भारत के सरकारी बैंकों की सूची 2023, List of Government (PSB) Banks in India

भारत के सरकारी बैंकों की सूची 2023: क्या आपने सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की है, अक्सर बैंक से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में और अन्य कई परीक्षाओं में बैंक से जुड़े प्रश्न आते हैं। जैसे कि भारत में कितने सरकारी बैंक हैं, किस बैंक का किस बैंक में कब विलय हुआ, इस बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया, अलाने बैंक का मुख्यालय कहाँ है, इस बैंक में कब और किस बैंक का विलय किया गया था, इस बैंक के संस्थापक कौन था, आज हम इसी प्रकार से भारत के सरकारी बैंकों की सूची 2023 बताने जा रहे हैं। कुछ सालों पहले भारत में 21 सरकारी बैंक थे, किन्तु अब केंद्र सरकार द्वारा सरकारी बैंकों का एक दूसरे बैंक में विलय कर दिया गया है जिसके बाद भारत में कुल 12 सरकारी बैंक हैं। इसके बारे में कुछ जानकारी इस लेख में दी गई है।

List of Government (PSB) Banks in India Public Sector Banks in India
List of Government (PSB) Banks in India Public Sector Banks in India

बैंक क्या है?

बैंक एक अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त वित्तीय संस्थान है, जो की पैसों का लेनदेन का कार्य करता है। बैंक अलग अलग तरह के होते हैं, जैसे वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank), खुदरा बैंक (retail bank) निवेश बैंक (Investment Bank) कॉर्पोरेट बैंक इस प्रकार के कई सारे बैंक होते हैं। जो कि वित्तीय सेवायें जैसे मुद्रा विनिमय (currency exchange) धन प्रबंधन (Money Management) और साथ ही आपको निजी लॉकर की सुविधा भी देते हैं, जिसमे की आप अपना कुछ जरुरी कागजात और गहने जैसे चीजें रख सकते हैं। ।

सरकारी बैंक क्या होता है

सरकारी बैंक (Government Bank) को सार्वजनिक बैंक भी कहा जाता है, बैंक क्या होता है ये तो आप सभी जान चुके होंगे। सरकारी बैंक वही लाइसेंस प्राप्त वित्तीय संस्थान है, जिसका स्वामित्व सरकार के पास होता है, सरकारी बैंकों का स्वामित्व 51% से ज्यादा सरकार के पास होता है। जबकि निजी बैंकों का स्वामित्व पूर्ण रूप से किसी संस्था या फिर किसी वक्ती विशेष के पास होता है। लेकिन सरकारी बैंकों का संचालन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही मिलकर भी कर सकती हैं। क्या आप जानते हैं, कि भारतीय स्टेट बैंक हमारे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है जिसका की 52% पर सरकार का स्वामित्व है।

List of Government (PSB) Banks in India

भारत के सरकारी बैंको की सूची यहाँ पर दी गई है, ये सूची बैंकों के विलय के बाद की लिस्ट है। इससे पहले भारत में कुल 21 राष्ट्रीय बैंक थे।

बैंक का नाममुख्यालयराष्ट्रीयकरण कब हुआ
पंजाब नेशनल बैंकनई दिल्ली1969
बैंक ऑफ इंडियामुंबई1969
भारतीय स्टेट बैंकमुंबई1955
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई1969
यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबई1969
पंजाब एंड सिंध बैंकनई दिल्ली1969
यूको बैंककोलकाता1969
बैंक ऑफ बड़ौदागुजरात 1969
इंडियन ओवरसीज बैंक चेन्नई1969
इंडियन बैंकचेन्नई1969
केनरा बैंकबैंगलोर1969
बैंक ऑफ महाराष्ट्रपुणे1969

सरकारी बैंकों के विलय से पहले के बैंकों की सूची जिनका दूसरे सरकारी बैंकों में विलय किया जा चुका है।

क्रम संख्याबैंक राष्ट्रीयकरण वर्ष
1 इलाहबाद बैंक 1969
2 सिंडिकेट बैंक1969
3 देना बैंक 1969
4 यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 1969
5
6 आंध्रा बैंक 1980
7 कॉर्पोरेशन बैंक 1980
8 ओरिएंटल बैंक 1980
9 विजया बैंक 1969
10 न्यू बैंक ऑफ़ इंडिया

Details of Public Sector Banks in India

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी और पुरानी बैंक है, इसकी 2 जून 1806 को कलकत्ता में ‘बैंक ऑफ़ कलकत्ता’ के नाम से स्थापना हुई थी, इसके बाद इस बैंक का पुनर्गठन 2 जनवरी 1809 को बैंक ऑफ़ बंगाल के नाम से हुआ था। भारतीय स्टेट बैंक में भारत सरकार का स्वामित्व 50% से अधिक है। एसबीआई की स्थापना लगभग 200 साल पहले हुई थी। यह बैंक और बैंकों के मुकाबले में लाभ, सेविंग, शाखाओं, और प्रॉपर्टी, कर्मचारियों एवं ग्राहकों के कार्य में सबसे बड़ा बैंक है। वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी स्वामित्व वाला देश का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है। पीएनबी की स्थापना सन् 1894 में हुई थी। अप्रैल साल 2020 में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (OBC और PNB) का विलय पीएनबी में कर दिया गया था। इसके बाद यह 18 लाख करोड़ रूपये के साथ देश का सबसे बड़ा दूसरा सार्वजनिक बैंक बन गया।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank Of India)

बैंक ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीयकरण सन् 1969 में किया गया था। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इस बैंक के संस्थापक सर सोरबजी पोखनावाला थे। यह बैंक भारत का सबसे पुराने वित्तीय बैंकों में से है।

बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)

बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना मुंबई के कुछ व्यापारियों के समूह ने की थी। इस बैंक की स्थापना 7 सितम्बर 1906 को हुई थी। जबकि इस जुलाई 1969 में इस बैंक का देश के सनी 13 बैंको के साथ राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था। आज के समय में बैंक ऑफ़ इंडिया की पूरे देश में 2609 शाखाएँ हैं।

Also Check: बचत बैंक खाता कैसे खोलें?

केनरा बैंक (Canera Bank)

केनरा बैंक की स्थापना लगभग 100 साल पहले हुई थी, और केनरा बैंक देश का सार्वजनिक बैंकों में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसका मुख्यालय बेंगलुरू में है। कुछ समय पहले ही केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का भी विलय कर दिया गया है।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक की स्थापना 15 अगस्त 1907 में हुई थी। और इस इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है।

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

ICB की स्थापना श्री एम. सी. एम. चिदंबरम चेट्टियार जी ने सन् 1937 में की थी। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। इस बैंक में कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई बैंक खात्ते, मोबाइल बैंकिंग, पर्सनल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग की सेवायें सम्मिलित हैं।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India)

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना भारत में 11 नवंबर 1919 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है। वर्ष 2021 में इस बैंक में आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय कर दिया गया था। अभी इस बैंक की पूरे देश में 4200 से भी ज्यादा ब्रांचेस हैं।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक की स्थापना सन् 1935 में हुई थी। उस समय इसकी शुरुआती रकम(पूंजी) केवल 10 लाख रूपये थी। और फिर केंद्र सरकार द्वारा इस बैंक का भी वर्ष 1969 में राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था। आज के समय में पुरे देश में इस बैंक की 1,375 ब्रांच हैं।

यूको बैंक (Uco Bank)

यूको बैंक का पुराण नाम यूनाइटेड कमर्शियल था। यूको बैंक की स्थापना सन् 1943 में कोलकाता में हुई थी। और 1969 में सरकार द्वारा इस बैंक का भी राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था। साल 2020 में यूको बैंक फॉर्च्यून इंडिया 500 की लिस्ट में 80वें नंबर पर आया था। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अतुल कुमार गोयल हैं। इससे पहले वे यूनियन बैंक के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। साथ ही वे ICAI के मेंबर भी हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 में कोबड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ 3 ने 10 लाख रूपये की पूंजी का शुरू किया था। 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा और अन्य 13 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था। यह बन देश के सबसे बड़े बैंकों में से है।

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना 24 जून 1908 को भाई वीरसिंह, सरदार तरलोचन सिंह, और सर सुन्दर सिंह मजीठा द्वारा अमृतसर में की गई थी। इस बैंक का राष्ट्रीयकरण सरकार द्वारा 15 अप्रैल 1980 में किया गया था। इस बैंक की 400 से ज्यादा शाखाएँ पंजाब में स्थित हैं, और इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में है। यह पंजाब एंड सिंध बैंक उत्तर भारत का मुख्य बैंक है।

ये था भारत के सरकारी बैंकों की सूची और उनका विवरण, उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए सहायक होगी।

Photo of author

Leave a Comment