Pashu Kisan Credit Card: गाय और भैंस पालने पर मिलेंगे रू40,783 से रू60,249, जानें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Pashu Kisan Credit Card: जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार देश के किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है ताकि उनकी आय को दोगुना किया जा सके। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के आधार पर ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है। इस योजना के किसान नागरिकों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है। यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Pashu Kisan Credit Card
Pashu Kisan Credit Card

जाने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) के अंतर्गत किसान नागरिकों को मछली पालन, बकरी, गाय, भैंस, मुर्गी पालन आदि हेतु लोन प्रदान किया जाता है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को शुरू करने का उदेश्य पशु पालन को बड़े पैमाने में बढ़ावा देना है ताकि किसान पशुपालन को बढ़ावा दे सके और सभी उनसे प्रेरित हो सके।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • जिन किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होगा वह बिना किसी गारंटी के 7% की ब्याज पर 1.60 लाख रुपये का पशुधन लोन प्राप्त कर सकते है।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालकों को योजना के तहत 3% ब्याज में छूट दी जाती है।
  • जिन भी किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा वह किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को भैंस हेतु 60249 रुपये और गाय हेतु 40783 रुपये का लोन दिया जायेगा।
  • जो भी किसान इस योजना के तहत लोन लेंगे उन्हें 1 साल के अंदर ब्याज की राशि का भुगतान करना होगा जिसके बाद ही उन्हें अगली राशि दी जाएगी।
  • बता दें, इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के नागरिक ही ले सकते है।

ऐसे करें बिना ब्याज के पशु किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त

जिस भी किसान के पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड है वह बिना ब्याज के 1.60 लाख रूपए लोन राशि प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत 7% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता है। लेकिन सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें केंद्र सरकार किसानों व पशुपालकों को 3% सब्सिडी प्रदान करती है और 4% सब्सिडी हरियाणा सरकार छूट दे रही है। यानी कि आपको पशु क्रेडिट कार्ड के तहत ली गयी लोन राशि बिना ब्याज के मिल जाएगी। हरियाणा राज्य के लाखो पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card Yojana) का ले रहे है।

जाने कौन बनवा सकते है पशु किसान क्रेडिट कार्ड

  • हरियाणा राज्य के कोई भी किसान या पशुपालक या अन्य नागरिक भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक के पास पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जरुरी होना चाहिए।
  • इसी के साथ जिन किसान या पशुपाकों के पास पशु बीमा प्रमाणपत्र (Animal Insurance Certificate) होगा वह इसके लिए आवेदन करने के पात्र समझे जायेंगे।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मिलेगा इतने रुपये का लोन

बता दे, जो भी किसान या पशुपालक पशु खरीदना चाहता है उन्हें सरकार की तरफ से 3 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है लेकिन यह लोन पशु पर निर्भर करता है कि आवेदक कौन सा पशु खरीदना चाहते है। यदि आप 1.6 लाख रुपये का लोन लेते है तो आपको ये लोन बिना किसी गारंटी दे दिया जायेगा इसी के साथ यदि आप 1.6 लाख से ऊपर तक की राशि का लोन लेते है तो आपको 4% के ब्याज दर पर लोन दिया जायेगा। आज हम आपको पशु के अनुसार लोन राशि की जानकारी देने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

पशु लोन राशि
भैंस 60,249 रुपये
गाय 40,783 रुपये
अंडा देने वाली मुर्गी 720 रुपये
भेड़ व बकरी 4063 रुपये

इस तरह निकाल सकते है लोन के पैसे

योजना के तहत यदि आप 3 लाख से कम राशि का लोन लिए लेते है तो आप को कम ब्याज पर इस लोन राशि को चुकाने का मौका दिया जायेगा और यदि आप 3 लाख से अधिक लोन राशि लेते है तो आपको 12% ब्याज दर से इसे चुकाना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ले सकता है और साथ ही अपनी सुविधा के अनुसार जमा भी कर सकता है। पूरे साल में एक बार लोन की राशि को जीरो करने के लिए कार्डधारक को साल में कम से कम एक दिन के लिए पूरी राशि को जमा करना होगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये आवेदक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने में कर सकते है।

ऐसे करें Pashu Kisan Credit Card योजना का आवेदन

यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया का पता होना जरुरी है। प्रक्रिया जानने एक लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाना होगा।
  • यहाँ आपको कार्ड बनाने हेतु जरुरी दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा।
  • इसके बाद आपको बैंक से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म लेना होगा।
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी भरनी होगी और साथ ही इसमें मांगे आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
  • जिसके बाद आपको इसे जमा कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के पश्चात आपका पशु क्रेडिट कार्ड 1 महीने के अंदर आप तक भेज दिया जायेगा।

हमने आपको Pashu Kisan Credit Card के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Photo of author

9 thoughts on “Pashu Kisan Credit Card: गाय और भैंस पालने पर मिलेंगे रू40,783 से रू60,249, जानें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment