PM Modi Launches Schemes For MSME: पीएम मोदी का छोटे कारोबार‍ियों के ल‍िए बड़ा ऐलान, मिलने वाले हैं ये फायदे

PM Modi Launches Schemes For MSME : सभी जानते हैं, कि केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई सारी योजनायें लेकर आ रही है। इसी तरह सरकार द्वारा देश के छोटे व्यापारियों/कारोबारीयों के विकास के लिए अलग अलग तरह की योजनायें शुरू कर रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बीते गुरुवार के दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस’ (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के साथ ही और भी कई योजनाओं का उद्द्घाटन किया। प्रधानमंत्री जी ने योजनाओं का उद्द्घाटन करते हुए संस्कृत श्लोक कहते हुए कहा ही उद्यम से ही कार्य सिद्ध होते हैं न कि मनोरथ से, (उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः) मिलती है। केवल सोने और ईच्छा रखने से कुछ नहीं होता है। प्रधानमंत्री जी का कहना है की MSME के उद्यम से ही आत्म निर्माण भारत को सिद्धि मिल सकती है।

PM Modi Launches Schemes For MSME

प्रधानमंत्री जी का कहना है, कि भारत के निर्यात में लगातार बढ़ावा हुआ है। भारत के उत्पाद नए-नए बाज़ारों तक पहुंचे। जिसके लिए की हमारे देश के MSME सेक्टर का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है। जिसको ध्यान में रखते हुए देश की सरकार नई पॉलिसी बनाने जुटी हुई है। प्रधान मंत्री उद्यमी भारत कार्यक्रम में छोटे कारोबारी/उद्यमियों से कहा कि सरकार सरकार को उत्पादों की आपूर्ति के लिए सरकारी खरीद मंच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लें। प्रधानमंत्री जी का मानना है, कि MSME आत्मनिर्भर भारत के लिए आवश्यक है। क्योंकि MSME क्षेत्र ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने में बीते 8 सालों में बड़ी भूमिका निभाई है।

PM Modi Launches Schemes For MSME: पीएम मोदी का छोटे कारोबार‍ियों के ल‍िए बड़ा ऐलान, मिलने वाले हैं ये फायदे

तेजी से विकास करती हुई अर्थव्यवस्थाओं में एक है भारत

आज विश्व की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से भारत भी एक है। पिछले कुछ सालों में निवेश में बढ़ावा हुआ है। पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का टर्नओवर 1 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ ये सब इसलिए हो पाया है, क्योंकि भारत के गांवों में छोटे-छोटे उद्यमियों ने, बहुत अधिक मेहनत की है, पिछले 8 सालों में खादी के कपड़ों की बिक्री 4 गुना बढ़ गई है। ये सब प्रधान मंत्री जी ने देश के छोटे-छोटे उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा। प्रधानमंत्री का कहना है की हमारे देश के युवाओं का स्टार्ट-अप ईको-सिस्टम, दुनिया का सबसे बड़ा ईको-सिस्टम है। साथ ही प्रधानमंत्री जी ने कहा की कुछ ही देर पहले देश के 18 हजार कारोबारियों के एकाउंट्स में 500 करोड़ रूपये से भी अधिक धनराशि ट्रांसफर की गई है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले MSME को किया गया पुरस्कृत

प्रधानमंत्री जी द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (Ministry of Micro, small & Medium Enterprises) क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने वाले MSME राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, जिलों,और बैंको को राष्ट्रीय Ministry of Micro, small & Medium Enterprises पुरस्कारों से पुरुस्कृत किया गया।

बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment