कौन हैं मेजर गौरव चौधरी, Major Gaurav Chaudhary Biography in Hindi

Major Gaurav Chaudhary Biography in Hindi: सोशल मीडिया की बात करें तो आजकल मेजर गौरव चौधरी का नाम बहुत ही सुनने को मिलता है। देश के कई लोग उन्हें बहुत ही पसंद है, उन्हें अपने नेचर के लिए तो लोग पसंद करते ही है साथ ही उनके लुक्स, फिटनेस और पर्सनालिटी के लिए लोग उन्हें फॉलो करते है। गौरव चौधरी ने इंस्टाग्राम और यूट्यब पर कई चैनल भी बनाये गए है जिसमे वह अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर खूब चर्चा में है। चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मेजर गौरव चौधरी के जीवन परिचय, गौरव चौधरी ऐज, Major Gaurav Chaudhary वाइफ, फॅमिली, करियर, फिल्मे, शिक्षा, Major Gaurav Chaudhary Biography in Hindi आदि की जानकारी देने वाले है।

Major Gaurav Chaudhary Biography in Hindi
Major Gaurav Chaudhary Biography in Hindi

मेजर गौरव चौधरी जीवन परिचय (Who Is Major Gaurav Chaudhary)

मेजर चौधरी के जन्म की बात की जाएं तो उनका जन्म 1982-87 में कर्नाल, हरयाणा भारत में हुआ था। इस समय उनकी आयु 32 साल है। उन्होंने सेंट्रल स्कूल से पढाई की है। गौरव भारतीय सेना के मेंबर है। जानकारी के लिए बता दें, वह राष्ट्रीयपति ADC (एड-डी-कैंप) की पोस्ट पर कार्यरत है यानि वह राष्ट्रपति प्रशासन के सहायक है । वह परशूट रेजिमेन और 10 वी रेजिमेंट में भी थे। वह अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों पर बहुत फोकस है। वह अपने लुक्स और परफेक्ट बॉडी के लिए इंटरनेट पर काफी फेमस है। जानकारी के लिए बता दें, मेजर गौरव चौधरी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए परेड में भी शामिल हुए थे।

नामगौरव चौधरी
फेमस नाम मेजर गौरव चौधरी
जन्म तिथि14 अगस्त 1991
पेशाइंडियन आर्मी
यूनिट10 पैरा एसएफ
धर्म हिन्दू
रेजिमेंटपेराशूट
पदमेजर
बैजबालिडन बैज, फ्रीफॉल कॉम्बैट डाइवर्स बैज,
मैरून बेरेट आदि।
हॉबीट्रैवेलिंग
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएशन
NDA (National Defence Academy)
IMA (Indian Military Academy)

मेजर गौरव चौधरी की शिक्षा (Major Gaurav Chaudhary Education)

अगर बात की जाएं मेजर गौरव चौधरी की शिक्षा कि तो उनकी शुरुवाती शिक्षा गृहनगर स्कूल से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी और फिर इसके बाद उन्होंने पुणे के राष्ट्रीय रक्षा एकेडेमी (National Defense Academy) और भारतीय सैन्य एकेडेमी (Indian Military Academy) में पार्टिसिपेट किया जो कि देहरादून में स्थित है।

मेजर गौरव चौधरी का परिवार और जाति (Major Gaurav Chaudhary Family & Caste)

पिता का नाम जानकारी नहीं है
माता का नाम जानकारी नहीं है
बहन का नाम जानकारी नहीं है
भाई का नाम जानकारी नहीं है

मेजर गौरव चौधरी के माता-पिता व अन्य परिवार जन की जानकारी हमे सुरक्षा कारणों से उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अपने माता-पिता से जुडी किसी तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया हुआ है। जानकारी के लिए बता दें, गौरव शादीशुदा है और साथ ही इनका एक बच्चा भी है लेकिन मेजर गौरव चौधरी की पत्नी के नाम की जानकारी हमे नहीं है उनकी शादी 9 दिसंबर 2019 को हुई थी।

इसके साथ ही अगर इनके जाति की बात की जाएं तो वह हिन्दू धर्म से ताल्लुख रखते है और इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार उनका नाम ब्राह्मण जाति के तहत आता है जो कि हिन्दू धर्म में सबसे उच्च जाति के है।

मेजर गौरव चौधरी करियर (Major Gaurav Chaudhary Career)

मेजर गौरव चौधरी का रैंक इंडियन आर्मी में सबसे रिस्पेक्टेड और ऑफिसियल करियर रैंक है। गौरव एक सीनियर और लेफ्टिनेंट से 2 रैंक सीनियर है। वह एक प्रेजिडेंट के स्टाफ के ADC के पोस्ट पर है। जानकारी के लिए बता दें, मेजर गौरव का काम प्रेजिडेंट के दिन प्रतिदिन के कामों और प्रोटोकॉल का ध्यान रखना है।

फेसबुक से मिली जानकारी के हिसाब से मेजर गौरव चौधरी के 10 पैरा ट्रेनिंग भी प्राप्त किया है जो खासकर से डेजर्ट वारफेयर के लिए ट्रेंड है। जानकारी के लिए बता दें, 10 पैरा के अंतर्गत आर्मी जवानों को सबसे हार्ड सिचुएशन में रहने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

मेजर गौरव चौधरी ने कई सारे बेजो को हासिल किया है उनके बैज की बात करें तो वह है बलिदान बैग, कॉम्बैट फ्री फॉल बैज, स्पेशल सर्विस मैडल, सान्या सेवा मैडल, हाई एल्टीट्यूड सर्विस मैडल और अन्य कई बैज। इसके अलावा गौरव ने अपने जीवन में कई मैडल और अवार्ड हासिल किये है।

मेजर गौरव की शारीरिक संरचना की जानकारी

यहाँ हम आपको मेजर गौरव चौधरी की लम्बाई, वजन, शारीरिक माप आदि की जानकारी देने जा रहे है। इससे जुडी जानकारी जानने के लिए आप टेबल को पूरा पढ़े।

हाइट सेंटीमीटर में: 185 सेंटीमीटर
मीटर में: 1.85 वर्ग मीटर
फीट में: 6’1″ इंच
वेट किलोग्राम- 75-80 किलोग्राम
पाउंड- 165-176 पाउंड
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला

मेजर गौरव चौधरी जुड़ी जरुरी जानकारी

  • गौरव चौधरी ने पैराशूट रेजिमेंट में ट्रेनिंग ली थी जो हवाई क्षेत्र में स्पेशल है।
  • मेजर गौरव चौधरी एक स्पेशल फोर्सेज का हिस्सा है जिन्हे इंडियन आर्मी का सबसे पावरफुल कमांडो है।
  • गौरव ने अपनी सेफ्टी रीजन की वजह से अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था।
  • बता दें, उनके डैशिंग लुक्स और परफेक्ट बॉडी के कारण कई लोगों ने उनके फैन पेज भी क्रिएट किये है।
  • गौरव को पैट में कुत्ता बहुत पसंद है और अक्सर वह कुत्तो के साथ खेलते भी है।
  • गौरव को घूमना और एडवेंचर करना बेहद ही पसंद है। उन्हें फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है।
  • उनके पसंदीदा एक्टर की बात करें तो उन्हें टॉम क्रूस बहुत पसंद है।

गौरव चौधरी की सैलरी व कुल संपत्ति (Major Gaurav Chaudhary Net Worth)

मेजर गौरव चौधरी ने अपने जीवन में ऐसा मुकाम हासिल किया है कि जिसे हर कोई हासिल नहीं कर सकता। यदि बात करें मेजर रैंक की तो इनकी सैलरी और सभी अलाउंस को मिलकर उन्हें 10 से 14 लाख रुपये होती है। गौरव चौधरी की कुल सम्पति 10 से 15 करोड़ रुपये होगी।

मेजर गौरव चौधरी से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मेजर गौरव चौधरी कौन है ?

गौरव चौधरी इंडियन आर्मी के सदस्य है वह राष्ट्रपति एडीसी के पद पर कार्य करते है। वह अपने अच्छे लुक्स और परफेक्ट बॉडी के लिए गौरव इंटरनेट में काफी पसंद किये जाते है।

गौरव चौधरी का जन्म कहाँ हुआ है?

मेजर गौरव चौधरी का जन्म कर्नाल, हरियाणा में हुआ था।

Major Gaurav Chaudhery की जन्मतिथि क्या है और उनकी उम्र क्या है?

मेजर गौरव का जन्म 14 अगस्त 1991 है और उनकी उम्र 32 साल है।

मेजर के रेजिमेंट्स और बैज कौन कौन से है?

मेजर गौरव चौधरी पेराशूट रेजिमेंट से है और वह 10 पैरा एसएफ से संबंध रखते है जानकारी के लिए बता दें 10 पैरा SF को रेगिस्तानी बिच्छू के रूप में भी जाना जाता है. इसके अलावा उनके बैज की बात करें तो मेजर को मैरून बेरेट, फ्रीफॉल कॉम्बैट डाइवर्स और बलिदान बैज भी मिला है।

मेजर की पत्नी का क्या नाम है और उनकी शादी की क्या तारीख है?

मेजर की पत्नी का नाम सेफ्टी रीजन की वजह से नहीं बताया गया है और उनकी शादी की तिथि 9 दिसंबर 2019 में हुई थी।

मेजर गौरव चौधरी का जीवन परिचय क्या है?

मेजर गौरव चौधरी के जीवन परिचय की यदि बात करें तो हमने उसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर अपने आर्टिकल में बता दी है। जानकारी जानने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Major Gaurav Chaudhary Biography से सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको Major Gaurav Chaudhary Biography से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment