेंट मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Find Center के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब यहाँ पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब यहाँ पर आपको सर्च बार में दिए गए KYP के विकल्प का चयन करना है।
  • आप यहाँ पर SEARCH BY ADDRESS, SEARCH BY NAME, या SEARCH BY PINCODE/SUBRB किसी भी तरीके से सेंटर को सर्च कर सकते हैं।
  • अब एक विकल्प का चयन कर उसमे सभी जानकारी भर लें। इसके बाद आपको सर्च कर लेना है।
  • सब आपकी स्क्रीन पर सेंटर से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

KYP Application Form PDF Download

कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन पत्र का पीडीएफ यहाँ से डाउनलोड करें

Certificate Verification Process

  • सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए आपको सबसे पहले skillmissionbihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आप वेबसाइट के होमपेज में कुशल युवा प्रोग्राम के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब नए पेज में आपको एक लिस्ट मिल जाएगी। इसमें आपको सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको नए पेज में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन नंबर और सेंटर कोड और कैप्च्या कोड पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर लें। इस प्रकार आपका सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

KYP की आखिरी परीक्षा से जुडी जानकारी प्राप्त करने का प्रोसेस

  • बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट अपर जायें।
  • यहाँ होमपेज पर कुशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब अगले पेज में लिस्ट में से KYP Final Examination के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नए पेज में आपके फाइनल एग्जाम से जुडी सभी जानकारी खुल कर आ जायेगी।

Kushal Yuva Program Login Process

  1. लॉगिन करने के लिए बिहार स्किल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  2. वेबसाइट के होमपेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन मिल जायेगा।
  3. इस लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  4. लॉगिन पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर और तीन ऑप्शन आ जायेंगे, इसमें से कुशल युवा प्रोग्राम पर क्लिक कर लें।
  5. अब आपको इसमें यूजर नेम और पासवर्ड भरना है।
  6. ये सभी डिटेल्स भरने के बाद लॉगिन के बॉक्स पर क्लिक कर लें।
  7. इस तरह आसानी से आप लॉगिन कर सकते हैं।

FAQs

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम/कार्यक्रम क्या है ?

KYP यानि के कुशल युवा प्रोग्राम बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्कीम है, जिसमें की राज्य के युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

क्या बिहार राज्य के सभी युवा KYP के तहत आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं। राज्य सरकार द्वारा KYP के तहत आवेदन हेतु पात्रता और मानदण्ड निर्धारित किये गए हैं। इसके अनुसार ही जो युवा पात्र होंगे केवल वही आवेदन कर सकते हैं।

कुशल युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कहाँ से प्राप्त करें ?

कुशल युवा प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आप फॉर्म डाउनलोड कर के प्रिंट करवा सकते हैं। फॉर्म का पीडीएफ इस लेख में भी दिया गया है। और यहाँ क्लिक कर भी के आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

KYP सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कैसे करें ?

अपना केवाईपी सर्टिफिकेट वेरिफाई करने के लिए आपको बिहार स्किल मिशन की वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ से आप सर्टिफिकेट वेरीफाई कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया लेख में दी गई है।

आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है ?

KYP कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया थी, लेकिन वर्तमान समय में आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। फिलहाल आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की कोई भी सुचना प्राप्त करने पर हम आपको लेख की सहायता से जानकारी प्रदान करवायेंगे।

कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) में कितने कोर्स हैं ?

कुशल युवा प्रोग्राम में 3 कोर्स हैं, जिनकी की प्रशिक्षण की अवधि 240 घंटे है। इस समयावधि में आपको तीनों कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

KYP कार्यक्रम को बिहार में कब लांच किया गया था?

KYP कार्यक्रम को बिहार राज्य में राज्य सरकार द्वारा 16 दिसंबर 2016 में लांच किया गया था।

KYP सर्टिफिकेट क्या है ?

KYP सर्टिफिकेट वह सर्टिफिकेट है जो की आपको 240 घंटे के प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा को पास करने के बाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जाता है। इसके आधार पर आपको आपके हुनर के आधार पर काम मिल सकता है। या फिर इसके आधार पर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment