NPS Scheme: यदि आप अपनी पत्नी के लिए एक बेहतर भविष्य को बनाने की सोच रहे है तो आप के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। जी हां, यदि आप चाहते है कि आपकी पत्नी खुद से आत्मनिर्भर रहे और किसी पर भी पैसे को ले निर्भर ना हो तो आप के लिए इस योजना से बेहतर योजना कोई और हो ही नहीं सकती। राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) एक ऐसी योजना है जिसमे आप अपनी पत्नी का खाता खुला सकता है जिसके जरिये आपके ना होने पर भी घर में मिनियम इनकम भी आपकी पत्नी के भविष्य को बेहतर बना सकेगी। चलिए जानते है NPS स्कीम के बारे में।

ऐसे करें अपने जीवन साथी के लिए पैसे की बचत
व्यक्ति अपने जीवनसाथी के नाम से नेशनल पेंशन स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते है। NPS अकाउंट में आपके पति या पत्नी को 60 साल पूरे होने के बाद एक लम्प सम अमाउंट दिया जायेगा। यह राशि आपको बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर मदद करेगी और आपको आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी। इसी के साथ उन्हें हर महीने पेंशन के तौर पर एक मिनिमम इनकम भी मिलेगी। इस स्कीम की एक ख़ास बात यह है कि NPS अकाउंट में खाता खोलने के पश्चात आप इसमें यह भी तय कर सकते है कि आपके जीवनसाथी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। ताकि आपके जीवन साथी को 60 साल बाद पैसों के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। इसी के साथ इस स्कीम में आपको यह भी ऑप्शन दिया जाता है कि आप मेच्योरिटी डेट पूरे होने पर सारा पैसा निकालना चाहते है या इसे हर महीने पेंशन के रूप में पाना चाहते है।
इतने साल तक करना होगा NPS खाते में पैसे जमा
NPS स्कीम में नागरिक आसानी से महीने की पेंशन राशि अपने अनुसार निर्धारित कर सकते है। इस योजना के तहत व्यक्ति को अपनी पति के खाते में लगभग 30 साल तक जमा करना होगा। इसी के साथ आप अपने अनुसार हर महीने या सालाना NPS खाते में पैसे जमा कर सकते है।
इस तरह करें पैसे इन्वेस्ट
यदि आपके पार्टनर की आयु 30 साल है तो आप हर महीने उनके नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट में 5000 रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते है और उन्हें इस इन्वेस्ट पर हर साल में 10% रिटर्न मिलेगा। जिसके बाद यदि 60 साल बाद की बात की जाएं तो आपके जीवनसाथी के खाते में टोटल 1.12 करोड़ रुपये हो जायेंगे। जिसमे उनको मेच्योरिटी होने पर 45 लाख रुपये मिल जायेंगे और हर महीने उन्हें 45 हजार रुपये तक पेंशन प्राप्त होती रहेगी।
-
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब देना होगा ये जरूरी टेस्ट, जानें ये नए नियम
-
-
-
सरकार बेटियों की शादी के लिए देगी ₹50000, पैसे सीधे बैंक खाते में
यहाँ जाने हर महीने पेंशन की कैलकुलेशन
- टोटल इंवेस्टमेन्ट टाइम – 30 साल
- हर महीने निवेश – 5000 रुपये
- रिटर्न – 10%
- मेच्योरिटी के समय कुल पेंशन फण्ड – 1,11,98,471 रुपये
- सालाना योजना – 44,79,388 रुपये
- 8% सालाना ब्याज दर – 67,19,083 रुपये
- महीने की पेंशन – 44,793 रुपये
हमने आपको NPS Scheme के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।