Rashmi Thackeray Biography in Hindi | रश्मि ठाकरे जीवन परिचय

Rashmi Thackeray Biography in Hindi: यदि बात की जाएं रश्मि ठाकरे की तो उन्हें कौन नहीं जानता होगा। लेकिन अगर आप रश्मि ठाकरे के बारे में नहीं जानते है तो हम आपको रश्मि ठाकरे से जुडी सभी जानकरियों को आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे। बता देते है रश्मि ठाकरे एक भारतीय बिज़नेसवीमेन है। वह मुंबई में स्थित कोमो स्टॉक्स एंड प्रॉपर्टीज एलएलपी कंपनी (COMO STOCKS & PROPERTIES LLP COMPANY) की डायरेक्टर के तौर पर जानी जाती है। चलिए आज हम आपको रश्मि ठाकरे का जीवन परिचय, रश्मि ठाकरे कौन है, उम्र, अफेयर, पति, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Rashmi Thackeray Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

Rashmi Thackeray Biography in Hindi
Rashmi Thackeray Biography in Hindi

रश्मि ठाकरे का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Rashmi Thackeray Early Life, Birth & Family)

रश्मि ठाकरे का जन्म 15 अक्टूबर 1967 को डोंबिवली, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वह इस समय 56 साल (Rashmi Thackeray age) की है। वह एक हिन्दू परिवार से संबंध रखती है। रश्मि ठाकरे के पिता का नाम माधव पाटनकर (Rashmi Thackeray Father’s Name) है। इसके अलावा उनकी माँ का नाम माधवी पाटनकर (Rashmi Thackeray Mother’s Name)) है। उनका एक भाई और बहन है है जिनका नाम श्रीधर पाटनकर और स्वाति सरदेसाई है।

इसके अलावा उनके पति का नाम उद्वव ठाकरे (Rashmi Thackeray Husband Name) है। बता दें, उद्वव ठाकरे एक पोलटिशन होने के साथ साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है इसी के साथ वह महाराष्ट्र की लोकल पार्टी शिवसेना के फाउंडर बाल ठाकरे के बेटे है। उद्वव ठाकरे और रश्मि के दो बेटे है। जिनका नाम आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे है।

Rashmi thackeray husaband and son
जीवन परिचय
नामरश्मि ठाकरे
व्यवसाय बिज़नेसवीमेन, एडिटर, जर्नलिस्ट और न्यूज़ पेपर एडिटर
फेमस बाल ठाकरे की बहु और महाराष्ट्र के 19वें चीफ मिनिस्टर रहे उद्धव ठाकरे की पत्नी
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 175
मी०- 1.75
फीट इन्च- 5’ 9 (Rashmi Thackeray Height)
वेट 55 किलो
बॉडी मेजरमेंट 36-32-36 इंच
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 15 अक्टूबर 1967
जन्मस्थान डोंबिवली, महाराष्ट्र, भारत
आयु 56 साल
धर्म हिन्दू
जाति मराठी चंद्रसेन कायस्थ प्रभु
होम टाउन डोंबिवली, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल जानकारी नहीं है
कॉलेज वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुलुंड ईस्ट, मुंबई (VG Vaze College of Arts, Science and Commerce, Mulund East, Mumbai)
शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम)
होब्बी म्यूजिक सुनना
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड
बॉयफ्रेंडउद्धव ठाकरे 
फैमिली
पति उद्धव ठाकरे (पॉलिटिशियन)
बच्चे आदित्य ठाकरे (राजनेता)
तेजस ठाकरे
माता माधवी पाटनकर
पिता माधव पाटनकर
Rashmi-Thackerays-father
भाई श्रीधर पाटनकर 
बहन स्वाति सरदेसाई
पसंदीदा चीजे
खाना चिकन बिरयानी
रंग ऑरेंज और पिंक
धन संपत्ति जानकारी
कुल सम्पति 143 करोड़ रुपए

जाने कौन है रश्मि ठाकरे (Who Is Rashmi Thackeray)

जैसा की हमने आपको बताया वह एक भारतीय बिज़नेसवीमेन (Indian business women) में है और साथ ही को स्टॉक्स प्रॉपर्टीज एलएलपी कंपनी की डायरेक्टर है। इसी के साथ वह बाल ठाकरे की बहु और महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे की पत्नी है। बता दें, रश्मि शिवसेना के मुखपत्र सामना (डेली दैनिक न्यूज़ पेपर ) और वीक्ली कार्टून मैगज़ीन मार्मिक की एडिटर भी है। जानकारी के लिए बता दें, उनके बड़े बेटे भी स्टॉक्स प्रॉपर्टीज एलएलपी कंपनी में डायरेक्टर की पोस्ट पर है।

रश्मि ठाकरे की शिक्षा (Rashmi Thackeray Education)

रश्मि ठाकरे की शिक्षा के बारे में बात करें तो उनकी स्कूल की पढाई की जानकारी हमे नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुलुंड ईस्ट, मुंबई से पूरी की । बता दें, उन्होंने बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.com) से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

रश्मि ठाकरे से जुड़ी अन्य सभी जानकरियाँ

  • रश्मि का जन्म एक मिडिल फॅमिली में हुआ था। उनके पिता जी डोंबिवली में केमिकल प्रोडक्शन का छोटा बिज़नेस चलाते थे।
  • ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद रश्मि ने साल 1987 में 180 दिन की अनुबंध योजना के अंतर्गत जीवन बीमा निगम (life insurance corporation) में काम किया। वहां काम करने के दौरान बाल ठाकरे के बेटे राज ठाकरे की बहन से उनकी दोस्ती हो गयी। राज ठाकरे की बहन जयजयवंती ने ही उन्हें उद्धव से उन्हें मिलवाया था। वही से इनकी दोस्ती शुरू हुई और उनकी दोस्ती प्यार में ही बदल गयी।
  • साल 1989 में अपनी रश्मि और उद्दव ठाकरे ने शादी होने के बाद ठाकरे निवास मोती श्री को छोड़ दिया और वह दो साल से अपने घर के बाहर रहे।
  • जब उद्धव ठाकरे यंग थे तो वह एक पैशनेट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर थे। उनकी पॉलिटिक्स में कम से कम इंट्रस्ट था। लेकिन रश्मि ने ही उन्हें पॉलिटिक्स में आने के लिए इंस्पायर किया।
  • जानकारी के लिए बता दें, हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार रश्मि यह चाहती थी कि यदि पार्टी सत्ता में लौटी थी तो उन्होंने साल 1999 में उद्धव राज्य की बाग़ डोर को संभाला।
  • रश्मि ठाकरे को शिवसेना कार्यकर्त्ता वाहिनीसाहेब के नाम से बुलाते है।
  • बता देते है रश्मि महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में एक बैकरूम प्लेयर के अलावा, वह कई सारे बिज़नेस फर्म भी संभालती है। रिपोर्ट्स के मुताबित वह तीन फर्म में बिज़नेस पार्टनर है और इसी के साथ वह सामदेव रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड (Samdev Real Estate Private Limited) और सहयोग डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड (Sahyog Dealers Pvt Ltd) में डायरेक्टर की पोस्ट पर है।
  • उद्धव को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को सँभालने के लिए सामना के एडिटर का पोस्ट छोड़ना पढ़ा था जिसके बाद साल 2020 में रश्मि ने शिवसेना के मुखपत्र सामना और वीकली मैगज़ीन मार्मिक के एडिटर का पद संभाला था।
  • रश्मि के बारे में उनके मामा दिलीप श्रृंगार पुरे ने यह बताया कि “रश्मि हमेशा शांत रहने वालों में से थी वह ज्यादा बात भी नहीं करती थी और खुद को अपने काम में बिजी रखती है ”
  • रश्मि के एक करीबी रिलेटिव्स ने बताया कि वह एक अच्छी होस्ट है और जितने भी लोग उनसे मिलते है वह उनसे बहुत ही शांत और सलीके से पेश आती है। उनका शांत स्वभाव ही उन्हें सबसे अलग और खास पहचान दिलाता है।
  • बता दें, जिस समय रश्मि के ससुर बालासाहेब बीमार थे तो वह उनका हाल जाने के लिए मोतीश्री निवास के हर एक शिवसैनिक को खाना खिलाती थी।
  • जानकारी के लिए बता दें, रश्मि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह से लेकर बाकी सभी प्रोग्राम्स में भाग लेती है।
  • बीजेपी सोशल मीडिया सेल के प्रभारी जीतें गजरिया ने एक बार रश्मि ठाकरे को ट्विटर पर मराठी राबड़ी देवी लिखने पर उनके खिलाफ धारा 153 ए, 500, 505 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था।

तो दोस्तों ये थी रश्मि ठाकरे के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment