एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र ऐसे प्राप्त करें? MP Ladli Laxmi Yojana Certificate Download

MP Ladli Laxmi Yojana Certificate Download एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना: मध्य प्रदेश सरकार राज्य की बेटियों के लिए समय-समय पर किसी ना किसी योजना को जारी करती रहती है ताकी उनका एक बेहतर भविष्य बन पाए। बेटियों की स्थिति और भी बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को अच्छी शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन योजना का लाभ आपको योजना का आवेदन करने के बाद ही मिल सकता है।

योजना के तहत बेटियों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद MP Ladli Laxmi Yojana का सर्टिफिकेट दिया जाता है। यदि आप भी योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। चलिए आज हम आपको योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे:  लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र क्या है ? इसका उद्देश्य क्या है? और एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं, MP Ladli Laxmi Yojana Certificate Download आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाणपत्र को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसके तहत बेटियों को 1,18,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे राज्य की बालिकाओं की शिक्षा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ पायेगा। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश की बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाना है पहले लोग अपनी बेटियों को भोज समझते थे और छोटे में उनकी शादी करवा देते है परन्तु जैसा आप देख रहे होंगे कि आज के समय में बेटियां बेटों से आगे है जिसके चलते सरकार लड़कियों को और लड़को के बराबरी करने का यह मौका देगी।

बता दें, इसके लिए सरकार बेटियों के लिए एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र के जरिये उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और उनकी पढाई के सारे खर्चे एमपी सरकार देगी। यानि बेटी की प्राइमरी से लेकर कॉलेज तक की पूरी पढाई के पैसे सरकार उनको प्रदान करेगी। यह राशि उन्हें किश्तों में प्रदान की जाएगी। इसी के साथ अगर बेटी किसी परीक्षा या प्रतियोगिता की तैयार कर रही है तो इसके लिए भी सरकार उनकी मदद करेगी या अगर वह अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरु करना चाहती है तो उन्हें तब भी सरकार की तरफ से सहायता मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें, यह लाभ राज्य की उन्ही बेटियों को मिलेगी जिनकी 18 साल की उम्र से पहले शादी नहीं हुई हो।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र
योजना एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र
के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी
साल 2023
लाभ लेने वाले राज्य की बेटियां
उद्देश्य बेटियों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
मंत्रालय महिला एवं बाल विकास 
योजना शुरू साल 2007
बजट 7000 करोड़ रूपये
सहायता राशि 1 लाख 18 हजार रुपये
आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in

Also Check: मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0

सरकार ने इस योजना को वैसे तो 2007 में शुरू कर दिया था परन्तु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की शिक्षा और अधिक मजबूत बनाने के लिए 8 मई 2022 में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 को शुरू करने की घोषणा की। जिसमे राज्य की जो बालिकाएं उच्च शिक्षा ले रही है उन्हें दो किस्तों में 25 हजार रुपये देने का एलान किया गया। यानि जिन्होंने 12 पास करके ग्रेजुएशन के लिए पहले साल में प्रवेश लिया हो उन्हें उस समय 12,500 रुपये और ग्रेजुएशन के आखिरी साल में 12,500 रुपये देने का एलान किया। योजना के जरिये राज्य की 43 लाख बेटियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। जानकारी के बता दें, सरकार ने इस योजना में अनाथ बेटियों को भी शामिल किया है।

मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र कैसे प्राप्त करें?

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर विजिट करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको जन सामान्य के लिए सेक्शन में जाकर दिए गए ऑप्शन में से प्रमाण पत्र के ऑप्शन में क्लिक करना है। parmaan-ptr
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड को भरना है। ladli laxmi yojana parmaan ptra download process
  • जिसके बाद आपके सामने प्रमाण पत्र खुल कर आजायेगा। Ladli-Laxmi-Yojana
  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र से जुडी जानकारी

  • मध्य प्रदेश के मूल निवासी लोगों की बेटी ही इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र का लाभ उन्ही माता-पिता की बेटियों को मिलेगा जो सरकार को किसी तरह का टैक्स नहीं दे रहे होंगे।
  • राज्य के की परिवार ने यदि बेटी को गोद लिया है तो उस परिवार के लोगों के पास बेटी गोद लेने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जिसके बाद सरकार द्वारा उसे पहली बेटी मानकर योजना का लाभ प्रदान करेगी।
  • बेटी का नाम अगर पहले से ही आँगनबाड़ी में दर्ज है और उसकी केंद्र में मौजूदगी पूरी है तो वह इस Ladli Laxmi Yojana का लाभ ले सकती है।
  • राज्य के किसी परिवार में अगर पहली डिलीवरी होने पर लड़का और लड़की है और दूसरे डिलीवरी पर दो जुड़वाँ बेटियां होती है तो उन दोनों बेटियों को इस का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • योजना का लाभ उन बेटियों को मिलेगा जिनका जन्म 1/4/2008 के बाद हुआ होगा

Also Check: मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची जारी

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है?

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाणपत्र को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसके तहत बेटियों को 1,18,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह पढ़ लिखकर अपने पैरो पर खड़ी हो सके।

इस योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

इस योजना का लाभ राज्य की उन बेटियों को प्रदान किया जायेगा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसके परिवार वाले उसे शिक्षा देने में असमर्थ है।

योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

योजना को शुरू करने का उदेश्य बेटियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। योजना के जरिये राज्य के जिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और वह अपनी बेटियों को पढ़ाने में सक्षम नहीं है उनकी बालिकाओं को पढ़ने के लिए सरकार आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी। अगर इस योजना के बाद किसी बेटी की शादी भी होती है तो तब भी उसे इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।

MP Ladli Laxmi Yojana कब और किसके द्वारा शुरू की गयी थी?

MP Ladli Laxmi Yojana को 7 अप्रैल 2007 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गयी थी।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन करने का क्या माध्यम है?

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसी के साथ अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सम्बंधित कार्यालय जाकर वहां से योजना का फॉर्म प्राप्त करके उसमे पूछी जानकारियों को भर के वही जमा करवा देना है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट adlilaxmi.mp.gov.in है।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुडी जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुडी जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2550910 है। यदि आपको इससे जुडी किसी तरह की जानकारी जाननी है तो आप हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID : [email protected] पर भी ईमेल भेज सकते है।

Photo of author

Leave a Comment