Mira Rajput Biography in Hindi | मीरा राजपूत (उर्फ़ मीरा कपूर) जीवन परिचय

Mira Rajput Biography in Hindi: मीरा राजपूत को आज के समय में कौन नहीं जानता। वह बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ है। शाहिद कपूर से शादी होने के बाद मीरा राजपूत कपूर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी शादी शाहिद कपूर के साथ साल 2015 में हुई। मीरा को अक्सर चैट शो और विज्ञापनों में देखा जाता है। चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मीरा राजपूत के जीवन परिचय, करियर, परिवार, शिक्षा, पति आदि के बारे में बताने जा रहे है।

Mira Rajput Biography in Hindi
Mira Rajput Biography in Hindi

Mira Rajput Biography in Hindi

मीरा राजपूत का जन्म 7 सितम्बर 1994 को दिल्ली राज्य के छतरपुर इलाके में हुआ था। मीरा के पिता का नाम विक्रमादित्य राजपूत है और उनके पिता का नाम बेला राजपूत है। उनके पिता एक व्यवसायी और माँ एक हाउसवाइफ है। मीरा की दो बहन है। उनकी बड़ी बहन का नाम प्रिया राजपूत और छोटी बहन का नाम नूरजहां राजपूत है।

नाम मीरा राजपूत
mira rajput childhood pic
जन्मतिथि 7 सितम्बर 1994
आयु 29 साल
जन्मस्थान दिल्ली (इंडिया)
गृहनगर दिल्ली (इंडिया)
शिक्षा इंग्लिश (होनर्स)
स्कूल वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
राशि कन्या राशि
हाइट से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5′ 5”
वेट 55 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 34-28-34
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
धर्म हिन्दू
नागरिकता इंडियन
पेशा हाउस वाइफ
रंग लाल, काला
परफ्यूम ब्रांड बरबरी
वैवाहिक स्थिति मैरिड
एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य लाल (मॉडल, पूर्व बॉयफ्रेंड)
शादी की तारीख 7 जुलाई 2015

मीरा राजपूत की शिक्षा (Mira Rajput Education)

मीरा राजपूत की शिक्षा की अगर बात की जाएं तो उन्होंने अपनी शिक्षा बसंत वेली, नई दिल्ली से की। इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन न्यू दिल्ली में एडमिशन ले लिया और उन्होंने वह से इंग्लिश होनोर्स से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की है। बता देते है मीरा राजपूत पढ़ने में पहले से हे काफी होनहार और तेज रही है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैट एग्जाम में इंग्लिश के लिए 10वी रैंक मिली थी।

मीरा-राजपूत
मीरा राजपूत

मीरा राजपूत परिवार (Mira Rajput Family)

मीरा राजपूत के परिवार के बारे में आज हम आपको इस टेबल में बताने जा रहे है। जो इस प्रकार से है:

पिता का नाम विक्रमादित्य राजपूत
माता का नाम बेला राजपूत
बहन का नाम प्रिया राजपूत तुलशन
नूरजहां राजपूत वाधवानी
पति का नाम शाहिद कपूर (एक्टर)
बच्चे (Meera Rajput Childrens)बेटी :  मिशा कपूर (2016)
mira rajput family
बेटा – ज़ैन कपूर (2018)
सास नीलिमा आज़िम
ससुर पंकज कपूर
देवर ईशान खट्टर
नंनद सनाह कपूर

Also Check:-

मीरा राजपूतकी शादी, पति (Mira Rajput Marriage, Husband)

मीरा ने जनवरी 2015 में एक्टर शाहिद कपूर से सगाई कर ली। मीरा शाहिद से 14 साल छोटी है। जानकारी के लिए बता दें, मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के परिवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सदस्य है और खास बात तो यह है कि उन दोनों के गुरूजी ने ही उन दोनों को एक दूसरे से मिलवाया था।

शुरू में वह एक टीवी स्टार से शादी करने के बारे में काफी परेशां थी पर उनकी बड़ी बहन ने ही उन्हें समझा कर शाहिद से शादी करने के लिए मना दिया और वह उससे शादी करने के लिए तैयार हो गयी। मीशा की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी का नाम मिशा है और वह 2016 में पैदा हुई और उनके बेटे का नाम जैन कपूर है जो 2018 में पैदा हुआ।

mira rajput husband
Mira Rajput Husband

मीरा राजपूत करियर (Mira Rajput Career)

  • मीरा ने अपनी पढाई के समय स्कूल और कॉलेज में कई सारे काम किये इन्होने इंटर्नशिप और मैग्ज़ीन में काम किया।
  • मीरा राजपूत बचपन से एक सर्जन बनना चाहती थी लेकिन इसके लिए इन्हे बहुत पढाई और मेहनत करनी पड़ती थी। इसी के कारण मीरा ने अपना फैसला बर्बाद कर दिया।
  • शाहिद से शादी होने के बाद और उनकी बेटी होने के बाद उन्होंने करियर का ना सोच के अपनी बेटी पर ध्यान देना ज्यादा बेहतर समझा।

मीरा राजपूत से जुड़े विवाद (Controversy)

मीरा राजपूत कुछ विवादों में कुछ समय के लिए सुर्ख़ियों में बानी रही जिनका लोगों ने विरोध भी किया था चलिए जानते है मीरा राजपूत से जुड़े विवादों को।

  • कॉफ़ी विथ करण (सीजन 5) में मीरा और शहीद को बुलाया गया था जिसमे एक गेम में मीरा ने विद्या बालन के लिए यह कहा गया कि उन्हें एक स्टायलीस्ट की आवश्यकता है जिसके बाद उन्हें इस शब्द की वजह से मीरा को काफी बुरा भला बोला गया।
  • इसी के साथ मीता ने इंटरनेशनल वीमेन डे के उपलक्ष में अपने शब्द को बोलते हुए कहा कि वह इस बात पर गर्व महसूस करती है कि वह एक हाउसवाइफ है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाएं काम करती है वह अपने बच्चों को समय नहीं दे पाती। उन्होंने यह कहा कि बच्चे कोई पप्पी नहीं है और उन्हें पूरा प्यार देना जरुरी है। मीरा के इसी विचार के कारन लोगों ने उनका विरोध किया जिसके बाद शहीद ने इस बात की सफाई पेश की।

मीरा राजपूत से जुड़ी अन्य जानकारियाँ

  • शाहिद से मीरा राजपूत की मुलाक़ात 16 साल की उम्र में हुई। वह दोनों सूफी कॉन्सर्ट के लिए एक नार्मल फैमिली फ्रेंड्स के घर पर मिले क्यूंकि मीरा के पिता सूफी म्यूजिक को बहुत पसंद करते है।
  • मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी रखकर शादी कर ली।
  • मीरा राजपूत की शादी के बाद उन्होंने अपनी शादी प्राइवेट रखने के लिए अपने कुछ दोस्तों को सोशल मीडिया से हटा दिया था।
  • शाहिद मीरा से 14 साल छोटी है।
  • उन्हें शाहिद को शादू नाम से बुलाना बहुत पसंद है
  • शाहिद कपूर ने उन्हें 23 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी।
  • मीरा राजपूत शाकाहारी है क्यूंकि वह राधा स्वामी की भक्त है।
  • मीरा राजपूत को सोशल मीडिया में रहना पसंद नहीं है वह अपने निजी जीवन को अपने तक ही रखना पसंद करती है।
  • जानकारी के लिए बता दें, मीरा को शूज कलेक्शन करना बहुत पसंद है उनके पास कई सारे ब्रांड्स के शूज का कलेक्शन है।
  • मीरा सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है उन्होंने शाहिद कपूर के साथ मिलकर बजरंगी भाई जान मूवी देखी ही।

मीरा खान की पसंदीदा चीजे (Mira Rajput Favourite Things)

खाना थाई फ़ूड
एक्टर सलमान खान
एक्ट्रेस एवरिल लविग्ने 
बेयॉन्से 
टीवी शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया
जगह ग्रीस में मायकोनोस

तो दोस्तों ये थी मीरा राजपूत के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment