Pulkit Samrat Biography in Hindi | पुलकित सम्राट जीवन परिचय

Pulkit Samrat Biography in Hindi : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, भारतीय सिनेमाजगत के अभिनेता पुलकित सम्राट(Pulkit Samrat) के जीवन से जुडी कुछ बातों के बारे में जानेंगे। पुलकित के फ़िल्मी करियर से लेके उनके परिवार, गर्लफ्रेंड पत्नी, कमाई से लेकर उनसे जुडी कई बातें हम इस लेख में जानेंगे। वो वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं। और उन्होंने कितनी फिल्मों में काम किया है। इस सभी से जुडी जानकारी यहाँ पर दी जा रही है।

Pulkit Samrat Biography in Hindi | पुलकित सम्राट जीवन परिचय

Pulkit Samrat Biography in Hindi

पुलकित सम्राट मुख्यतौर से एक भारतीय फिल्मों के अभिनेता हैं। पुलकित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत से शुरू की थी और आज वो बॉलीवुड की फिल्मों में काम करते हैं। और फिल्मों के अलावा पुलकित ने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है। पुलकित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी और पुलकित के फ़िल्मी डेब्यू की बात करें तो इन्होने पहली बार बिट्टू द बॉस नामक बॉलीवुड फिल्म में काम किया था, जबकि आज पुलकित कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना चुके हैं।

प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा, परिवार

पुलकित का जन्म 29 दिसंबर 1983 को दिल्ली में हुआ था। पुलकित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मानव स्थली स्कूल, नई राजेंद्र नगर मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की और पुलकित ने अपनी आगे की शिक्षा एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन, नई दिल्ली से प्राप्त की। पुलकित ने बैचलर इन मल्टीमीडिया की डिग्री प्राप्त की है।

परिवार (Pulkit Samrat Family)

पुलकित का जन्म सन् 1983 को दिसंबर में 19 तारीख को हुआ था, इनके परिवार में पिता, माता और एक भाई है। इनके पिताजी का नाम सुनील सम्राट है और इनकी माता का नाम दीपा सम्राट है। हालाँकि इनके परिवार से जुडी कोई ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है।

पूरा नाम पुलकित सम्राट
निकनेम पीपी
पेशा/व्यवसाय अभिनेता
लम्बाई 5 फ़ीट 8 इंच
वजन 70kg
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
शारीरिक संरचना छाती-41 इंच
कमर -32 इंच
बाइसेप्स-15 इंच
जन्मतिथि29 दिसंबर 1983
आयु (2022 के अनुसार)38 वर्ष
जन्मस्थानदिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरदिल्ली, भारत
राशिमकर
स्कूल/विद्यालयमानव स्थली स्कूल
नई राजेंद्र नगर मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयएपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाईन, नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यताबैचलर इन मल्टीमीडिया
शौक परफ्यूम खरीदना
धर्म हिन्दू
विवाद बांद्रा में फॅमिली कोर्ट के बहार जब किसी फोटोग्राफर से मारपीट/हाथापाई करने लगे थे, इस कारण से पुलकित सम्राट विवादों में आये थे।
पिता सुनील सम्राट
माता दीपा सम्राट
भाई उल्लास सम्राट
बहन नहीं है

Pulkit Samrat Favorite Things

यदि पुलकित की पसंद और नापसंद की करें तो उन्हें खाने में सबसे ज्यादा बटर चिकन, और लड्डू, राजमा चावल सबसे ज्यादा पसंद है, और उनकी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित है। इसके अलावा इनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और कमल हासन हैं। पुलकित की पसंदीदा जगह की बात करें तो पुलकित को गोवा सबसे ज्यादा पसंद है। और इनको इत्र/परफ्यूम खरीदना भी बहुत पसंद है।

पसंदीदा भोजनराजमा चावल, बटर चिकन और लड्डू
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान और कमल हासन
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा निर्देशकसंजय लीला भंसाली, राम गोपाल वर्मा
पसंदीदा स्थलगोवा

Also Check:

प्रेम संबंध/वैवाहिक स्थिति

आपको बता दें शादी से पहले पुलकित और श्वेता एक दूसरे से तब मिले जब पुलकित अपने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी, में काम कर रहे थे और श्वेता तब ट्रेनी जर्नलिस्ट थी। यहीं से दोनों की मुलता हुई और इसके बाद इनकी दोस्ती बढ़ती गई और यह प्यार में बदल गया।

पुलकित सम्राट ने 3 नवंबर 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा गोवा में शादी की थी।श्वेता रोहिरा सलमान खान की मुँहबोली बहन भी है। पुलकित और श्वेता की शादी में सलमान उनके भाई अरबाज खान और उनकी बहन के पति अतुल अग्निहोत्री भी सम्मिलित हुए थे। और आपको बता दें की श्वेता और पुलकित के विवाह में इनका कन्यादान भी सलमान खान ने ही किया था। श्वेता सिंधी समुदाय से हैं। श्वेता सलमान की बहन इसलिए कहलाती हैं क्योंकि वो बचपन से ही सलमान खान की प्रसंशक रही हैं। और प्रेम तो प्रेम होता है चाहे वो अपने भाई के लिए हो या फिर मुंहबोले भाई के लिए। श्वेता सलमान को राखी बांधने सलमान के घर जा पहुंची थी और इसके बाद से सलमान हमेशा से ही इनसे राखी बंधवाते हैं। क्योंकि अक्सर आपने सुना होगा सलमान खान बहुत दरियादिल हैं।

2017 में हो गया तलाक

साल 2014 में पुलकित और श्वेता की शादी सल्लू भाई की छत्र-छाया में हो तो गई थी लेकिन इस जोड़े की शादी ज्यादा लम्बे समय तक चल नहीं पाई थी। साल 2017 में ही इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दियाऔर अलग हो गए। वैसे तो एक बयान में श्वेता ने कहा था की पुलकित ने उन्हें अपने परिवार के लिए छोड़ा है। श्वेता ने कहा कि पुलकित और वो अपने परिवार के लिए एक-दूसरे से अलग हुए हैं, क्योंकि उनके लिए परिवार भी जरुरी है। और जो पुलकित उनसे चाहते थे वो उन्होंने कर दिया। यानि कि श्वेता ने पुलकित को तलाक दे दिया।

प्रेम संबंध/अफेयर

यदि पुलकित के प्रेम संबंध या अफेयर की बात की जाए तो उनके साथ में कुछ अभिनेत्रियों के नाम जोड़े गए। जिसमे से मौनी रॉय और यामी गौतम भी हैं। वर्तमान समय में मौनी और यामी दोनों ही शादी कर चुकी हैं और अपने दाम्पत्य जीवन का सुख ले रही हैं। और पुलकित एक बार फिर से चर्चा में हैं। क्योंकि पता चला है कि वो वर्तमान समय में कीर्ति खरबंदा के साथ रिश्ते में हैं। और यह जानकारी कीर्ति खरबंदा द्वारा इंस्टाग्राम पर पुलकित के जन्मदिन के मौके पर लगाई गई फोटो से सत्यापित होती है। और इस फोटो पर पुलकित ने भी प्रेमभरी टिप्पणी की है।

Pulkit Samrat Biography in Hindi | पुलकित सम्राट जीवन परिचय
वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
गर्लफ्रेंड Ex.मौनी रॉय (अभिनेत्री)
Ex.यामी गौतम (अभिनेत्री)

वर्तमान समय में –कीर्ति खरबंदा(अभिनेत्री)
पत्नी श्वेता रोहिरा (TV Reporter)Pulkit Samrat Biography in Hindi | पुलकित सम्राट जीवन परिचय
शादी कब हुई थी साल 2014 में
तलाक साल 2017 में

पुलकित का अभिनय करियर

1. पुलकित सम्राट का का टीवी अभिनय करियर

पुलकित ने अपने करियर की यात्रा मॉडलिंग से शुरू की थी, पुलकित का प्रारम्भिक जीवन दिल्ली में ही बीता है। फिर साल 2015 में वो मुंबई आ गए और मुंबई आकर किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखी और साल 2006 में पुलकित ने अपने अभिनय करियर में पहला कदम रखा, और टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया। और इस सीरियल में काम करते हुए पुलकित की तबियत खराब हो गई थी। और जिसके कारण उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था,। जब पुलकित इलाज करवा के वापस आये तो इसके बाद पुलकित ने एक और टीवी सीरियल में काम किया। जो था कहो न यार है के पांचवें भाग में पुलकित ने काम किया।

नाम किरदार
साल 2006 में – क्योंकि सास भी बहू थी लक्ष्य वीरानी
साल 2008 में – कहो ना यार है (5वां भाग)वास्तविक धारावाहिक

फ़िल्मी करियर

पुलकित ने अपना फ़िल्मी जीवन बिट्टू बॉस से शुरू किया। और इसके बाद पुलकित ने फुकरे फिल्म में काम किया, और इस फिल्म से पुलकित को सफलता मिली। इसके बाद पुलकित ने कई फिल्मों में काम किया, इनमें से कुछ जय हो, जुनूनियत, फुकरे रिटर्न्स जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई।

Pulkit Samrat Movies List

2012बिट्टू बॉसबिट्टू बॉस
2013फुकरेहुन्नी / विकास गुलाटी
2014जय होनिरीक्षक अभय राजपूत
2014ओ तेरीप्रांतभ प्रताब
2015डॉली की डोलीरॉबिन सिंह
2015बंगिस्तानअज्ञात
2021फुकरे ३हन्नी / विकास गुलाटी
2015 जुनूनियत कैप्टेन जहान बक्सी

पुलकित सम्राट नेट वर्थ (Pulkit Samtra Net Worth)

सैलरी 40 से 50 लाख प्रति फिल्म की फ़ीस
कुल सम्पति ज्ञात नहीं
  • पुलकित सम्राट ने अपना अभिनय करियर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी।
  • पुलकित को क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सीरियल के लिए साल 2006 में बेस्ट फ्रेश न्यू फेस (Male) के लिए इंडियन टेली पुरस्कार और स्टार परिवार पुरुस्कारों में नया पसंदीदा सदस्य के लिए पुरुस्कार से सम्मानित किया।
  • पुलकित स्मृति ईरानी, रोनित रॉय और सलमान खान को अपनी प्रेरणा स्रोत मानते हैं।

तो दोस्तों ये थी पुलकित सम्राट के जीवन से जुडी कुछ बातें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Photo of author

Leave a Comment