राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023 | NRLM Bank Linkage, nrlm.gov.in login

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023: ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि देश में भले विकास क्यों ना हो रहा हो लेकिन आज के समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की उपलब्धता बहुत ही कम है। आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का विकास नहीं हो पा रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्थिति में सुधार करने के लिए एक मिशन शुरू किया है जिसका नाम है राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023। इस मिशन के अंतर्गत गांव में रह रहे गरीब लोगो को रोजगार प्रदान करना है और उन्हें अपने पैरो पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बनाना है। यदि आप भी इस मिशन में शामिल होना चाहते है तो आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से NRLM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

National Rural Livelihood Mission
National Rural Livelihood Mission

चलिए आज हम आपको राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023 क्या है, nrlm shg login करने की प्रकिया, NRLM Bank Linkage, SHG (Self help group) क्या है, नेशनल रूरल लिवलीहुड मिशन को शुरू करने उदेश्य आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की साल 2011 में शुरुवात ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा की गयी थी। इस मिशन के तहत गांव के सभी गरीब परिवार को देश में चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के मध्य आजीविका हेतु अपने पैरो पर खड़े करके आत्मनिर्भर बनाना है और रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि उनकी जिंदगी और भी बेहतर बन सके। बता दें इस योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा साल 1999 में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना मनाम से चलाया गया था लेकिन अब इस योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कर दिया गया। 3 जून 2011 को इस योजना को ऑफिसियल तरीके से शुरू किया गया।

योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
साल 2023
योजना का दूसरा नामDAY-NRLM
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभ लेने वाले देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
योजना शुरू 1 अप्रैल 2013
हेल्पलाइन 011– 23461708
वेबसाइट aajeevika.gov.in
 nrlm.gov.in
DAY-NRLM बैंक लिंकेजdaynrlmbl.aajeevika.gov.in

नेशनल रूरल लिवलीहुड मिशन (National Rural Livelihood Mission)

सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन के तट ग्रामीण क्षेत्रों के कम्युनिटी इंस्टीट्यूट की मदद से गरीब लोगों को आजीविका के कई स्त्रोत उपलब्ध करवाना है और गांव में गरीब लोगो को रोजगार प्रदान करके गरीबी मिटाना है। योजना के तहत गांव में रह रहे 10 लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह मिशन देश के 29 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 586 डिस्ट्रिक्ट, 4459 ब्लॉक्स में लागू किया गया है।

जानकारी के लिए बता देते है साल 2017-18 में 1.28 लाख ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ट्रेनिंग प्रदान की गयी जिसमे 69320 युवा को अच्छी जगह नौकरी भी मिली।

Also Check- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को शुरू करने का उदेश्य

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को शुरू करने का उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों के वह नागरिक जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है उन नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है और उन्हें रोजगार प्रदान करना है। जैसा की आप सभी जानते ही है कि देश में आज भी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों के पास किसी तरह की आय का कोई साधन नहीं होता है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आता लेकिन सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को शुरू करके अब नागरिक को रोजगार प्राप्त हो सकेगा साथ ही वह आत्मनिर्भर बनके अपने पैरो पर खड़े हो सकेंगे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • मिशन को शुरू के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की स्थिति में सुधार आ पायेगा।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिये नागरिकों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा और उन्हें एक कुशल प्लेटफार्म मिल पायेगा।
  • ग्रामीण इलाके के वह नागरिक जिनके पास आय का किसी तरह का स्त्रोत नहीं है उन्हें इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • इसके तहत स्ट्रीट वेंडर को वित्तीय सहायता व जिन नागरिकों के पास घर नहीं है उन्हें घर उपलब्ध करवाना है।
  • देश के 10 से 12 करोड़ ग्रामीण क्षेत्र के परिवार को साल 2024-25 तक स्वयं सहायता साम्हूं के साथ ऑर्गनाइज़ किया जायेगा।
  • यह योजना स्वयं सहायता समूह व उनके परिवार को एक बेहतर जीवन प्रदान कर सकेगी।
  • NRLM का लक्ष्य गरीब परिवार को रोजगार प्रदान कर उनकी सालाना आय को 1 लाख रुपये करना है।
  • Rastriya Gramin Ajeevika Mission के अंतर्गत सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को ट्रेनिंग देगी और उनके कौशल का विकास करेगी।

जाने क्या है NRLM SHG

गांव क्षेत्र में बनायीं गयी एक सामान्य आय वर्ग के ग्रुप द्वारा NRLM यानी नेशनल रूरल लिवलीहुड मिशन को संचालित किया जाता है। यह एक तरह से केंद्र सरकारी योजना है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के लोग ले सकते है। इस मिशन में गांव की महिलों को उनके ही लोकल लेवल पर एक सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) के रूप में जोड़ा जाता है। जिसमे SHG ग्रुप में जुडी महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार दिया जाता है ताकि उन्हें आजीविका चलाने में किसी तरह की दिक्कते ना आये।

बता दें, जब कई SHG ग्रुप बन जाते है तो उसके बाद उनके समहू के सदस्य की मीटिंग की जाती है जिसमे कुछ पदाधिकारी को चुना जाता है। और इन पदाधिकारी की रिस्पांसिबिलिटी ग्रुप को एक सही ढंग से संचालित करने की होती है। इसमे पदाधिकारी की जिम्मेदारी जैसे: किस सदस्य को कितना लोन दिया है, बैंक लोन से जुड़े क्या काम है, बैंक में कितने पैसे जमा करने है आदि होती है। ग्रुप बनने के पश्चात और पदाधिकारी चुनने के बाद एक अकाउंट को खोला जाता है जिसमे ग्रुप के सदस्य की सेविंग को जमा किया जाता है। अकाउंट में जितने जमा पैसे होंगे उनकी के आधार बार NRLM बैंक लिंकेज की एक लिमिट निर्धारित की जाती है जिसमे यदि कोई समूह लोन लेना चाहे तो उसे कम इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है।

Also Read- प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन पत्र, ऐसे करें आवेदन

SHG ग्रुप में जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
राशन कार्ड बैंक पासबुक पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाणपत्र

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले नेशनल रूरल लिवलीहुड मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट nrlm.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको नीचे जाकर रजिस्टर पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: यूजरनाम , इमेल एड्रेस , पासवर्ड , कांटेक्ट नंबर, सिक्योर कोड अदि को भर लेना है।
  • जानकारी भर लेने के बाद आपको क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही लॉगिन हो जाने पर जॉब हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

NRLM SHG (सेल्फ हेल्प ग्रुप) को लोन लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन

जो भी देश के स्वयं सहायता समूह है और वह स्वरोजगार हेतु लोन लेना चाहते है तो हम आपको इसकी प्रकिया के बारे में बताने जा रहे है। प्रकिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले नेशनल रूरल लिवलीहुड मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट nrlm.gov.in पर विजिट करना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको क्विक लिंक सेक्शन में जाना है।
  • यहाँ आपको SHG बैंक लोन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको लोन प्रपोजल फॉर्म भरने के लिए ३ स्टेप्स को पूरा करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन बटन पर यूज़र ID और पासवर्ड को भर कर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने बैंक लोन लेने हेतु फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर लेना है। साथ ही इसमें मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर लेना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।

NRLM के तहत SRLM List (राज्य वार सूची)

राज्य राज्य में SLRM के नाम
केरला कुदुम्बश्री
झारखण्ड झारखण्ड स्टेट लिवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन
वेस्ट बंगाल पश्चिम बंगा सोसाइटी फॉर स्किल डेवलपमेंट
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ स्टेट रूरल लिवलीहुड मिशन
आंद्रप्रदेश EGMM
पंजाब पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन
राजस्थान RSLDC
तमिल नाडू तमिलनाडु कारपोरेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ वीमेन लिमिटेड
तेलंगाना EGMM
महाराष्ट्र महाराष्ट्र स्टेट रूरल लिवलीहुड मिशन
जम्मू कश्मीर हिमायत मिशन मैनेजमेंट यूनिट, जम्मू एंड कश्मीर स्टेट रूरल लिवलीहुड मिशन
ओड़िसा ओडिशा रूरल डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग सोसाइटी
हरियाणा HSRLM
उत्तराखंड USRLM
गुजरात गुजरात लिवलीहुड प्रमोशन कंपनी
असम ARLM
एमपी एमपी स्टेट रूरल लिवलीहुड मिशन
त्रिपुरा त्रिपुरा रूरल लिवलीहुड मिशन सोसाइटी
बिहार बिहार रूरल लिवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी
NRLM की फुल फॉर्म क्या है?

NRLM की फुल फॉर्म National Rural Livelihood Mission (नैशनल रूरल लिवलीहुड मिशन) है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in है।

NRLM का लक्ष्य क्या है?

नेशनल रूरल लिवलीहुड का लक्ष्य देश के गरमें जनता को 8 से 10 साल के पीरियड में आजीविका हेतु जरुरी साधनो को प्रदान करना है। सरकार द्वारा NRLM की मदद से गरमें क्षेत्र की जनता को आत्मनिर्भर व विकास हेतु सहयोगी बनाने हेतु लोकल लेवल पर एक प्लेटफार्म दिया जायेगा उन्हें गांव में ही रोजगार के अवसर दिए जायेंगे जिससे वह ग्रामीण इलाकों को छोड़ कर ना जाए।

स्वयं सहायता समूह क्या होता है?

स्वयं सहायता समहू (सेल्फ हेल्प ग्रुप) एक ऐसा समूह है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र की वह महिलाएं (जिनकी आर्थिक स्थिति सामान है) जो पढ़ी लिखी होती है अपना खुद का ग्रुप तैयार करती है। इस समहू में 10 से 20 महिलाएं शामिल होती है। बता दें, SHG ग्रुप की मदद से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन काम करता है। इसमें गरीब महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज में लोन दिया जाता है।

NRLM bank linkage क्या होता है?

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कई स्वयं सहायता समूह को आजीविका चलाने हेतु खुद का व्यापार शुरू केने के लिए बैंक से लिंक किया जाता है और इसे ही बैंक लिंकेज कहा जाता है। बैंक द्वारा इन ग्रुप को कम ब्याज पर लोन भी प्रदान किया जाता है जिसे वह SHG ग्रुप खुद का स्वरोजगार शुरू कर पाते है और अन्य गरीब महिलाओं को रोजगार प्रदान करते है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सबसे जरूरी काम क्या है?

1. गरीब परिवार के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान करना।
2. देश के गरीब परिवार के नागरिकों के लिए आजीविका के साधन जैसे: मजदूरी, लघु एवं सीमान्त कृषि, पशुपालन, वन उत्पाद, मत्स्य पालन, पारम्परिक गैर कृषि व्यवसाय आदि प्रदान करना।
3. सेल्फ एम्प्लॉयड और एंटरप्रेन्योर के लिए माइक्रो इंडस्ट्री को बढ़ावा देना।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023 से जुडी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023 से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment