PMAY Online Form 2023: देश में आज भी ऐसे लोग है जो अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के चलते अपना जीवन झुग्गियों व बस्तियों में कर रहे है। क्यूंकि उनके पास कमाने का साधन बहुत कम होता है और एक दिन में वह इतना ही कमा पाते है जिससे वह एक या दो समय का खाना खा सके। उनके पास इतने पैसे नहीं होते है कि वह अपने लिए घर बना सके। इसी समस्या को देखते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया था। बता देते है साल 2023 के लिए पीएम आवास योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है यदि आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है वह ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बता दें, योजना के लिए आवेदन करने और घर हेतु लोन सब्सिडी प्राप्त करने का समय सीमा 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है। इसी के साथ क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना के तहत मिडिल इनकम ग्रुप 1 और 2 केटेगरी के लिए भी इसका टाइम पीरियड 31 दिसंबर 2024 है।
इस तरह कर सकते है Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) का आवेदन
जो भी नागरिक इस योजना का आवेदन करना चाहते है वह यदि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो इसके लिए उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा और यहाँ आप योजना का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। इसी के साथ यदि कोई ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहता है वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर एजेंट के माध्यम से PMAY का फॉर्म भरवा सकते है।
बता दें, योजना का आवेदन और होमलोन लेने के लिए सब्सिडी लेने का टाइम पीरियड पहले 31 मार्च 2022 तक था। जिसे PMAY-शहरी और PMAY ग्रामीण के टाइम पीरियड को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बड़ा दिया गया जिसके बाद इसकी समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक हो गयी है।
PMAY Online Form 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना का आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको इसमें मांगे गए दस्तावेजों की जानकारी होनी बहुत जरुरी है। आवश्यक दस्तावेज की जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दी गयी तालिका को पूरा पढ़े।
आधार कार्ड | इनकम सर्टिफिकेट | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
मूलनिवास प्रमाणपत्र | आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो | बैंक डिटेल्स की जानकारी |
पहचान पत्र | जातिप्रमाण पत्र | आयु प्रमाणपत्र |
जाने पीएम आवास योजना हेतु पात्रता
- 18 या उससे अधिक आयु साल के नागरिक इस योजना का आवेदन करने के पात्र समझे जायेंगे।
- आपका भारत देश में अपना घर नहीं होना चाहिए तभी आप PMAY का आवेदन कर सकते है।
- आवेदक को घर खरीदने के लिए पहले किसी सरकारी सहायता नहीं दी गयी हो।
जाने कौन PMAY का आवेदन नहीं कर सकते
- जो भी नागरिक 18 लाख रुपये सालाना से अधिक पैसे कमाते है वह इस योजना का लाभ नहीं पा सकेंगे।
- जिन आवेदक के पास खुद का पक्का घर होगा।
- जिन नागरिक को पहले कभी सरकार की तरफ से आवास भत्ता मिलता रहा हो।
इतने लाख तक का लोन दिया जायेगा PMAY में
बता दें, देश में आर्थिक रूप से कमजोर और मिडिल इनकम ग्रुप वाले नागरिकों को 6 लाख तक का लोन 20 साल तक के समय सीमा के लिए जायेगा। इसमें उन्हें 6.5% के हिसाब यानी 2.5 लाख की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी और इसी के साथ MIG 1 और 2 ग्रुप वाले नागरिकों को लोन और 3 से 4% का ब्याज उनकी श्रेणी के अनुसार प्रदान किया जायेगा। इन लोगों को सरकार की तरफ से 2.35 लाख व 2.30 तक दी जाएगी।
ऐसे करें प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन
योजना का आवेदन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब लोग कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:
- आवेदक को सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको सिटीजन असेसमेंट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन पर जाना है और अपने अनुसार दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब आपके सामने नए पेज पर आधार नंबर या वर्चुअल नंबर या आधार कार्ड में दिया गया नाम भर देना है।
- इसके बाद आपको चेक पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज पीएम आवास योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरियों को भर लेना है और साथ ही इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- सबसे करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।