Mahila Loan Scheme: जैसा की आप सभी जानते ही है सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए कई सारे प्रयास कर रही है और तरह-तरह की योजनाओं को समय-समय पर लागू कर रही है जिससे महिलाएं खुद के पैरो पर खड़े हो सके। ऐसी एक योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम है महिलाओं के लिए लोन योजना 2023 . इस योजना से सरकार महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने लिए लोन उपलब्ध करवाएगी। यदि आप भी इस योजना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन योजना हेतु आवेदन कर सकते है।

चलिए आज हम आपको महिलाओं के लिए लोन योजना से जुडी सभी प्रकार की जानकारियों जैसे: महिलाओं के लिए लोन योजना क्या है, किन-किन इंडस्ट्रीज (उद्योगों) के लिए मिलेगी सहायता, Mahila Loan Schemes कौन-कौन सी है आदि के बारे में बताने जा रहे है। इससे जुडी जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
महिलाओं के लिए लोन योजना 2023
महिलाओं के लिए लोन योजना (Mahila Loan Scheme) को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है। ताकि देश की महिलाएं महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की तरफ और अधिक जोर दे सके। महिला सशक्तिकरण तभी पॉसिबल हो सकता है जब महिलाओं के पास रोजगार व स्वरोजगार होंगे। महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने रोजगार योजनाओं को शुरू किया है जिसमे से एक है पीएम मुद्रा लोन योजना। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अगर किसी को लोन दिया जाता है तो उसमे 3 महिलाएं शामिल होनी चाहिए। इसके अलावा ऐसे ही 8 ऐसी योजनाएं है जो सरकार ने महिलाओं के लिए बनायीं है ताकि वह रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके।
महिला लोन योजना (Women Loan Scheme)
- पीएम मुद्रा योजना
- देना शक्ति योजना
- अन्नपूर्णा योजना
- भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन योजना
- सेंट कल्याणी योजना
- ओरएंट महिला विकास योजना
- महिला उद्यम निधि योजना
- महिला उद्यमियों के लिए स्त्री शक्ति पैकेज योजना
महिला लोन योजना की जानकारी विस्तार से
1 पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Scheme)
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने पीएम मुद्रा योजना को शुरू किया। इस योजना के तहत महिलाएं लोन लेकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। पीएम मुद्रा योजना के जरिये महिलाएं देश के किसी भी बैंक से लोन ले सकती है। बता देते है इस योजना से लोन लेकर महिलाएं, टूशन सेंटर, कोचिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई के काम को शुरू कर सकती है। योजना के तहत लाभार्थियों को 50 हजार तक का लोन मिल जाता है। इसी के साथ अगर आप 10 लाख रुपये तक का लोन लेती है तो इसमें आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है।
इसी के साथ आप इसमें तीन केटेगरी में लोन ले सकती है:
- शिशु लोन (baby loan)
- किशोर लोन
- तरुण लोन
2. देना शक्ति योजना (Dena Shakti Yojana)
देना शक्ति योजना का लाभ आपको बैंक के माध्यम से ही प्राप्त हो सकेगा। यह योजना देना बैंक के द्वारा चलायी गयी है। इस योजना के माध्यम से आवेदक थोक (bulk) या छोटी दुकान की स्थापना के लिए लोन ले सकते है। इसमें आवेदक को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 20 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है। इसमें आपको इंटरेस्ट रेट पर 0.25% तक छूट मिल जाती है। इसके तहत महिलाएं 50 हजार तक का लोन लेने के लिए भी आवेदन कर सकती है।
3. अन्नपूर्णा योजना (Annapurna Scheme)
अन्नपूर्णा योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार फ़ूड एंड कैटरिंग का बिज़नेस शुरू करने वाली महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। इसमें महिलाओं को 50 हजार तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। महिलाएं लोन लेकर अपने लिए फ्रिज, बर्तन, गैस कनेक्शन, बर्तन स्टैंड, टिफिन बॉक्स, वाटर फ़िल्टर मशीन, चूल्हा आदि खरीद सकती है ताकि वह आसानी से खाना बना सके और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सके।
अन्नपूर्णा योजना की खास विशेस्ता यह है कि यह इस योजना के तहत यदि आपको लोन चाहिए तो आप को एक गारंटर की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको बिज़नेस से जुडी किसी प्रॉपर्टी को बैंक के पास गिरवी देना होगा। महिला द्वारा लिया गया लोन 36 EMI यानी 36 महीने में चुका होगा। इसमें इंटरेस्ट रेट बैंक और मार्किट रेट पर डिपेंड करता है। योजना का लाभ आप तभी ले सकते है जब आप भारतीय महिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या बैंक ऑफ़ मैसूर मैं आवेदन करेंगे।
4. भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन योजना
भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन योजना की शुरुवात भारतीय बैंक द्वारा की गयी थी। यह बैंक साल 2017 में SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) के साथ मर्ज हो गयी थी जिसके बाद अब SBI द्वारा इस बैंक को चलाया जा रहा है। बता देते है इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को खुद का बिज़नेस करने के लिए पब्लिक बैंकिंग कंपनी द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
इस योजना के तहत लोन राशि में इनट्रेस्ट रेट पर छूट दी जाती है। लोन राशि को चुकाने के लिए 7 साल का समय दिया जाता है। योजना के तहत अलग-अलग प्लान को शामिल किया गया है। इस योजना के द्वारा 20 करोड़ रुपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा।
5. सेंट कल्याणी योजना (St. kalyani scheme)
यह योजना महिलाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आरंभ की गयी है। इस योजना में नागरिक चाहे नया बिज़नेस हो चाहे पुराना बिज़नेस हो दोनों के लिए बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जाता है। बता देते है महिलाएं फ़ूड प्रोसेसिंग, खेती, हैंडीक्राफ्ट्स, ब्यूटी पार्लर खोलना, कपड़े बनाने का बिज़नेस, टेलरिंग, लाइब्रेरी, फोटो कॉपी मशीन जैसे कामों को शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेने हेतु आवेदन कर सकती है।
इस योजना की खास बात यह है कि ये महिलाओं को 1 करोड़ रुपये तक का लोन दे सकती है। नागरिक को यह लोन बिना किसी गारंटी व सिक्योरिटी के मिल सकता है। जितना भी आपको लोन दिया जायेगा उसका इंटरेस्ट मार्किट रेट के मुताबित होगा। आवेदक 7 साल की अवधि के दौरान अपना लोन चुका सकता है।
6. ओरिएंट महिला विकास योजना (Orient Women Development Scheme)
यह योजना महिला को आत्मनिर्भर बनने व उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गयी है। इसे ओरिएंटल बैंक द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश की उन महिलाओं को शामिल किया जायेगा जो किसी भी बिज़नेस में 51% की भागीदारी रखती हो। इस योजना के माध्यम से बैंक द्वारा 10 लाख से 25 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है। इस लोन को आप 7 साल तक चुका सकते है।
7. स्त्री शक्ति पैकेज योजना (Stree Shakti Package Yojana)
स्त्री शक्ति पैकेज योजना को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू किया गया है। यह स्कीम बहुत ही खास तरह की स्कीम है। इस स्कीम के जरिये महिलाएं अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती है। इस योजना के माध्यम से आपको स्माल स्केल इंडस्ट्री लोन (लघु उद्योग लोन) दिया जायेगा। इसमें महिलाओ का शेयर 50% होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यमियों को अपने राज्य में स्थित उद्यमिता विकास कार्यक्रम (entrepreneurship development program) में एनरोल होना जरुरी है। इसी के साथ इसमें आप 0.5% की छूट के साथ 2 लाख तक का लोन भी प्राप्त कर सकते है और स्माल स्केल इंडस्ट्री के बिना किसी गारंटी के बैंक द्वारा 5 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है।
8. महिला उधम निधि योजना (Mahila Udham Nidhi Scheme)
महिला उद्यम निधि योजना का संचालन बैंक ऑफ़ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किया जाता है। देश की जो महिला छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहती है वह इस योजना के माध्यम से लोन का लाभ प्राप्त कर सकती है। योजना के माध्यम से आपको 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है। लोन को चुकाने के लिए आपको 10 साल की अवधि प्रदान की जाएगी। बता देते है लोन का इंटरेस्ट रेट मार्किट रेट पर आधारित होता है।
महिलाएं कर सकती है खुद का रोजगार स्थापित
महिलाओं को छोटा व खुद का रोजगार शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकती है और अपने परिवार का भरण-पोषण करके उन्हें अच्छा जीवन दे सकती है। परन्तु महिला द्वारा किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए पैसो की जरूरत होती है ऐसे में आपको बता दें, कि कुछ टाइम पहले हमारे देश में स्टार्टअप इंडिया की शुरुवात हुई थी। इस स्टार्ट अप इंडिया के जरिये देश की सरकार महिलाओं को नए उधमों के क्षेत्र से जोड़ना चाहती है। लोन योजना का लाभ देश की ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं कर सकती है। इसलिए सरकार ने सभी महिलाओं के लिए कई तरह की लोन योजना को शुरू किया है। इस लोन योजना के माध्यम से वह किसी भी क्षेत्र की महिला अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकेगी।
जाने योजना के तहत किन-किन इंडस्ट्रीज (उद्योगों) के लिए मिलेगी सहायता
महिलाओं के लिए सरकार ने कई सारी योजना उन्हें शुरू करने के लिए की है। सरकार महिलाओं को इन सभी उद्योगों के लिए सहायता प्रदान करती है।
- लॉन्ड्री एंड ड्राई क्लीनिंग
- कैंटीन एंड रेस्टोरेंट
- सैलून
- सिलाई
- केबल टीवी नेटवर्क
- फोटोकॉपी सेंटर
- डे केयर सेंटर
- कंप्यूटराइज्ड डेस्कटॉप पब्लिशिंग
- सड़क परिवहन ऑपरेटर
- ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- ब्यूटी पार्लर
- फार्म इक्विपमेंट सर्विस (कृषि उपकरण की सेवा)
- इलेक्ट्रिकल गेजेट्स रिपेयरिंग
- नर्सरी
- वाशिंग मशीन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक
- जेम व जेली इंडस्ट्री
- मुरब्बा मेकिंग इंडस्ट्री आदि
हर साल देना देना होगा सर्विस टैक्स
योजना का लाभ महिलाओं को तभी मिलेगा जब वह किसी भी छोटे बिज़नेस या किसी भी अन्य उद्योग में पहले से जुडी हो यानी कि महिला जिस भी महिला को लोन लेना होगा वह पहले से ही किसी भी तरह का काम कर रही हो। वह महिला जो भी काम कर रही होगी उसमे वह कम से कम 51% की हिस्सेदार होनी चाहिए। जो भी महिला लोन का आवेदन करेगी उनका लोन सक्सेसफुल होने के पश्चात महिला को लोन पर हर साल बैंक के मुताबित 1% का सर्विस टैक्स देना होगा।
Bhavna Rana
M in need of money for new start up
One shop hired for tea coffee but money problem arised as rent is too high
Please suggest wht to do
Mujko Silaai kaam karna hai magar paiso ki wajah se kuch kar nahi pa rahi hu
Mujko bhi kaam krna hai mager paiso ki wajah se kuch kaam nhi Kar pa rhi hu me bahut paresan hu mere yaha bahut se pidit mahilye hai jo kaam karna Chati hai mager wo paiso ki wjha se nhi Kar pa rhi hai ager aap hamari made krege to bahut si mahilo ko kam mil jayega