My Scheme Portal | New Sarkari Yojana Portal

जैसा की आप सभी जानते ही है कि सरकार देश के नागरिकों के लिए कई सारी योजनाओं को जारी करती रहती है। ताकि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए एक नए पोर्टल को शुरू किया है जिसका नाम है My Scheme Portal .इस पोर्टल के जरिये नागरिक सभी सरकारी योजनाओं का आवेदन कर सकता है। जी हां पोर्टल पर सरकार द्वारा कई स्कीम शामिल है। इसकी खासबात यही है कि आप आसानी से अपने घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये माय स्कीम पोर्टल पर जाकर इसपर उपलब्ध स्कीमस का आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

My Scheme Portal New Sarkari Yojana Portal
My Scheme Portal New Sarkari Yojana Portal

चलिए आज हम आपको योजना से जुडी सभी जानकरियों जैसे: My Scheme Portal क्या है, पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य, पोर्टल हेतु आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज, पात्रता, पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएं की जानकारी, पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे है। इससे जुडी अन्य जानकारियों को जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

My Scheme Portal 2022 क्या है

My Scheme Portal 2022 भारत सरकार द्वारा बनाया गया पोर्टल है। यह पोर्टल नागरिकों को एक साथ सभी योजनाओं की सुविधा देने के लिए बनाया गया है। इस स्कीम में कुल 13 केटेगरी की 203 योजनाओं को शामिल किया गया है। नागरिक दी गयी योजनाओं में से अपने अनुसार किसी में भी आसानी से आवेदन कर सकते है। यह पोर्टल सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए एक मार्किट प्लेस है। माय स्कीम पोर्टल का इस्तेमाल करके आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का आसानी से पता लगा सकते है। इसमें आप अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है।

इसमें नागरिक अपनी पात्रता के अनुसार योजना की जानकरी खोजने के लिए एक इनोवेटिव, टेक्नोलॉजी बेस्ड सोल्युशन प्रदान करता है। बता दें, मेरी योजना पोर्टल का संचालन, प्लेटफार्म का विकास नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीज़न द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, पब्लिक ग्रीवांस और साथ ही केंद्रीय और राज्य मिनिस्ट्रीस/डिपार्टमेंट्स के सपोर्ट और पार्टनरशिप के साथ किया गया है

My Scheme Portal को शुरू करने का उद्देश्य

माय स्कीम पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ एक ही जगह सुविधा प्रदान करना है। ये तो आप जानते है कि पहले नागरिकों को अलग-अलग योजना का लाभ लेने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करना था या तो इधर-उधर कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत पात्र नागरिक आसानी से पोर्टल पर उपलब्ध योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

जाने पोर्टल से मिलने वाले लाभ

  • माय स्कीम पोर्टल का लाभ देश के सभी नागरिक आसानी से ले सकते है।
  • देश के नागरिक इस पोर्टल के जरिये सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह से ले सकेंगे।
  • पोर्टल के जरिये आवेदक अपनी पात्रता को पोर्टल पर चेक करके उस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये घर बैठे इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस स्कीम में कुल 13 केटेगरी की 203 योजनाओं को शामिल किया गया है।

My Scheme Portal की पात्रता

  • भारत का मूलनिवासी इस पोर्टल पर उपलब्ध योजना का लाभ ले सकता है।
  • आवेदक नागरिक के पास स्कीम से जुड़े सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • 18 साल से अधिक आयु वाले इस पोर्टल का लाभ ले सकते है।

पोर्टल से जुड़े आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी होनी जरुरी है। जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दी गयी तालिका को पढ़े।

जातिप्रमाण पत्र आय प्रमाणपत्र आधार कार्ड
एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स बैंक अकाउंट जमीन के कागजाद
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल ID

My Scheme Portal पर उपलब्ध योजनाएं

  1. कृषि, ग्रामीण एवं पर्यावरण
    • पीएम किसान सम्मान निधि योजना
    • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
    • पीएम स्वामित्व योजना
    • पीएम विकास पैकेज के तहत POK पर छंब से विस्थारित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता
    • पीएम किसान मानधन योजना
    • अग्रि हॉस्पिटल एवं अग्रि बिज़नेस सेंटर स्कीम
  2. बैंकिंग वित्तीय सेवाएं एवं बीमा
    • पीएम मुद्रा योजना
    • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना
    • पीएम सुरक्षा बीमा योजना
    • अनुसूचित जाति के लिए लोन आधारित स्कीम जैसे: शिक्षा ऋण योजना
    • पीएम श्रम योगी मानधन योजना
    • मेधावी खिलाडियों को पेंशन हेतु खेल निधि योजना
    • महिलाओं के लिए स्वर्णिम स्कीम
    • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना
    • क्रेडिट बेस्ड स्कीम फॉर SC – महिला समृद्धि योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजना – स्वछता मार्ट योजना
    • NBCFDC जनरल लोन स्कीम
    • कयर कामगरों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
    • पीएम किसान मानधन योजना
    • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
    • अनुसूचित जातियों के लिए लोन वृद्धि गारंटी योजना
    • स्टैंड अप इंडिया
    • लोन बेस्ड स्कीम फॉर सफाई कर्मचारी – स्कीम फॉर पे एंड यूज़ कम्युनिटी टॉयलेट्स
    • स्किल लोन स्कीम
    • खादी कारीगर जनाश्री बीमा योजना
    • पीएम वय वंदना योजना
    • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजना – स्वछता उद्यमी योजना
    • अनुसूचित जाति के लिए लोन आधारित स्कीम जैसे: आजाविका सूक्ष्म वित्त योजना
    • प्रवासी भारतीय बीमा योजना
    • अटल पेंशन योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजना – सामान्य सावधि लोन योजना
    • कौशल लोन योजना
    • पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना
  3. कौशल एंड रोजगार
    • पीएम विकास पैकेज के तहत POK पर छंब से विस्थारित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता
    • महिलाओं के लिए स्वर्णिम स्कीम
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजना – सामान्य सावधि लोन योजना
    • अनुसूचित जाति के लिए लोन आधारित स्कीम जैसे: सूक्ष्म लोन वित्त योजना
    • खादी कारीगर जनाश्री बीमा योजना
    • अनुसूचित जाति के लिए लोन आधारित योजना – सावधि लोन
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजना – सेनेटरी मार्ट योजना
    • पीएम कौशल विकास योजना-विशेष परियोजना
    • अनुसूचित जातियों के लिए लोन आधारित योजना – महिला समृद्धि योजना
    • पीएम कौशल विकास योजना-शार्ट टर्म ट्रेनिंग
    • स्टैंड अप इंडिया
    • अनुसूचित जाति के लिए लोन आधारित स्कीम जैसे: आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना
    • SC केटेगरी के लोन वृद्धि गारंटी योजना
    • एग्री हॉस्पिटल एंड एग्री बिज़नेस सेंटर स्कीम
  4. टीचिंग एंड लर्निंग
    • अल्पसंख्यक लोगों के लिए पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप
    • ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक रिहैब
    • स्माइल- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए व्यापक पुनर्वास
    • गर्ल्स के लिए प्रगति स्कालरशिप स्कीम
    • SC केटेगरी के नागरिकों के लिए लोन बेस्ड स्कीम
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम
    • अल्पसंख्यकों के लिए प्री मेट्रिक स्कीम
    • दिव्यांग छात्रों के लिए मीट्रिक के बाद स्कालरशिप
    • RMEWF , पूर्व सैनिकों के बच्चों व विधवा महिला के लिए आर्थिक सहायता
    • विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय विदेशी स्कालरशिप
    • विकलांग छात्रों के लिए प्री मेट्रिक स्कालरशिप
    • RMEWF एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं को आर्थिक सहायता हेतु वोकेशनल ट्रेनिंग
    • खादी कारीगर जनाश्री बीमा योजना
    • दिव्यांग छात्रों हेतु टॉप क्लास एजुकेशन
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजना – शिक्षा लोन योजना
    • अनुसूचित जाति के लिए नेशनल ट्रवेलेर स्कालरशिप स्कीम
    • अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स के लिए हाई लेवल एजुकेशन
    • ST स्टूडेंट्स के लिए प्री मेट्रिक स्कालरशिप
    • गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए प्रगति छात्रवृति योजना
    • क्लास 9 एवं 10 में पढ़ रहे SC स्टूडेंट्स के लाइट प्री मेट्रिक स्कालरशिप
    • अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स के लिए मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कालरशिप
  5. स्वास्थ्य एवं कल्याण
    • पीएम सुरक्षा बीमा योजना
    • स्वस्थ भारत मिशन-ग्रामीण लेवल
    • पीएम जन आरोग्य योजना
    • स्वस्थ भारत मिशन-शहरी 2.0
    • अटल मिशन – कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन (Rejuvenation and Urban Transformation)
    • शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्षा सहायता योजना
    • A.A.F.F.D. , ex-servicemen और नॉन पेंशनर्स (सभी रैंक वले विधवा को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए) आर्थिक सहायता
    • भारतीय समुदाय कल्याण कोष
    • पीएम मातृत्व वंदना योजना
    • जननी शीशी सुरक्षा प्रोग्रम
    • RMEWF-एक्स सर्विसमान (सभी रैंक) हेतु सहायक उपकरण की खरीद हेतु वित्तीय सहायता
    • राष्ट्रीय आरोग्य निधि- हेल्थ मिनिस्टर कैंसर रोगी निधि
    • स्वास्थ्य मंत्री विवेकाधीन अनुदान
    • पीएम गरीब कल्याण पैकेज – कविफ़ 19 से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए बीमा योजना
    • किशोरियों हेतु योजना
    • स्वच्छ भारत योजना – ग्रामीण चरण
    • प्रधानमंत्री पोषण – समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजन
    • निक्षय पोषण योजना (टी.बी. के मरीजों के लिए)
  6. आवास एवं आश्रय
    • .भारतीय समुदाय कल्याण कोष
    • पीएम विकास पैकेज के तहत POK और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता
    • ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह आश्रय गृह (Garima Home Shelter Home
    • स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं के लिए एक योजना
    • पीएम आवास योजना – शहरी
    • पीएम आवास योजना – ग्रामीण
    • वन स्टॉप सेंटर (सखी)
    • स्कीम फॉर वर्किंग वीमेन हॉस्टल
  7. पब्लिक सेफ्टी, लॉ एंड जस्टिस
    • प्रवासी भारतीय पतियों द्वारा परित्यक्त (त्याग की गयी) भारतीय महिलाओं को कानूनी और वित्तीय सहायता
    • स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं हेतु योजना)
  8. विज्ञान, आई.टी एवं संचार
    • महिला वैज्ञानिक योजना (Women Scientist Scheme) -ए
    • महिला वैज्ञानिक योजना (Women Scientist Scheme) -बी
    • महिला वैज्ञानिक योजना (Women Scientist Scheme) -सी
  9. बिज़नेस एवं एंटरप्रेन्योरशिप
    • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट
    • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
    • स्किल लोन स्कीम
    • स्माइल- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु समग्र पुनर्वास – कौशल विकास एवं प्रशिक्षण
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम (महिला वैज्ञानिक योजना) -ए
    • पीएम विकास पैकेज के तहत POK और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम-सी
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम -बी
    • राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme)
    • पीएम कौशल विकास योजना – विशेष परियोजनाएं
    • दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए नेशनल फण्ड के तहत वित्तीय सहायता
    • सीखो एवं कमाओ योजना (learn and earn)
    • एग्री हॉस्पिटल एंड एग्री बिज़नेस सेंटर स्कीम
    • नेशनल यूथ चैनल
    • पीएम कौशल विकास योजना – पूर्व शिक्षा की मान्यता
    • अग्निपथ योजना
    • पीएम कौशल विकास योजना – शार्ट टर्म ट्रेनिंग
  10. सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण
    • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट
    • पीएम किसान निधि सम्मान योजना
    • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
    • पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
    • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना
    • स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं के लिए एक योजना)
    • SC के लिए लोन आधारित योजनाएं – एजुकेशन लोन स्कीम
    • गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए प्रगति छात्रवृति योजना (तकनीकी डिप्लोमा)
    • स्माइल- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु समग्र पुनर्वास –स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग
    • SC के लिए ऋण आधारित योजनाएँ – माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस
    • अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति
    • दिव्यांग छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति
    • पीएम मातृत्व वंदना योजना
    • RMEWF – अभावग्रस्त भूतपूर्व सैनिकों के लिए वित्तीय सहायता
    • पीएम श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम)
    • विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति (National Foreign Scholarship)
    • मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना
    • RMEWF – भूतपूर्व सैनिकों के 100% दिव्यांग बच्चे को वित्तीय सहायता
    • सफाई कर्मचारी के लिए लोन आधारित योजनाएं – नार्मल टर्म लोन (जीटीएल)
    • प्रवासी भारतीय पतियों द्वारा परित्यक्त भारतीय महिलाओं को कानूनी और वित्तीय सहायता
    • महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम -ए
    • सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना (ई.एल.एस.)
    • मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना
    • पत्रकार कल्याण योजना (Journalist Welfare Scheme)
    • ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह आश्रय गृह
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
    • पीएम विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता
    • SC जाति के लिए ऋण आधारित स्‍कीम
    • NBCFDC जनरल क्रेडिट स्कीम
    • शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम -सी
    • भारतीय समुदाय कल्याण कोष (Community Welfare Fund of India)
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्‍यांगता पेंशन योजना
    • विकलांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति
    • वीमेन साइंटिस्ट स्कीम -बी
    • दिव्यांग छात्रों के लिए टॉप क्लास एजुकेशन
    • राष्ट्रीय युवा वाहिनी (National Youth Channel)
    • दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय कोष के तहत वित्तीय सहायता
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
    • राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
    • सीखो एवं कमाओ
    • सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – पे ऐंड यूज सामुदायिक शौचालय योजना
    • राष्ट्रीय आरोग्य निधि – स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि
    • .खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष
    • कयर कामगारों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
    • खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना
    • SC जाति के लिए लोन आधारित योजनाएं – सावधि ऋण (टीएल)
    • SC जाति के लिए लोन आधारित योजनाएं – आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना
    • एक देश एक राशन कार्ड (one nation one ration card)
    • वन स्टॉप सेंटर (सखी)
    • कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की केंद्र प्रायोजित योजना
    • ST जाति के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति
    • पीएम पोषण – समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजना
    • अनुसूचित जातियों के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना
    • अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए हाई लेवल शिक्षा
    • अनुसूचित जनजातियों हेतु राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना
    • छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री)
    • अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme)
    • स्टैंड-अप इंडिया
    • अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति
    • किशोरियों के लिए योजना
  11. खेल एवं संस्कृति
    • मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना
    • शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना
    • खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष
  12. ट्रांसपोर्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
    • कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन
  13. उपयोगिता एवं स्वछता
    • जल जीवन मिशन
    • स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण चरण I
    • कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन
    • पीएम आवास योजना – शहर
    • स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0
    • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए लोन आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना
    • पीएम उज्ज्वला योजना
    • सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – पे ऐंड यूज सामुदायिक शौचालय योजना
    • सफाई कर्मचारी के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सामान्य सावधि ऋण (जीटीएल)
    • सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना
    • स्वच्छ भारत योजना – ग्रामीण चरण
    • पीएम सहज बिजली हर घर स्कीम

My Scheme Portal पर उपलब्ध योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप पोर्टल पर उपलब्ध अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन प्रक्रिया जानना जरुरी है। हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकरी देने जा रहे है। प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले My Scheme Portal की आधिकारिक वेबसाइट www.myscheme.gov.in पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे जाकर कई योजनाओं की लिस्ट दिखाई देगी।
  • अब यदि आप यदि एजुकेशन एंड लर्निंग में उपलब्ध योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप उस ऑप्शन को क्लिक कर लें। MY scheme portal
  • इसके बाद आप यहाँ नए पेज पर दी गयी योजनाओं में से अपने अनुसार योजना को सेलेक्ट कर लें।
  • अब अगले पेज पर आपको आवेदन प्रक्रिया के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसमें आपको यह पता चलेगा की आपको किस तरह आवेदन करना है।
  • जिसके बाद आप अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। (बता देते है कि आप पोर्टल पर अपनी योग्यता और योजना में उपलब्ध दस्तावेजों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है)

हमने आपको MY scheme portal के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और यदि पोर्टल से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Photo of author

Leave a Comment