Phonepe Se Loan Kaise Le; फोन पे से लोन लेने का तरीका [ब्याज दर]

Phonepe se Loan Kaise Le: आज के समय में हम ऑनलाइन भुगतान एप्लीकेशन (Apps) पर ज्यादा निर्भर रहते हैं, अक्सर हम कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं। जैसे शॉपिंग करने, कुछ भी चीज खरीदने पर उसका भुगतान भी ऑनलाइन करना, केवल एक फ़ोन नंबर या क्यूआर कोड स्कैन करके हम भुगतान कर लेते हैं, घर का किराया देना, पानी का बिल, बिजली का बिल भरना, किसी को पैसे ट्रांसफर करना, जैसी चीज़ें हम आसानी से घर पर बैठ कर ही कर लेते हैं। फोनपे 2015 में फ्लिपकार्ट द्वारा लांच किया गया था। जो कि वर्तमान समय में भारत की सबसे सफल और विख्यात ऑनलाइन भुगतान एप्लिकेशन में से एक है। इसके मुकाबले में गूगल पे भी पीछे है। फोनपे और अन्य प्रकार की ऑनलाइन भुगतान एप्लीकेशन को लांच करने का एक उद्देश्य था की इससे देश कैशलेस बन सके।

Phonepe Se Loan Kaise Le

आज के समय में इन ऑनलाइन भुगतान एप्लीकेशन की सहायता से हम कई सारी पेमेंट का काम एक जगह बैठ कर ही निपटा लेते हैं। इसके लिए हमको केवल प्ले स्टोर से इस प्रकार की भुगतान एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है। बल्कि आज के समय में आपको हर बैंक की अपनी अलग एप्लीकेशन मिल जायेगी। आप ऑनलाइन पेमेंट करने और पैसे ट्रांसफर करने के साथ साथ इन एप्लीकेशन से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं। जी हाँ कुछ ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन द्वारा लोन देने की सुविधा शुरू की गई है, अब आप फोनपे एप्प से भी लोन ले सकते हैं। इस लेख में इसके बारे में बताया जा रहा है। की आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं। और आपको इस एप्प के जरिये कितना लोन मिल सकता है।

What is PhonePe App

फ़ोन पे ऑनलाइन पेमेंट वाली एक एप्प है, यह एप्प । इससे आप ऑनलाइन रिचार्ज, में आपके मोबाइल रिचार्ज से लेकर आपकी गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज, DTH, केबल टीवी का रिचार्ज और बिलों में आप अपनी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं, पानी का बिल, शिक्षा की फीस, किराया, ब्रॉडबैंड का बिल, बिजली जैसे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही आप इस एप्प से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते हैं, लोन का रीपेमेंट कर सकते हैं, और साथ ही नगर निगम का टैक्स भर सकते हैं इसके साथ ही आप फोनपे से एलआईकी पेमेंट भी कर सकते हैं, कई तरह की ट्रैवलिंग से जुडी बुकिंग्स कर सकते हैं। किसी भी तरह के इन्सुरेंस का भुगतान कर सकते हैं। यह PhonePe App एक UPI बेस्ड एप्लीकेशन है, जिसके तहत आप सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं। अब आप इस एप्प से ऑनलाइन लोन के लिए सकते हैं।

Also Check: फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

क्या है फोन पे लोन?

फोनपे एक यूपीआई (UPI) आधारित एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन भी ले सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अचानक से पैसों की आवश्यकता होती है। तो वह व्यक्ति फोनपे से आसानी से 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकता है। वो भी तुरंत से। फ़ोनपे से आप बहुत बड़ी राशि में तो लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं लेकिन यह राशि अचानक से पड़ी आवश्यकता में आपका सहायक साबित हो सकता है। फोनपे एप्प से लोन लेने पर आपको यह लोन 45 दिनों की समयावधि के लिए 0% ब्याज दर के हिसाब से प्रदान किया जाता है। इस प्रकार बिना किसी ब्याज के आज तक किसी भी तरह का लोन नहीं मिला होगा। जो कि आप केवल फोनपे से ही प्राप्त कर सकते हैं।

PhonePe Loan Interest Rate (फोन पे लोन ब्याज दर)

अगर आपको किसी कारणवश अचानक से पैसों की समस्या आन पड़ती है, तो हम अपने जान पहचान और संबंधियों से पैसों के लिए सहायता मांगते हैं। लेकिन कभी कभी जरूरत पड़ने पर हमको कहीं से भी मदद नहीं मिल पाती है। ऐसे में आप फोन पे एप्प से 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं, और वो भी यदि आप इस लोन को 45 दिन के भीतर लौटा देते हैं तो आपको इस लोन पर 1% भी लोन नहीं देना पड़ेगा 45 दिनों में यदि आप लोन राशि जमा करवा देते हैं, तो आपको बिना किसी ब्याज के सिर्फ असल राशि जमा करवानी होती है।

फोन पे से लोन लेने का तरीका

  • लोन लेने के लिए आपके मोबाइल फोन में फोनपे एप्लीकेशन होना चाहिए। यदि आपके पास यह एप्प नहीं है तो इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • एप्प डाउनलोड होने के पश्चात आपको अपने बैंक और आधार कार्ड में लिंक्ड नंबर से एप्प में भी अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • अब फ्लिपकार्ट एप्प यदि है तो ठीक अन्यथा इसको भी डाउनलोड कर लें।
  • अब सेम नंबर से इस एप्प में भी अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब फ्लिपकार्ट एप्प में अकाउंट में जाकर आपको Pay Later के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको यहाँ पर अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स भरनी होंगी।
  • और बाकी जैसे आप अपने बैंक, पैन, और आधार की जानकारी भर लेंगे उसके बाद अन्य जानकर होगी तो वो भी भर लें, या कोई दस्तावेज अपलोड करना होगा तो वो कर लें।
  • जानकारी भरने के बाद आप यहाँ दिए गए activate now के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • यह KYC प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप 1000 रूपये से 50 हजार तक की राशि लोन स्वरूप प्राप्त कर सकते हैं। अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार लोन राशि का चयन कर सकते हैं।
  • आपको प्राप्त लोन राशि आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में ही जमा करवाए जायेंगे, जिसको की आप अपने खाते में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं।

PhonePe Instant Loan Benefits

  • फोनपे के माध्यम से लोन लेने पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होगी। यहाँ लोन लेने पर आपको अन्य ऋण राशियों से कम ब्याज देना पड़ता है।
Photo of author

Leave a Comment