Rashmi Desai Biography in Hindi | रश्मि देसाई जीवन परिचय

Rashmi Desai Biography in Hindi: रश्मि देसाई की बात की जाए तो उनके इस दुनिया में लाखों फैंस है। लाखों दिलों में जगह बनाने वाली खूबसूरत रश्मि देसाई को आखिर कौन नहीं जानता होगा। वह टीवी शो की दुनिया की एक जानीमानी हस्ती है। रश्मि ने टीवी सीरियल में काम करने से पहले कई सारी कम बजट वाली मूवीज भी की है। वह टीवी सीरियल में आने से पहले भोजपुरी फिल्म की हीरोइन रह चुकी है लेकिन उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था और टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था। टीवी की दुनिया में उन्हें सफलता कलर्स के चैनल पर आने वाले सीरियल ‘उतरन’ से मिली। चलिए आज हम आपको रस्मी देसाईं के जीवन परिचय, उनके बॉयफ्रेंड, फॅमिली, शिक्षा, करियर आदि के बारे में बताने जा रहे है।

Rashmi Desai Biography in Hindi
Rashmi Desai Biography in Hindi

Rashmi Desai Biography in Hindi

रश्मि देसाई गुजरात की रहने वाली एक साधारण परिवार से है। उनका का जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ। वह एक भारतीय टेलेविज़न एक्ट्रेस है। उनके पिता का नाम अजय देसाई और माता का नाम रसीला देसाई है। जब रश्मि छोटी थी तब उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी र उनकी माता एक टीचर है। रश्मि की माँ ने ही उन्हें बड़ा किया है। रश्मि ने अपने कॉलेज की पढाई मुंबई के नरशी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स अदंड इकोनॉमिक्स से पूरी की है जिसमे उन्होंने डिप्लोमा कोर्स किया है

बता देते है, रश्मि को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसके बाद इन्होने बड़े होकर ही अपना करियर एक्टिंग में ही बनाया। टीवी सीरियल पर काम करने से पहले वह कई साड़ी B ग्रेड मूवी में काम भी कर चुकी है। उनकी यह मूवीज असमी, हिंदी, मणिपुरी, बंगाली और भोजपुरी भाषाओं में है।

जीवन परिचय
नाम रश्मि देसाई
निक नेम दिव्या देसाई
व्यवसाय एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर
फेमस रोलटीवी सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर (तप्पू) की भूमिका
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 160
मी०- 1.60
फीट इन्च- 5′ 3”
वजन 58 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 35-27-35
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 13 फरवरी 1986
आयु 32 साल
जन्मस्थान मुंबई, महारष्ट्र, भारत
राशि कुंभ
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर गुजरात
स्कूलजानकारी नहीं है
कॉलेज नारसी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा
डेब्यू रावण (2006)
परिवार (फॅमिली)
पिता अजय देसाई
माता रसीला देसाई (शिक्षक)
भाई एक भाई
बहन नहीं है
धर्म हिन्दू
होब्बी डांस, एक्टिंग, मेमोरी कलेक्ट करना
पसंदीदा चीजे
एक्टर ऋतिक रोशन
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति तलाक़शुदा
एक्स हस्बैंड नंदिश संधू
बेटी मान्या
धन संबंधित विवरण
सैलरी 55 हजार

रश्मि देसाई करियर (Rashmi Desai Carrier)

उन्हें कलर्स टेलीविज़न पर आने वाले एक सीरियल उतरन से पहचान मिली। इस सीरियल में उन्हें तपस्या ठाकुर का मैन रोल मिला था जिसमे वह एक नेगेटिव रोल की भूमिका निभा रही थी। अपने इसी एक्टिंग के टैलेंट की वजह से उन्होंने कुछ ही समय में लोगों के दिल में अपनी एक अलग पहचान छोड़ दी जिसके बाद साल 2018 तक वह इंडियन टेलेविज़न की सबसे महंगी एक्ट्रेस के रूप में देखने को मिली। चलिए जानते है कुछ अन्य जानकारी उनके करियर के बारे में जो इस प्रकार से है:

  • रश्मि देसाई ने कम साल में ही एक्टिंग करियर में अपनी शुरुवात कर दी थी। इनका पहला सीरियल टीवी पर आने वाला रावण सीरियल था।
  • जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में उतरन सीरियल में काम किया जिसके बाद वह दर्शकों के दिल में राज करने लगी।
  • साल 2012 में रश्मि ने उतरन सीरियल को छोड़ने का फैसला किया। सीरियल छोड़ने का रीज़न यह भी है कि सीरियल में लीप दिखाया जा रहा था जिसमे उन्हें एक वृद्ध का रोल करना था जिसके लिए वह रेडी नहीं हुई और उन्होंने ये शो छोड़ दिया लेकिन सीरियल की डिमांड के बाद उन्होंने फिर 8 महीने बाद सीरियल में वापस आने का फैसला कर लिया था।
  • इसी के साथ रश्मि ने कई सारे सीरियल में काम भी किया है।
  • जानकारी के लिए बता दें, रश्मि देसाई को एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी है। इसलिए इन्होने कई तरह के डांस के रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया था। rashmi desai photos
  • उन्होंने डांस सीरियल नाच बलिये 7 में अपने सीरियल नंदिश के साथ भाग लिया था। नाच बलिये 7 में उनके और उनके पति दोनों फाइनल में सेलेक्ट हुए थे। इन दोनों की जोड़ी इस सीरियल में काफी फेमस हुई थी।
  • इसी के साथ रश्मि ने फियर फैक्टर-खतरों के खिलाडी में भी भाग लिया था। जिसमे वह जल्द ही एलिमिनेट हो थी लेकिन वह बाद मिया वाइल्ड कार्ड मेंबर के रूप में इस सीरियल में वापस आयी थी।
  • बता दें, रश्मि ने इश्क़ का रंग सफ़ेद, अधूरी कहानी जैसे कई सारे छोटे सीरियल में काम किया था।
  • जिसके बाद साल 2017 में रश्मि ने कलर्स पर आने वाला सीरियल दिल से दिल तक में शोर्वरी भानुशाली का मैन रोल में काम किया था।

रस्मी देसाई के सीरियल व रियलिटी शो (Rashmi Desai Serial list)

परी हूँ में शहह…. फिर कोई
कॉमेडी सर्कस महा संग्राम जरा नाच के दिखा
क्राइम पेट्रोल बिग मनी
किचेन चैंपियन सीजन 2 कॉमेडी का महा मुक़ाबला
झलक दिखला जा बैगबॉस सीजन 13
नच बलिये 7 खतरों के खिलाड़ी
दिल से दिल इश्क़ का रंग सफ़ेद
अधूरी कहानी हमारीनागिन 6

Also Check:-

रश्मि देसाई की शादी (Rashmi Desai Husband)

रश्मि देसाई ने 12 फरवरी 2012 को नंदिश सिंधू से शादी की। नंदिश सिंधू भी टीवी सीरियल के एक्टर है और वह फेमस सीरियल उतरन में रश्मि देसाई के को स्टार रहे है। इसी सीरियल से रश्मि और नंदिश की लव स्टोरी शुरू हुई थी जिसके बाद तुरंत ही इन दोनों ने शादी कर दी थी लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक सफल नहीं हो पाई थी और शादी के तीन साल बाद साल 2015 में उनका डिवोर्स हो गया था। जिसके बाद आज तक ये दोनों एक दूसरे के कांटेक्ट में नहीं है और अलग अलग अपना जीवन जी रहे है।

rashmi desai ex husband
Rashmi Desai Ex-Husband

रश्मि देसाई के जीवन से जुड़े विवाद

रश्मि देसाई किसी न किसी विवाद में चर्चों में दिखाई दे जाती है। वह अपने को-स्टार और एक्स हस्बैंड नंदिश के साथ अफेयर के चर्चे मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रही है। 2015 में रश्मि और उनके पति के बीच तनाव की खबरों की चर्चा बनी थी जिसके बाद इन्होने अलग होने फैसला लिया था और तलाक ले लिया था। इसी के साथ राशि के ऊपर यह भी आरोप लगा था कि इन्होने डांस रियलिटी शो में दर्शकों की सहानुभूति लेने का षड्यंत्र भी रचा था।

रश्मि देसाई के अवार्ड्स [Awards]

जैसा की आप सभी जानते ही है कि रश्मि देसाई एक बहुत ही अच्छी एक्टर रही है। उन्होंने कई सारे अवार्ड्स भी हासिल किये है। बता देते है रश्मि ने सबसे ज्यादा अवार्ड्स उतरन सीरियल के लिए जीते है। साल 2009 से लेकर 2012 तक कुल 8 अवार्ड जीते थे। इसके अलावा दिल से दिल तक सीरियल के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड भी मिला। इस सीरियल में इनकी जोडी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बनी थी।

रश्मि देसाई की सैलरी (Rashmi Desai Salary)

रश्मि देसाई टीवी की एक महंगी एक्ट्रेस में से एक है। जब वह उतरन में काम करती थी तो वह एक एपिसोड के लिए 55 हजार रुपये लेती थी।

तो दोस्तों ये थी रश्मि देसाई के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment