Post Office saving Schemes Interest rates and rules: जैसा की आप जानते होंगे कि सरकार समय-समय पर पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम पर नयी ब्याज दरों की घोषणा करती रहती है बता दें, हाल ही में कुछ समय पहले सरकार ने EPF (एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड) के इंटरेस्ट रेट को 8.5% से घटाकर 8.1% कर दिया। जिसके बाद सरकार से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह सरकारी सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगी। परन्तु आपको बता दें, सरकार ने अप्रैल से जून 2022 के लिए डाकघर बचत योजना के ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया था।

तो चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से डाकघर बचत योजना 2022-23 की नई ब्याज दरें और नए नियम की जानकारी देने जा रहे है। इससे जुडी और अन्य जानकारी जानने के लिए आप हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
डाक घर बचत योजना 2022-23 नयी ब्याज दरें और नए नियम
इंडियन पोस्ट यानी भारतीय डाक घर में टोटल 12 तरह की योजनाओं को लागू किया गया है। डाक घर बचत योजना 2022-23 की नई ब्याज दरें इस प्रकार से है।
- सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) – 7.6% ब्याज दर
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) – 7.4% ब्याज दर
- PPF बचत खाता योजना (PPF savings account scheme) – 7.1% ब्याज दर
- राष्ट्रीय बचत पत्र (National Savings Certificate) – 6.8% ब्याज दर
- किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) – 6.9% ब्याज दर
- डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) – 6.6% ब्याज दर
- 5 वर्षीय टाइम डिपाजिट (FD) – 6.7% ब्याज दर
- 5 साल रेकरिंग डिपाजिट (RD) – 5.8% ब्याज दर
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account) – 4.0% ब्याज दर
हर तीन महीने में डाकघर बचत योजना की नई दरें होती है घोषित
भारतीय डाक घर में जितनी भी सेविंग स्कीम है, उन्ही सेविंग स्कीम के जरिये जमा पैसा सरकार के पास जाता है। सरकार द्वारा इन पैसे को इंफ्रास्ट्रक्चर बांड्स में लगाया जाता है। जिसके बाद उनसे मिले रिटर्न के बेस पर इन सभी सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें यानी इंटरेस्ट रेट तय की जाती है। सरकार द्वारा इन सभी ब्याज दरें में बदलाव हर तिमाही के पहले की जाती है। जानकारी के लिए बता दें, हर फाइनेंसियल ईयर में टोटल 4 तिमाही होती है।
- पहली तिमाही की नई ब्याज दर घोषित – अप्रैल, मई, जून मे
- दूसरी तिमाही की नई ब्याज दर घोषित – जुलाई, अगस्त, सितम्बर में
- तीसरी तिमाही की नई ब्याज दर घोषित – अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर मे
- चौथी तिमाही की नई ब्याज दर घोषित – जनवरी, फरवरी, मार्च मे
जाने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के नियम
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के इंटरेस्ट रेट की जानकारी आज हम आपको अपने बताने जा रहे है। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के नियम इस प्रकार से है:
1. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए जारी की गयी है। यह पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली बचत योजना है। इस योजना में व्यक्ति द्वारा जमा पैसे पर सेक्शन 80 C के तहत छूट दी जाती है। इसी के साथ ब्याज और मेच्योरिटी के रूप में मिलने वाले पैसे पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते है परन्तु इसमें आपको 10 साल से कम उम्र वाली बेटी का ही खाता खुलवा सकते है। आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 250 से खाता शुरू करना जरुरी है आप चाहे तो इसमें अपने अनुसार 1.50 तक की राशि खाते में जमा कर सकते है। नागरिक को 15 साल तक इस योजना के तहत पैसे जमा करना जरुरी है जिसके बाद मेच्योरिटी पीरियड तक आपका अकाउंट जारी रहेगा और आपको उसमे ब्याज भी मिलता रहेगा। आवेदक 21 साल बाद पूरी राशि और ब्याज राशि का पैसा निकाल सकते है।
जानकारी के लिए बता दें, कुछ कारणों की वजह से 21 साल से पहले पैसा या अकाउंट बंद किया जा सकता है। जो इस प्रकार से है:
- 18 साल के बाद बेटी की शादी या पढाई के लिए 50% पैसा निकाला जा सकता है।
- बेटी की मृत्यु होने पर पूरा पैसा निकाला जा सकता है और अकाउंट बंद किया जा सकता है।
- बेटी को घातक बीमारी होने पर इलाज के लिए पैसे निकाले जा सकते है।
2. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)
इस योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सरकारी कर्मचारी 55 साल में रिटायरमेंट पाने के पश्चात इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते है। डिफेन्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी 50 साल की आयु के बाद योजना के तहत खाता खुलवा सकते है। इस अकाउंट को आप 5 साल तक के खोल सकते है। इस अकाउंट में आप 1000 रुपये तक जमा करके शुरुवात कर सकते है। आप चाहे तो इसमें 15 लाख रूपए तक जमा कर सकते है। योजना के तहत 5 साल तक पैसा जमा किया जाता है और इन्ही 5 साल के दौरान हर तीन महीने में एक निश्चित रकम मिलती है जो आपके इंटरेस्ट में जुड़ती है। जिसके बाद आप 5 साल बाद सारा पैसा निकाल सकते है।
3. डाकघर मासिक आय योजना (Post Office PPF Account)
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट को किसी भी आयु या किसी भी जेंडर का नागरिक खोल सकता है। खाता खोलने के लिए नागरिकों को कम से कम 500 रुपये खाते में जमा करवाना जरुरी है। इसके बाद आपको हर साल जितनी राशि आप जमा करवाते है उतनी ही हर साल जमा करवानी जरुरी है। आवेदक किसी एक साल के दौरान 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते है। जानकारी के लिए बता देते है कि यह खाता 15 साल तक के लिए होता है परन्तु यदि किसी को आवश्यकता होगी तो वह पहले भी पैसे निकाल सकते है।
इन सभी कारणों के चलते पैसे निकाल सकते है :
- यदि खाताधारक व्यक्ति या उसकी पत्नी/पति या बच्चे को घातक बीमारी हो तो वह इस स्थिति में योजना के तहत पैसे निकाल सकते है।
- बच्चों की उच्च शिक्षा या शादी हेतु खाताधारक व्यक्ति खाते से पैसे निकाल सकते है।
- यदि खाता धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में भी आप पैसे निकाल सकते है।
- यदि खाताधारक व्यक्ति किसी दूसरे देश चला जाएं और उन्हें सिटीजन शिप मिल जाएं तो ऐसे में वह खाते से पैसे निकाल सकते है।
4. डाकघर मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme)
डाकघर मासिक आय योजना में आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होगी। राशि जमा करने के बाद आपको हर महीने एक निश्चित राशि ब्याज के रूप में मिलती रहेगी। इस योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। 5 साल बाद ही आप जमा राशि निकाल सकते है। आवेदक को इस योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये जमा करने जरुरी है। इसी के साथ इसमें आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते है। डाकघर मासिक आय योजना के तहत 2 या 3 लोग मिलकर 9 लाख तक का जॉइंट खाता खुलवा सकते है।
5. एनएससी अकाउंट (राष्ट्रीय बचत पत्र)/ National Saving Certificate
इस योजना के तहत आपको कम से कम 1000 रुपये जमा करने पड़ेंगे तभी वह इस योजना का लाभार्थी बन सकते है। इसमें आप अपनी मर्जी से जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है। बता दें, आप 100 रुपये के मल्टीप्ल में आप जितनी राशि हो उतनी जमा कर सकते है। देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में भाग ले सकता है। इस अकाउंट की मेच्योरिटी डेट 5 साल तक होगी। योजना के तहत कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय से पहले नहीं निकाल सकता परन्तु कुछ कारणों के कारण वह पैसे निकाल सकते है।
- खाता धारक की मौत होने पर पैसे निकाले जा सकते है।
- सर्टिफिकेट्स के जब्त होने पर
- कोर्ट द्वारा आदेश जारी होने पर खाताधारक खाते से पैसे निकाल सकते है।
6. किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana)
किसान विकास पत्र योजना डाक घर की एक ऐसी स्कीम में जिसमे आपको बहुत फायदा मिल सकता है। इस स्कीम के तहत आप जितना भी पैसा जमा करेंगे वह एक टाइम पीरियड के बाद आपको दोगुना करके वापस मिल जायेगा। स्कीम में लागू किया ब्याज दर के हिसाब से पैसा 10 साल 4 महीने में दोगुना होकर वापस मिलता है। देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम को खरीद सकता है। बता देते है किसान विकास पत्र को लेने के लिए आपको 1000 रुपये जमा करने होंगे। इसमें आप चाहे तो कितनी भी राशि जमा कर सकते है।
इसके अलावा यदि किसी को किसी कारणवश खाता बंद करना पड़ रहा हो तो वह 2 साल 6 महीने बाद किसान विकास पत्र अकाउंट बंद कर सकता है। अकाउंट बंद करने के कारण इस प्रकार से है :
- अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में खाता बंद करवा सकते है।
- किसान विकास पत्र के जब्त हो जाने पर खाता बंद हो सकता है।
- यदि कोर्ट द्वारा आदेश दिए जाते है तो भी खाता बंद हो सकता है।
7. पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट (Post Office Time Deposit Account)
पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट बैंक के FD अकाउंट जैसा है पर आपको बता दें पोस्ट ऑफिस के इस फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट पर बैंक के एफडी अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट दिया जाता है। जैसे: SBI बैंक के 5 साल के FD अकाउंट पर 5.50% ब्याज दिया जाता है परन्तु पोस्ट ऑफिस के 5 साल के टाइम डिपाजिट एफडी अकाउंट पर 6.7% ब्याज प्रदान किया जायेगा। इस स्कीम में एक एडल्ट या तीन एडल्ट एक साथ मिलकर जॉइंट खाता खोल सकते है वही अगर नाबालिग या कमजोर दिमाग वाले व्यक्ति का खाता खोलना हो तो वह उसके अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। 10 साल से ऊपर की आयु वाले खुद अपने नाम का खाता खोल सकते है
बता देते है जो व्यक्ति इस स्कीम में 5 साल तक पैसे इन्वेस्ट करते है उन्हें उस राशि पर IT एक्ट के सेक्शन 80C तहत छूट मिलती है। बता देते है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट पर 4 पीरियड की सुविधा दी गयी है जो इस प्रकार से है :
- पोस्ट ऑफिस में 5 साल के टाइम डिपाजिट अकाउंट पर – 6.7% ब्याज
- पोस्ट ऑफिस में 3 साल के टाइम डिपाजिट अकाउंट पर – 5.5% ब्याज
- पोस्ट ऑफिस में 2 साल के टाइम डिपाजिट अकाउंट पर – 5.5% ब्याज
- पोस्ट ऑफिस में 1 साल के टाइम डिपाजिट अकाउंट पर – 5.5% ब्याज
8. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपोसिट (post office RD scheme)
पोस्ट ऑफिस की यह बचत स्कीम आप के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस अकाउंट में आपको हर महीने पैसे जमा करने होंगे। पैसे आप अपनी मर्जी अनुसार जमा कर सकते है आप 100 रुपये से जितना आप चाहे उतना जमा कर सकते है। बता दें, पोस्ट ऑफिस का RD अकाउंट 5 साल तक होता है। इस खाते में भी बैंक के RD अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। देश के कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट खोल सकते है।
9. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account)
पोस्ट ऑफिस स्कीम अकाउंट नार्मल बैंक अकाउंट की तरह होता है। पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर बैंक के सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। SBI के बचत खाता पर इस टाइम 2.7% ब्याज मिल रहा है पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर 4% इंटरेस्ट मिलता है। देश का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में अकाउंट खोल सकते है। इस अकाउंट को दो एडल्ट आदमी जॉइंट खाते भी खोल सकते है।
हमने आपको डाकघर बचत योजना 2022-23 के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है। पढ़ कर फायदा होगा ,थैंक्स।