Post Office Scholarship: जैसा की आप सभी जानते है कि पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की स्कीम को जारी करता रहता है। ऐसे ही एक योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है दीन दयाल स्पर्श योजना। इस योजना के तहत भारतीय डाक घर द्वारा छात्रों को छात्रवृति (Post Office Scholarship) प्रदान की जाएगी। चलिए जानते है पोस्ट ऑफिस स्कालरशिप से जुडी सभी जानकारियों को।

छात्रों को मिलेगी इतने रुपये की छात्रवृति
बता देते है, सीनियर सुप्रेडिएंट डाक मनीष कुमार ने बताया कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी में फिलाटेली यानी डाक टिकटों (postage stamp) के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए डाक विभाग ने स्कालरशिप योजना को शुरू किया। इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को एक साल तक 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। यह छात्रवृति राशि 10 लड़के और 10 लड़कियों को प्रदान की किये जायेंगे जिसमे उन्हें हर महीने 500 रुपये दिए जायेंगे। छात्रवृति के लिए कैंडिडेट्स को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्यन करना जरुरी है।
इसी के साथ सम्बंधित स्कूल में फिलाटेली क्लब (यानी जहाँ पोस्टल स्टाम्प और पोस्टल हिस्ट्री की पढाई होती है) होना चाहिए एवं उम्मीदवार क्लब का मेंबर होना चाहिए। बता देते है अगर किसी छात्र का फिलाटेली क्लब नहीं है तो उस स्कूल में उस छात्र के नाम पर भी विचार किया जायेगा जिसका अपना फिलाटेली अकाउंट है।
Post Office Scholarship मिलेगी इन कैंडिडेट्स को
छात्रवृति उन्ही छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने पीछे अंतिम एक्साम्स में 60% एवं एक्विवैलेंट ग्रेड पॉइंट प्राप्त किये होंगे। इन्ही के साथ उनका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना जरुरी है। इसी के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कैंडिडेट्स को छात्रवृति हेतु 5 प्रतिशत की छूट मिलेगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1 साल तक के लिए स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
इस तारीख तक कर सकते है छात्रवृति हेतु आवेदन
जो भी उम्मीदवार इस छात्रवृति का आवेदन करना चाहते है वह आवेदन पत्र अपने नजदीकी सीनियर सुप्रेडिएंट या पोस्टल सुप्रेडिएंट के पास 29 अगस्त तक जमा करवा सकते है जिसके बाद उनका टेस्ट होगा और टेस्ट पास करने वाले कैडिडेट्स को छात्रवृति का लाभ मिल जायेगा।
जाने पोस्ट ऑफिस स्कालरशिप सिलेबस
जितने भी छात्र पोस्ट स्कालरशिप हेतु आवेदन करेंगे उनका 25 सितम्बर को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। टेस्ट में छात्रों से करंट अफेयर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइंस, स्पोर्ट्स , कल्चर के साथ लोकल एवं नेशनल फिलाटेली सब्जेक्ट से रिलेटेड 50 क्वेश्चन पूछे जायेंगे। यदि आप इससे जुडी और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप सीनियर डाक सुप्रेडिएंट ऑफिस में भी कांटेक्ट कर सकते है या आप ऑफिस के ईमेल पर भी ईमेल भेज सकते है।
ये है Post Office Scholarship हेतु पात्रता
- छात्र देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढाई कर रहा हो।
- जिस भी स्कूल में डाक टिकट कब होगा और उम्मीदवार क्लब का मेंबर होगा वही इस छात्रवृति हेतु लाभ ले सकते है।
- कैडिडेट्स का एकेडेमिक रिकॉर्ड अच्छा होआ चाहिए।
-
खुशखबरी! अब आपके घर पहुंचेगा बैंक, SBI ने डोरस्टेप सेवाएं की शुरू
-
-
12वीं आर्ट्स के छात्र इन शानदार कोर्सेस से बना सकते हैं बेहतरीन करियर
-
MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, Sahaj Portal टोल फ्री नंबर
ऐसे करें Post Office Scholarship हेतु आवेदन
- आवेदक को सबसे पहले पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको स्कालरशिप से जुडी जानकारी आपके स्क्रीन पर खुल जाएगी आपको दिए गए डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लेना है।
- आप स्कालरशिप के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन के दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है और साथ ही इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर सकते है।
- सभी जानकरियों को भर देने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर लें।
- क्लिक करते ही आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।