राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे की हर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर छात्रों के लिए कई तरह की योजनायें शुरू की जाती हैं, इसी प्रकार राजस्थान सरकार ने भी राज्य के वित्तीय रूप से कमजोर छात्रों के लिए उनकी शिक्षा बिना रुकावट के पूर्ण हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने इन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए राजस्थान स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर/गरीब व पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में छात्रवृत्ति जायेगी। इस छात्रवृति से वो सभी छात्र अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेंगे जो पैसों की कमी या इस तरह की समस्याओं के चलते अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए सहायक साबित हो सकता है। इस लेख में राजस्थान स्कॉलरशिप योजना से जुडी सभी जानकारी विस्तार में बताई जा रही है जैसे- योजना का लाभ लेने के लोए पात्रता, योग्यता, आवदेन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज आदि तो चलिए शुरू करते हैं।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण

Rajasthan Scholarship Yojana 2023

राज्य में राजस्थान सरकार द्वारा जारी आरम्भ की गई राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के तहत राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को लाभ मिलेगा जिसमें कि पिछड़े वर्ग (OBC), अनुसूचित जनजाति(ST), अनुसूचित जाति(SC), के छात्र योजना के पात्र होंगे, जो छात्र सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता और योग्यता मानदंडों को पूर्ण करता हो वह छात्र लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है, या फिर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर यह आवेदन पत्र भर सकते हैं। लेकिन इसमें आवेदन करने वाले छात्र वह होंगे जो कि कक्षा 10 और कक्षा 12 को पास करेंगे या जो इसमें अध्ययनरत होंगे, इस वित्तीय सहायता से आप अपनी आगे की शिक्षा बिना किसी वित्तीय समस्या के प्राप्त कर सकेंगे।

स्कीम राजस्थान छात्रवृति योजना 2023
संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग
किसने शुरू की राजस्थान सरकार ने
लाभार्थी पात्र राज्य के छात्र
उद्देश्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करना।
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लाभ/विशेषताएँ

  1. स्कालरशिप की सहायता से उन छात्रों को अपनी शिक्षा पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा जो किसी वित्तीय कारणवश चाहते हुए भी पढ़ नहीं पाते हैं।
  2. छात्रवृत्ति योजना में राज्य के एससी, एसटी, एवं ओबीसी, जैसे पिछड़े वर्ग के छात्रों को ही लाभ मिलेगा।
  3. और योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बार-बार किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने होंगें।
  4. आवेदन आप ऑनलाइन अपने घर में बैठ कर या फिर कभी भी कहीं से भी कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास सभी दस्तावेज हों।
  5. राज्य सरकार द्वारा आपको इस योजना के तहत 5
  6. पात्र छात्रों को इंटरमीडिएट की शिक्षा के आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए भी छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

योजना का लाभ उठाने हेतु पात्रता

हर योजना का लाभ उठाने या योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए हमारे पास इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता होनी आवश्यक होती है, जब आप इस खास पात्रता को पूर्ण करते हैं, तभी आप योजना के तहत आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं, और आवेदन करने से पूर्व आपको इसकी पूर्ण रूप से जानकारी एकत्रित कर लेनी चाहिए जिससे आपका ज्यादा समय बर्बाद न हो। इसलिए हमने यहाँ पर योजना की पात्रता की जानकारी दी है जो की इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने वाला छात्र मूल रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिये।
  • दूसरी बात यह की योजना में आवेदन हेतु राज्य के SC, ST, और OBC जाति/वर्ग के ही छात्र ही पात्र होंगे।
  • किसी अन्य राज्य के छात्र इसके पात्र नहीं होंगे।
  • जो छात्र किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ते हैं वो इसके पात्र होंगे।
  • व आवेदन करने के लिए वो छात्र पात्र माने जायेंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख या इससे कम होगी।

छात्रवृति योजना आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

जिस प्रकार पात्रता पूर्ण करना जरुरी है उससे ज्यादा जरुरी हमारे पास सभी दस्तावेज होने जरुरी हैं, यदि गलती से भी आवेदन करते समय आप एक भी डॉक्यूमेंट एप्लीकेशन फॉर्म में लगाना भूल जाते हैं, तो आपका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है, और जिसके कारण आप आवश्यकता के समय पर छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं। आपको इसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो इसलिए हमने यहाँ पर सभी दस्तावेजों का विवरण दे रखा है, कि आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  1. जिस कक्षा को पास किया उसका अंकपत्र(Marksheet)
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. बैंक पास बुक
  4. निवास प्रमाणपत्र
  5. आवेदक छात्र का आधार कार्ड
  6. परिवार का आय प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर
  9. पहचान पत्र

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन प्रक्रिया।

राज्य का कोई भी वो छात्र जो कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़े वर्ग से हैं, और वो इस पात्रता को पूर्ण भी करते हैं, तो वो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ पर दी जा रही है इसकी सहायता से आप आवेदन कर योजना से प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन आवेदन करने के लिए आपको खुद को राजस्थान सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में खुद को पंजीकृत करना होगा, इसके बाद आप इसमें लॉगिन कर के आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी यहाँ पर विस्तार में दी गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
  • वेबसाइट के होमपेज में आपको बायीं और मेनू(Menu) दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको Apply Online/E-Services वाले कॉलम me Scholarship Portal के लिंक पर क्लिक कर लेना है। राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आएगा। इसमें 2 विकल्प दिए होंगे SIGN-UP/REGISTER और SIGN-IN/LOGIN इसमें से आपको SIGN-UP/REGISTER वाले बॉक्स पर क्लिक कर लेना है।राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
  • इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन के लिए 2 विकल्प दिखाई देंगे इसमें जन आधार और गूगल होगा।
  • राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
  • इन दोनों में से आप किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप किसी भी विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको इससे जुडी जानकारी भरनी होगी जैसा की आपकी स्क्रीन पर दिया होगा। जैसे अगर आप जन-आधार पर क्लिक करते हैं तो अब आपको अगले पेज में, जन-आधार आईडी/नामांकन संख्या भरनी होगी। राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
  • अब आप इसको भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर लें।
  • अगले पेज में पंजीकरण फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, नंबर, ईमेल एवं बाकि सभी मांगी गई जानकरी भर लेनी है। और इसको सबमिट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी SSOID/डिजिटल पहचान मिलेगी साथ ही आप अपना पासवर्ड भी भर लें, इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे कैप्च्या कोड को भर कर जमा कर दें।
  • अब आपके पंजीकृत नंबर पर आपकी आईडी और पासवर्ड का मैसेज आ जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आपको एक बार फिर से वेबसाइट के होमपेज में आकर स्कॉलरशिप पोर्टल के लिंक पर जाना है और अब आपको SIGN-IN/LOGIN के बॉक्स पर क्लिक कर लेना है। राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
  • अब आपको अपनी SSOID, पासवर्ड एवं कैप्च्या भरने के बाद लॉगिन कर लेना है। अब स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • न्यू पेज पर आपको एक Scholarship(SJE) का ऑप्शन दिखाई देता है, इस पर क्लिक कर लें।
  • यहाँ आपको Student/छात्र के विकल्प पर क्लिक कर ओके पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र को अच्छे से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकरी अपने दस्तावेजों के आधार पर सही सही भर लें।
  • साथ ही फॉर्म के साथ मांगे गए, जरुरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • इस तरह आप अपना छात्रवृति फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म के सबमिट होने के बाद जानकारियों को देख कर विभाग आपका फॉर्म स्वीकार/अस्वीकार करती है।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें

अगर आपने राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में आवेदन किया है, और आप जानना चाहते हैं की आपके एप्लीकेशन का करंट स्टेटस क्या है, तो इसके लिए आप आसानी से ठीक उसी वेबसाइट से जहाँ से आपने आवेदन किया था, इससे ही अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। कैसे वो यहाँ पर बताया है।

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज में मेनू में आपको स्क्रॉल डाउन करना है, यदि आप अपने फ़ोन में स्टेटस चेक कर रहे हैं तो यहाँ पर दिए गए लिंक sje.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर के फ़ोन पर वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • फ़ोन की स्क्रीन की ज़ूम कर ले और इसमें स्कॉलरशिप एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आएगा इसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड और दिया गया कैप्च्या भरना है। और Get Status पर क्लिक कर लें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई इस छात्रवृत्ति योजना को ख़ास तौर से शुरू करने का उद्देश्य राज्य के पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के उन बच्चों/छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है, जिनमे से कुछ पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते वहीं कुछ जो 10वीं और 12वीं के बाद आगे पढ़ना ही नहीं चाहते हैं। अक्सर पिछड़े वर्ग एवं एससी, एसटी जाति वाले लोग अपने बच्चों को पढ़ाने क बजाय उनसे काम करवाना चाहते हैं, क्योंकि उनके पास इतने ज्यादा आय के साधन नहीं होते हैं, लेकिन ऐसे में वो बच्चे भी नहीं पढ़ पाते जो कि पढ़ना चाहते हैं, और बिना शिक्षा के तो किसी का भी विकास हो नहीं सकेगा। छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलने वाली छात्रवृत्ति से कई छात्रों को लाभ प्राप्त होगा। सही ढंग से शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही बच्चे अपने भविष्य में कुछ अच्छा काम कर सकते हैं। जिससे उनके भविष्य एवं जीवन एवं आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना से संबंधित कुछ सवाल

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना जिसका लाभ राज्य के गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को पात्रता पूर्ण करने पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।

योजना के तहत पात्र छात्र को कितनी छात्रवृत्ति प्राप्त होगी ?

राजस्थान छात्रवृत्ति योजना के तहत एक पात्र छात्र को एक साल के लिए 5 हजार रूपये या छात्रों की शिक्षा स्तर यानि के छात्रों की कक्षा के आधार पर एक निर्धारित धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करवाये जाएंगे।

हम योजना के तहत अपना आवेदन कैसे करें ?

अगर आप योजना के पात्र हैं, और आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन राजस्थान सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जानकारी विस्तार में यहाँ पर दी गई है।

छात्रवृत्ति आवेदन स्थिति कैसे चेक करें ?

अगर आपको अपने आवेदन की स्थिति चेक करनी है, तो आप लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ कर यह कर सकते हैं, यहाँ सभी जानकरी विस्तारपूर्वक समझाई गई है।

क्या बारहवीं करने के बाद छात्रवृत्ति मिलती है ?

जी हाँ ! अगर आपने 12वीं पास कर ली है और आप इस योजना के मानदंडों को पूरा करतेह ऐन तो आप आवेदन करने के बाद छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं।

राजस्थान स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या होंगे ?

स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए आपको कुछ ख़ास दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जैसे- पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पास की गई कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आदि इसका पूरा विवरण इस आर्टिक्ल में दिया गया है।

आवेदन या योजना से जुडी किसी समस्या के समाधान हेतु क्या कोई शिकायत नंबर है ?

अगर आपको योजना से जुड़ कोई भी समस्या होती है, या फिर आपके आवेदन में कोई समस्या आती है तो आप इसका समाधान करने के लिए विभाग द्वारा प्रदान टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर कॉल कर के सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के कौन व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे ?

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत केवल SC, ST, OBC वर्ग के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं, वो भी केवल वही जो कि योजना के पात्र होंगे।

Photo of author

Leave a Comment