Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय

Nitu Ghanghas Biography in Hindi: आज के इस लेख में हम भारत के राज्य हरियाणा की एक और बॉक्सर के जीवन से जुडी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। हरियाणा से एक नहीं बल्कि कई सारे खिलाडी आए चुके हैं। चाहे लड़की हो या फिर लड़का। उन्ही में से एक नीतू घणघस (Nitu Ghanghas) भी हैं। आज हम नीतू के परिवार, जन्म, उम्र, करियर, हाइट, शिक्षा, राज्य, धर्म, जाति, कोच, कॉमनवेल्थ गेम्स करियर, पदक, बॉयफ्रेंड की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय

Who is Nitu Ghanghas

घनघास नीतू हरियाणा राज्य के भिवानी नामक गाँव की एक भारतीय बॉक्सर हैं। नीतू 48 किलोग्राम महिला वर्ग में बॉक्सिंग करती हैं। इस साल हुए बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में इन्होने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इन गेम्स में पहुंचने के लिए इन्होने ट्रायल बाउट में भारत की बड़ी बॉक्सर मैरी कॉम को हरा कर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए प्रतिबंध को पूरा किया था। जिसके बाद इन्होने फाइनल मैच में इंग्लैंड की मुक्केबाज को हराया। और तीनो राउंड में रुतबा जमा कर रखा फिर देश के नाम गोल्ड मेडल किया।

नीतू घनघास जीवनी (Nitu Ghanghas Biography in Hindi)

पूरा नामनीतू घणघस
जन्मतिथि19 अक्तूबर 2000
आयु22 साल 2022 के अनुसार
पेशा/व्यवसाय भारतीय मुक्केबाज (Indian Boxer)
बालों का रंग काला
लम्बाई 5 फ़ीट 4 इंच
आँखों का रंग काला
वजन 48 किलो ग्राम
जाति जाट
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि तुला
गृहनगर भिवानी, हरियाणा
नागरिकता भारतीय
जन्म स्थानगाँव धनाना, भिवानी, हरियाणा
स्कूल ज्ञात नहीं
कॉलेज/यूनिवर्सिटी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी हरियाणा
शैक्षिक योग्यता शारीरिक शिक्षा में मास्टर की पढाई कर रही हैं।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित

जन्म, शिक्षा, परिवार एवं प्रारम्भिक शिक्षा

नीतू घनघस का जन्म 19 अक्टूबर 2000 को हरियाणा के जिला भिवानी के छोटे से गाँव धनाना में हुआ था। हरियाणा में ज्यादातर जाट लोग रहते हैं। और नीतू का जन्म भी एक जाट परिवार में ही हुआ। इनके पिताजी का नाम जय भगवान है और माताजी का नाम मुकेश देवी है। इनके अलावा नीतू के परिवार में इनका छोटा भाई अक्षित और इनके दादी-दादा जी रहते हैं। नीतू के दादा जी का नाम मांगेराम है और दादी का नाम प्रेम देवी है। नीतू के पिताजी हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ विधानसभा में बिल मैसेंजर का काम करते हैं। और इनकी माँ गृहणी हैं। नीतू का बचपन/प्रारम्भिक जीवन गाँव में ही बीता है।

Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय
दादा जी का नाम मांगेराम घणघस
दादी का नाम प्रेम देवी
पिता जी का नाम जय भगवान घणघस
माता का नाम मुकेश देवी
भाई-बहन भाई- अक्षित कुमार घणघस Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय

Nitu Ghanghas Education नीतू घणघस की शिक्षा

घणघस ने अपनी शुरूआती शिक्षा अपने गॉंव के ही स्कूल से प्राप्त की है और आगे की शिक्षा भी इन्होने भिवानी में स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, हरियाणा से ही प्राप्त की है। और अभी भी ये इसी यूनिवर्सिटी से एमपीएड (शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री) की पढाई प्राप्त कर रही हैं।

Boyfriend/Affairs

नीतू घणघस के प्रेम संबंध जैसी कोई भी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं

नीतू घणघस का बॉक्सिंग सफर

टीमभारत
स्टेन्ससॉउथपा
वजन वर्ग48 किग्रा
कोच1 जगदीश सिंहNitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय

2 भास्कर भट्ट Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय

घणघस को बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक था और जब इन्होने अपने ही जिले के विजेंदर सिंह को ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतते हुए देखा तो तब उन्होंने भी बॉक्सिंग में ही अपना करियर बनाने का विचार किया। और यहीं से नीतू ने अपना बॉक्सिंग करियर का सफर शुरू किया। नीतू के परिवार वालों ने भी हमेशा उनका साथ दिया। नीतू के पिता जी ने नीतू का सपना पूरा करने के लिए उनके पिताजी ने इनका दाखिला भिवानी में ही एक बॉक्सिंग क्लब में करवाया। और इसी क्लब से हरियाणा के कई बड़े-बड़े मुक्केबाज भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। जिनमे से विजेंदर सिंह भी एक हैं।

हालाँकि बॉक्सिंग क्लब नीतू के घर से ज्यादा दूर नहीं था। और 2.5 किलोमीटर की दूरी तो उनके लिए कोई खास नहीं थी। सो वो क्लब तक पैदल जाया करती। नीतू के पिता जी हमेशा ही उनको प्रोत्साहित किया करते। और उनके प्रशिक्षण को लेकर हमेशा आगे रहते।

नीतू घणघस के कोच

नीतू ने पहले पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भारत के पूर्व खिलाडी और वर्तमान समय में बॉक्सिंग के कोच जगदीश सिंह से बॉक्सिंग के दांव-पेंच सीखे। आपको बता दें कि नीतू के प्रेरणा स्रोत विजेंदर सिंह ने भी यहीं से प्रशिक्षण लिया था। जगदीश सिंह के बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के कुछ सालों बाद इनका स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था जिसको सही होने में काफी समय लगा। नीतू SAI नेशनल बॉक्सिंग अकादमी रोहतक में सम्मिलित हुई। और यहाँ इन्होने भास्कर भट्ट से प्रशिक्षण लिया।

Nitu Ghanghas Boxing Achievements

  • साल 2017 में नीतू ने अपने बॉक्सिंग करियर का पहला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप मैच खेला। और इसमें इन्होने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस मैच का आयोजन आसाम के गुवाहाटी में हुआ था।
  • इसके बाद इन्होने भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2018 में जीत प्राप्त कर दोबारा स्वर्ण पदक हासिल किया। और इसमें इन्होने थाईलैंड की महिला मुक्केबाज निल्लादा मीकून को हराकर जीत हासिल की थी।
  • 2019 में नीतू के कंधे पर चोट लग जाने की वजह से वो 2 साल से ज्यादा समय तक बॉक्सिंग से दूर हो गई। चोट के साथ ही कोविड-19 भी नीतू की ट्रेनिंग के बीच आ गया जिसके कारण लगभग 4 साल तक इनको बॉक्सिंग मैच से पीछे हटना पड़ा।
  • लेकिन इतनी कठिनाइयों के बाद भी घणघस ने साल 2022 में बुलगारिया में आयोजित स्ट्रैंड्जा कप मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीत कर अपना रुतबा प्राप्त कर लिया।

घणघस का कॉमनवेल्थ गेम्स करियर

नीतू ने साल 2022 में बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। यहाँ इन्होने फाइनल तक का सफर पूरा किया और फाइनल मैच में इंग्लैंड की ही बॉक्सर डेमी जेड रेज्तान को 7 अगस्त 2022 को 48 किलोग्राम वर्ग भार में 5-0 से हराया और अपने बॉक्सिंग करियर में पहले CWG के पहले मैच में ही देश के नाम गोल्ड मेडल किया।

Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घणघस जीवन परिचय

नीतू घणघस के खेले मैच व इनको प्राप्त मेडल

खेल/मैच जगह साल पदक
एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिपगुवाहाटी, भारत2017गोल्ड मेडल
एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिपदिल्ली, भारत2018 गोल्ड मेडल
73वाँ स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंटसोफिया, बुल्गारिया2022 गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022बर्मिंघम, इंग्लैंड2022 गोल्ड मेडल

नीतू घणघस के जीवन से जुडी कुछ बातें

  • नीतू की ट्रेनिंग के लिए इनके पिता अपने काम से कई बार बिना पैसे की छुट्टी ले लिया करते।
  • जब वो 15 साल की थी तब इनका एक्सीडेंट हो गया था। नीतू स्कूटी से सामने वाले वाहन से जा टकराई थी। और इससे इनकी श्रोणि हड्डी में चोट आ गई थी।
  • इस चोट से ठीक होने के बाद नीतू ने साल 2016 में भारत की नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में शामिल हुई थी।
  • साल 2019 में भी नीतू को कंधे की चोट को झेलना पड़ा था। जिसके कारण उन्हें 2 साल तक बॉक्सिंग को छोड़ना पड़ा था।
  • नीतू के पिता इनके अच्छे प्रशिक्षण के लिए बिना सैलरी के छुट्टी ले लिए थे जिसके बाद इनको घर के खर्चे के लिए दोस्तों से उधर लेना पड़ता था।
  • नीतू ने अपने करियर के अभी तक के सभी मैच में गोल्ड मेडल प्राप्त किये हैं।
  • वह अमेज़न प्राइम के विडिओ इंडिया के तूफ़ान में भी आई थी, यह साल 2021 में आया था।

Nitu Ghanghas Social Media Links

यदि आप इनको सोशल मीडिया पर फॉलो करना चाहते हैं तो यहाँ पर लिंक दिया गया है। घनघास के इंस्टाग्राम पर 12.5k फोल्लोवर्स हैं।

instagram – nitughanghas (Nitu Ghanghas)

Twitter Profile Link – NituGhanghas @NituGhanghas333

तो दोस्तों ये थी नीतू घनघास क जीवन से जुडी कुछ जानकारी उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी।

Photo of author

Leave a Comment