किसी भी 5 स्टार होटल से कम नहीं होगा रेलवे का यह पॅाड होटल, जानें इसकी खासियत, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Indian Railways: इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के तरह-तरह की सुविधाओं को शुरू करता है ऐसे ही रेलवे एक नयी सुविधा अपने यात्रियों के लिए लेकर आयी है। जी हां, बता देते है कि मुंबई में इंडियन रेलवे ने दूसरे पॉड होटल की शुरुवात कर दी है। खबरों के मुताबित इसमें यात्रियों के लिए 5 स्टार जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। भारतीय रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल में अपनी दूसरी स्लीपिंग पॉड सुविधा को भी शुरू कर दिया है। चलिए जानते है इससे जुडी अन्य सभी जानकारियों को।

railways pod hotel will not be less than 5 stars passengers

रेलवे ने यह दूसरी पॉड सुविधा को इसलिए शुरू किया है ताकि कोई भी पैसेंजर इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने से पीछे ना रह जाए। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल देश के सबसे बड़े बिजी रेलवे स्टेशन में से एक है यहाँ पर भीड़ देखने को मिल सकती है। बता दें, इंडियन रेलवे ने इससे पहले एक पॉड होटल की शुरुवात कर दी है।

जाने क्या-क्या सुविधाएं दी जाएगी रेलवे के पॉड (pod) होटल में

पॉड होटल में यात्रियों को आराम और सोने के लिए बेहद छोटे कमरे प्रदान किये जायेंगे यह कमरे एक कैप्सूल की तरह दिखाई देंगे। इसमें कैप्सूल के शेप के 48 कमरे बने हुए है। इस पॉड होटल का निर्माण 3000 वर्ग फुट में किया गया है। जानकारी के हिसाब से रेलवे रिटायरिंग रूम की तुलना में इसका प्राइस कम होता है। इसमें साड़ी सुविधाएं लक्ज़री होती है। यह कहना भी कम होगा कि यह 5 स्टार होटल जैसा है। मुंबई में पहले पॉड होटल के बाद यह दूसरा पॉड होटल बनाया गया है जो यात्रियों को गजब की सुविधाएं देगा।

बता देते है, कि रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने पॉड होटल की कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की है और साथ ही ट्वीट करके उन्होंने लिखा कि आपकी सेवाओं में नए ज़माने की सुविधाएं। यह नयी सुविधाएं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर वेटिंग एरिया के पास बनाया गया है। इस पॉड होटल में यात्रियों को बाथरूम व खाने पीने की सुविधा , छोटे लॉकर, सैटेलाइट टीवी, शीशा, ऐडजस्टिब्ल AC, रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग, स्मोक डिटेक्टर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गयी है।

यात्रियों के लिए बना है श्रेणी अनुसार पॉड होटल का किराया

पॉड होटल के आधार पर तीन श्रेणी बनायीं गयी है। इसमें क्लासिक (30), प्राइवेट पॉड (10), और लेडीज पॉड (7) है। रेलवे ने इन सभी श्रेणियों के अनुसार उनका किराया निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए भी अलग से पॉड होटल का निर्माण किया गया है। इसमें 2 मेहमानों के रहने की फैसिलिटी भी प्रदान की गयी है।

Photo of author

Leave a Comment