PPF Account– अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए यदि आप निवेश करने का प्लान बना रहे है तो आप पीपीएफ अकाउंट बच्चे के नाम से खुलवा सकते है। पीपीएफ खाते से आप बच्चे के बालिग होने तक निवेश करके अच्छी रकम जुटा सकते है। PPF Account में आपको अपने बच्चे के नाम से एक निश्चित रूप में राशि को जमा करना होगा। छोटे से अमाउंट के साथ लॉन्ग टर्म के साथ आपको इन्वेस्टमेंट करनी होगी। जिसके बाद कम पैसो में आपको 32 लाख रूपये लेने का लाभ प्राप्त होगा। अपने बच्चे के एक अच्छे भविष्य को बनाने के लिए यह निवेश करने हेतु एक बेहतर विकल्प है। आइये जानते है की कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है।

PPF Account: आपके बच्चे को 12वीं के समय से ही मिलेंगे 32 लाख रुपए
पीपीएफ अकाउंट खुलवाकर आप अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर ही नहीं बल्कि सुरक्षित भी बना सकते है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में खाता खोलकर आप हर महीने अपनी आय के अनुसार बच्चे के नाम से प्रीमियम जमा कर सकते है। यदि आपके बच्चे की आयु 3 से 5 वर्ष है तो आप यह खाता खुलवाकर इसका लाभ उठा सकते है। हालाँकि इस स्कीम में बच्चे के नाम से अकाउंट खुलवाने के लिए आयु सीमा तय नहीं की गयी है। आप जब चाहे अपने बच्चे के नाम से यह अकाउंट खुलवा सकते है। किसी भी ऑथराइज बैंक शाखा में जाकर आप पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है। एक निश्चित राशि के रूप में निवेश करने पर मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने पर एकमुश्त राशि के रूप में 32 लाख रूपये लेने का लाभ प्राप्त होगा।
इस खाते में आप अपने बच्चे के नाम से कम से कम राशि में 500 रूपये की राशि एवं अधिकतम रूप में 5 लाख रूपये की राशि जमा कर सकते है। यह खाता 18 वर्ष की आयु से नीचे की आयु वाले बच्चों के नाम से खुलवाया जा सकता है। यदि आप 3 वर्ष की आयु में बच्चे के नाम से यह खाता खुलवाते है तो 18 वर्ष की आयु में यह मैच्योर हो जायेगा।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में खाता ऐसे खुलवाएं
- PPF खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में विजिट करें।
- पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
- इसके बाद बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
- जिसके पश्चात संबंधित शाखा में आपका पीपीएफ अकाउंट खुल जायेगा।
- अब आप एक निश्चित राशि के रूप में प्रीमियम जमा कर सकते है।