Pooja Sihag Biography in Hindi | पूजा सिहाग जीवन परिचय

Pooja Sihag Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम भारतीय पहलवान पूजा सिहाग के बारे में जानने वाले हैं पूजा सिहाग (Pooja Sihag) एक फ्रीस्टाइल रेसलर हैं। यह 76 किलो भार वर्ग में खेलती हैं। आज के लेख में हम पूजा के जीवन से जुडी हुई कई बातों के बारे में जानेंगे, पूजा सिहाग के प्रोफेशनल और पर्सनल लिए से जुडी बातें जैसे, परिवार, जन्म, शुरूआती जीवन, शिक्षा, करियर, कॉमनवेल्थ करियर, बॉयफ्रेंड, पति, बच्चे, आदि के बारे में हम यहाँ पर बताने वाले हैं।

Pooja Sihag Biography in Hindi | पूजा सिहाग जीवन परिचय

Pooja Sihag Biography

पूजा सिहाग के जीवन से जुडी बातों के बारे में जानने से पहले हमको इनके बारे में जानना होगा, जब तक हम किसी व्यक्ति को निजी रूप से जानते नहीं हैं, तब तक हम कुछ भी समझ नहीं पाते, इसी तरह हम पूजा सिहाग के बारे में भी बता रहे हैं, पूजा भारत की फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। इन्होने इस साल यानि 2022 में बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्र्मंडल खेलों में कांस्य पदक अपने नाम किया ही है इससे पहले भी ये कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं हिस्सा ले चुकी हैं

पूरा नाम पूजा सिहाग
काम/पेशा फ्रीस्टाइल रेसलर/पहलवान
जन्मतिथि 7 जुलाई 1997
उम्र 25 वर्ष 2022 के अनुसार
बालों का रंग काला
लम्बाई 5 फ़ीट 3 इंच
आँखों का रंग काला
वजन 55 kg
जन्मस्थान झांसी, हरियाणा
होमटाउन झांसी, हरियाणा
राशि सिंह
कॉलेज एलएम हिन्दू विश्वविद्यालय, रोहतक
शैक्षिक योग्यता एलएम हिन्दू विश्वविद्यालय, रोहतक से आर्ट्स में स्नातक (B.A)
टैटू बायें हाथ पर पति अजय नांदल के नाम का टैटू बनवाया है।
नागरिकता भारतीय

पूजा सिहाग का शुरूआती जीवन एवं परिवार

पूजा का जन्म साल 1997 में जुलाई 7 तारीख को हरियाणा राज्य के हिसार, हांसी में एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में सुभास सिहाग के घर में हुआ। इनके पिता सुभास सिहाग पेशे से एक किसान थे। और इनकी माता गृहणी हैं।(नाम ज्ञात नहीं है) सिहाग के घर में उनके बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम रवि सिहाग है, पूजा अक्सर अपने भाई के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं।

पिता जी का नाम सुभास सिहाग
माता जी का नाम ज्ञात नहीं
भाई-बहन रवि सिहाग

Pooja Sihag Education

पूजा ने अपनी शुरूआती शिक्षा अपने गृहनगर हांसी से ही प्राप्त की है, इसके बाद इन्होने आगे की शिक्षा व उच्च शिक्षा एलएम हिन्दू विश्वविद्यालय, रोहतक से ही शिक्षा प्राप्त की। इस कॉलेज से इन्होने बीए/कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

वैवाहिक परिस्थिति

पूजा सिहाग की शादी साल 2021 में भारतीय रेसलर और सेना अधिकारी अजय नांदल से हुई थी। इनकी शादी 27 नवंबर 2021 को शनिवार के दिन सम्पन हुई थी। लेकिन क्या कर सकते हैं जब किस्मत का लिखा पहले से ही तय हो। इनकी शादी को एक साल भी नहीं बीता था कि, इस जोड़े को न जाने किसकी बुरी नजर लग गई। और साल 2022 में इनकी शादी की 27 अगस्त को अजय की रहस्यमय तरीके से इनकी मौत हो गई। अब इनके परिवार में इनके सास-ससुर और देवर हैं।

वैवाहिक स्थिति विधवा (Widow)
पति अजय नांदल
* 27 अगस्त 2022 को गुप्त रूप से मृत्यु हो गई Pooja Sihag Biography in Hindi | पूजा सिहाग जीवन परिचय
सास-ससुर नाम ज्ञात नहीं Pooja Sihag Biography in Hindi | पूजा सिहाग जीवन परिचय
बच्चे नहीं हैं

पूजा सिहाग करियर/ट्रेनिंग

सिहाग ने छोटी उम्र से ही पहलवानी की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, साल 2011 में पूजा ने अलकेश स्पोर्ट्स अकादमी में दाखिला लिया। और यहाँ पर इन्होने कुश्ती की ट्रेनिंग प्राप्त की। इसके बाद सिहाग ने साल 2014 में मंगोलिया में आयोजित जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Pooja Sihag Biography in Hindi | पूजा सिहाग जीवन परिचय
  • साल 2015 में सिहाग ने म्यांमार में आयोजित की गई जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।
  • इसके बाद पूजा ने चीन के ताइपे में जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया जो कि साल 2016 में आयोजित किया गया था।
  • दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्र्मंडल खेल 2017 में पूजा ने हिस्सा लिया और इसमें इन्होने सीनियर लेवल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था। जबकि इसी साल सिहाग के घुटने(बायें) का भी ऑपरेशन हुआ था।
  • साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2018 में पूजा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
  • साल 2019 में पूजा ने चीन, शिआन में आयोजित 2019 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया था।
  • इसके बाद इन्होने साल 2021 में पूजा ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिला वर्ग में 76 किलो ग्राम वर्ग श्रेणी में कांस्य पदक जीता और इस चैंपियनशिप में इन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
  • और इसी साल सिहाग ने रैंकिंग श्रृंखला बोलत तुर्लिखानोव कप अल्माटी में कांस्य मेडल अपने नाम किया और यह प्रतियोगिता कजाकिस्तान में आयोजित की गई थी।

पूजा सिहाग के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • एक साल पहले पूजा की शादी हुई थी, लेकिन एक साल पूरा भी नहीं हुआ था, इससे पहले इनके पति की मौत हो गई।
  • सिहाग की पसंदीदा रेसलर मौसम खन्नी हैं।
  • साल 2014 में पूजा ने अपने कुश्ती करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।
  • साल 2017 में पूजा के बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन इसके बाद भी इन्होने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।
  • शादी के बाद पूजा ने अपने बायें हाथ पर अपने पति अजय के नाम का टैटू बनवाया था।
  • शादी होने के बाद भी सिहाग अपनी प्रैक्टिस पर पूरा ध्यान देती थी।
  • पूजा के पति भी पहलवान रह चुके हैं और अब वो सीआईएसएफ(CISF) में कार्यरत थे।

Pooja Sihag Social Media Links

अगर आप पूजा सिहाग के जीवन एवं उनके खेल करियर से जुडी जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इनको इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Pooja Sihag Facebook Profile Link – Pooja Sihag

Instagram Account Link – sihagpooja161 (POOJA SIHAG NANDAL)

तो दोस्तों ये थी भारतीय पहलवान पूजा सिहाग नांदल के जीवन से जुडी कुछ जानकारी जो की इस लेख में दी गई है, उम्मीद है आपको ये जानकरी पसंद आएगी।

Photo of author

Leave a Comment