मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana: केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य की सभी सरकारें बेटियों के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती है जिससे बेटियों का विकास हो सके और वह आत्मनिर्भर बनकर अपने पैरो पर खड़े हो सके। ऐसे एक योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है  मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 . इस योजना का लाभ राज्य की बेटियों को दिया जायेगा। योजना के तहत बेटियों को अपनी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर के आगे कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है और इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana apply

चलिए आज हम आपको योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे: मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का आवेदन कैसे करें, योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana का ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की बालिकाओं को ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आगे की पढाई के लिए सरकार 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। जानकारी के लिए बता दें, इस योजना को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत सरकार ने शुरू किया है।

योजना मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
साल 2023
राज्य बिहार
लाभ लेने वाले राज्य की स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुकी बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन और प्रेरित करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आवेदन मोड ऑनलाइन मोड
प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये
आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudbt.bih.nic.in/

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana को शुरू करने का उद्देश्य

योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य की बेटियों को पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बनाना है। जैसा आप जानते ही है कि आज के समय में भी लोग लड़कियों को कितना महत्व नहीं देते है उनके साथ भेदभाव करते है और उन्हें भोज समझते है और कई जगह ऐसा भी है जहाँ लोग अपनी लड़कियों को शिक्षित तो करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वह उनके पढ़ा लिखा नहीं पाते। इसी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है जिसके जरिये बेटियों को अपनी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आगे की पढाई के लिए सहायता मिल सकेगी और वह पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी

Also Check: SDO Level Caste Certificate Bihar – जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये

योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

हम आपको योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं बताने जा रहे है। लाभ एवं विषेशताएं जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 का लाभ राज्य की उन सभी लड़कियों को प्रदान किया जायेगा जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली होगी।
  • योजना के तहत बालिकाओं को 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते है।
  • योजना के माध्यम से बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने पैरो पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
  • बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत लड़कियों के जीवन में सुधार आ पायेगा।

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana हेतु पात्रता

अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको योजना की पात्रता का पता होना आवश्यक है। पात्रता जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के मूलनिवासी बालिकाओं को मिलेगा।
  • जिन बालिकाओं ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली होगी वही इसके पात्र समझे जायेंगे।
  • आवेदक बालिका तभी इस योजना के पात्र समझे जायेंगे जब उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन पूरी की होगी।
  • योजना के अंतर्गत बालिकाओं को केवल एक बार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Also Check: बिहार बकरी पालन योजना

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप को आवश्यक दस्तावेज की जानकारी जननी आवश्यक है। आवश्यक दस्तावेज जानने के लिए आप हमारे द्वारा दी गयी तालिका को पूरा पढ़े।

आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट व पासबुक ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट मूल निवास प्रमाण पत्र
सिग्नेचर जाती प्रमाण पत्र पहचान पत्र: वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड आदि

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का आवेदन आप केवल एक बार कर सकते है। एक बार आवेदन करने के बाद आपका फॉर्म दोबारा जमा नहीं होगा।
  • अगर बालिका का नाम युनिवर्सिटी लिस्ट में शामिल नहीं है तो ऐसे में बालिका अपने युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से कांटेक्ट करके युनिवर्सिटी में अपना नाम जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट कर सकती है।
  • जो भी लड़की इस योजना का आवेदन करेगी उसका आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट Black & White पीडीऍफ़ फाइल में होना चाहिए।
  • आवेदक के पास 50KB से कम की पासपोर्ट साइज फोटो और 20 KB से कम का सिग्नेचर होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के फॉर्मेट को प्रिंट करने के लिए फाइल का साइज 500 KB से कम होना चाहिए।
  • एक बार आवेदन फॉर्म भरके सबमिट होने के बाद उसमे आप किसी तरह का संशोधन (चेंज) नहीं कर सकते है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 का आवेदन कैसे करें?

राज्य की जो भी बालिका इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। आवेदन प्रकिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले ई-कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट www.edudbt.bih.nic.in पर विजिट करें।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगी।
  • होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी को भर लेना है और साथ ही इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • जानकारी भरने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Also Check: बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई-कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट www.edudbt.bih.nic.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगी।
  • होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का एप्लीकेशन स्टेटस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरके सर्च बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर योजना का स्टेटस खुल जायेगा।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है?

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 को शुरू किया गया है। योजना के तहत बेटियों को अपनी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर के आगे कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.edudbt.bih.nic.in है।

क्या इस योजना का आवेदन देश की सभी बालिकाएं कर सकती है?

जी नहीं बालिका प्रोत्साहन योजना का आवेदन देश की सभी बालिकाएं नहीं कर सकती है, केवल बिहार राज्य की बालिकाएं इस योजना के पात्र समझी जाएँगी।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत कितने रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी?

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी

योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

योजना की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर अपने आर्टिकल में प्रदान कर दी है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिक्ल को पढ़े।

योजना का आवेदन बिहार राज्य के कौन से नागरिक कर सकते है।

योजना का आवेदन बिहार राज्य की वह बालिकाएं जिन्होंने ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर ली होगी कर सकती है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यममुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023 से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको योजना से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

2 thoughts on “मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस”

Leave a Comment