मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023: जैसा की आप सभी जानते ही होंगे देश में विकास तो हो रहा है लेकिन बेरोजगारी दिन प्रतिदिन और अधिक बढ़ती ही जा रही है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार समय-समय पर युवा नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी कर रोजगार देने का प्रयास करते रहते है। ये तो आप जानते ही है कि उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब शिक्षित बेरोजगारों की संख्या कई हद तक है। जिसको देखते हुए यूपी राज्य के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 .इस योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे शिक्षित (पढ़े-लिखे) बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यदि आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये भी ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। चलिए आज हम आपको योजना से जुडी सभी जानकरियों जैसे: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 क्या है, योजना से मिलने वाले लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana की आवेदन स्थिति आदि का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?आदि के बारे में बताने जा रहे है। इससे जुडी अन्य सभी जानकरियों को जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना को गांव के गरीब शिक्षित बेरोजगार के लिए शुरू किया है। योजना के तहत युवा नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा। बता दें, सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 4% ब्याज पर लोन दिया जायेगा इसी के साथ राज्य के आरक्षित वर्ग जैसे: SC/ST/OBC / अल्पसंख्यक विकलांग/ महिलाएं/भूतपूर्व सैनिकों को लोन राशि में ब्याज की छूट दी जाएगी। Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 के जरिये योगी सरकार ने युवाओं के लिए स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल की है इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अन्य नागरिकों को भी रोजगार मिल सकेंगे।
राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना | मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना |
के द्वारा | योगी आदित्यनाथ जी |
साल | 2023 |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
उद्देश्य | शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार हेतु सहायता करना |
लाभ लेने वाले | राज्य के शिक्षित बेरोजगार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upkvib.gov.in |
योजना को शुरू करने का उद्देश्य
योजना को शुरू करने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है क्यूंकि ये तो आप जानते ही है कि यूपी राज के बहुत से ऐसे गांव के इलाके है जहाँ आज भी युवा पढ़े लिखे है लेकिन उनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है जिससे उन्हें अपने घर का भरण पोषण करने में भी दिक्कत होती है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया जिससे अधिक से अधिक रोजगार पैदा हो सके और इसका एक लक्ष्य ये भी है कि ग्रामीण एरिया के शिक्षित युवा नागरिकों को शहरों की नयी तकनीक के लिए प्रोत्साहित करना और साथ ही गांव में ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है। योजना के तहत युवा नागरिक अपना खुद का रोजगार शुरू करके अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे और आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगे।
ऐसे किया जायेगा लाभार्थियों का सिलेक्शन
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana में लाभार्थियों का सिलेक्शन यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (UP Khadi and Village Industries Board)/ शासन द्वारा समय-समय पर गठित चयन समिति या डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अदर स्टेट फंडेड स्कीम/ योजनाओं हेतु मजिस्ट्रेट द्वारा/ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा/ परगना अधिकारी की चेयरमैन शिप में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। हर एक दिशा में यह कन्फर्म करना जरुरी है कि उद्यमी को लोन लेने से पहले डिसायर्ड ट्रेनिंग मिली हो और उसके पास खुद का कंट्रीब्यूशन हो एवं वह मूल रूप से गांव का निवासी हो और ग्रामीण क्षेत्र में ही अपना उद्योग खोलना चाहता हो।
योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना को गांव के शिक्षित बेरोजगार के लिए शुरू किया है।
- योजना के तहत युवा नागरिकों को खुद का व्यापार, रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा।
- योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक अपने मोबाइल के जरिये आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
- SGSY और अदर स्कीम की अन्य योजनाओं के तहत ट्रेनिंग लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
- जो महिला खुद का स्वरोजगार शुरू करना चाहती है वह भी इस योजना का आवेदन कर सकते है।
- सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 4% ब्याज पर लोन दिया जायेगा इसी के साथ राज्य के आरक्षित वर्ग जैसे: SC/ST/OBC / अल्पसंख्यक विकलांग/ महिलाएं/भूतपूर्व सैनिकों को लोन राशि में ब्याज की छूट दी जाएगी।
- Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana लक्ष्य ग्रामीण एरिया के गरीब शिक्षित युवा नागरिकों को शहरों की नयी तकनीक के लिए प्रोत्साहित करना और साथ ही गांव में ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? एप्लीकेशन स्टेटस व लिस्ट चेक करें
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 हेतु पात्रता
- उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी युवा नागरिक ही इस योजना का आवेदन कर सकते है।
- योजना का आवेदन केवल ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवा ही कर सकते है।
- योजना के पात्र वही होंगे जिनकी आयु 18 से 40 साल होगी।
- Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana के लाभार्थियों में 50% SC/ST/OBC के युवा नागरिकों को शामिल किया जायेगा।
- ITI और पॉलिटेक्निक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले बेरोजगार नागरिकों को इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा।
- अगर युवा नागरिको ने कही पर काम नहीं किया है तो उनके पास एक्सपेरिएंस्ड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- योजना का आवेदन गरीब शिक्षित महिला एवं पुरुष दोनों ही कर सकते है।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना का आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की जानकारी का पता होना जरुरी है। हम आपको आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है :
आधार कार्ड | जाति प्रमाणपत्र | शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र |
आयु प्रमाणपत्र | जहाँ व्यवसाय शुरू करने के लिए इकाई स्थान का प्रमाणपत्र (जो ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए) | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो | पहचान पत्र |
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसकी आवेदन प्रकिया जानना बहुत ही जरुरी है। हम आपको योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद अगले पेज पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
- अब पंजीकरण फॉर्म में आप पूछी गयी सभी जानकरियों जैसे: अपना नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, कन्फर्म मोबाइल नंबर को भरके रजिस्टर के दिए ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- जिसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- पंजीकरण प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
- जिसके बाद आपको डैशबोर्ड में दिए गए माय एप्लीकेशन, अपलोड डाक्यूमेंट्स, फाइनल सबमिशन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेना है।
- यह सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
ऐसे करें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के आवेदन की स्थिति की जाँच
- सर्वप्रथम आवेदक सबसे पहले खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको आवेदन की स्थिति देखें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: एप्लीकेशन ID को भर लेना है।
- इसके बाद आपको व्यू एप्लीकेशन स्टेटस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana में शिकायत दर्ज कैसे करें
- सबसे पहले खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upkvib.gov.in पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको संपर्क के दिए गए ऑप्शन पर जाकर दिए गए ऑप्शन में से शिकायत के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको शिकायत दर्ज के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकरियों को भर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।
शिकायत दर्ज की स्थिति कैसे देखें?
- सबसे पहले खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upkvib.gov.in पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको संपर्क के दिए गए ऑप्शन पर जाकर दिए गए ऑप्शन में से शिकायत के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- जिसके बाद अगले पेज पर आपको शिकायत संख्या भरनी होगी और गो बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने शिकायत दर्ज की स्थिति खुल जाएगी।
-
-
-
12वीं आर्ट्स के छात्र इन शानदार कोर्सेस से बना सकते हैं बेहतरीन करियर
-
MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, Sahaj Portal टोल फ्री नंबर
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट https://upkvib.gov.in है।
सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे शिक्षित (पढ़े-लिखे) बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में लोन प्रदान करेगी।
योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे शिक्षित गरीब बेरोजगार युवा नागरिकों को प्रदान किया जायेगा।
जी नहीं, ग्रामोद्योग रोजगार योजना का लाभ अन्य राज्य के नागरिक युवा नहीं ले सकते है। केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी शिक्षित बेरोजगार युवा इस योजना का आवेदन कर सकते है।
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी हमने आपको ऊपर अपने आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बता दी है। आवश्यक दस्तावेज की जानकारी जानने के लिए दिए गए लेख को पढ़े।
योजना के तहत लाभार्थियों को खुद का व्यापार, रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा। इसी के साथ इसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 4% ब्याज पर लोन दिया जायेगा इसी के साथ राज्य के SC/ST/OBC / अल्पसंख्यक विकलांग/ महिलाएं/भूतपूर्व सैनिकों को लोन राशि में ब्याज की छूट दी जाएगी।
यदि आपको योजना से जुडी किसी तरह की परेशानी होती ही या समस्या आती है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 2208321/2208310/2208313/2207004 पर संर्पक कर सकते है।
हमने आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023 के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।