Resign Letter in Hindi: आजकल के समय में लोग एक कंपनी से दूसरी कंपनी में अपना जॉब एक्सपीरियंस लेने के लिए ट्राय करते रहते है। ऐसे कई लोग है जिन्हे एक जगह नौकरी नहीं पसंद आती तो वह कुछ समय बाद उसे छोड़ देते है लेकिन क्या आप जानते है नौकरी छोड़ने के लिए भी आपको कुछ नियमो का पालन करना होता है। जी हां, आप चाहे किसी भी कंपनी में काम क्यों नहीं करते होंगे वह आपको नौकरी छोड़ने के लिए कंपनी द्वारा बनाये नियमो का पालन करना अनिवार्य है। जिसमे कंपनी का यह नियम होता है कि आपको नौकरी छोड़ने से पहले वह इन्फॉर्म करना जरुरी है और नौकरी छोड़ने से कुछ समय पहले रिजाइन लेटर यानि त्याग पत्र जमा करवाना होता है।
Resign Letter in Hindi

अगर बात की जाएं रिजाइन लेटर की तो कई लोग को यह समझ नहीं आता कि रिजाइन लेटर लिखना कैसे है, रिजाइन लेटर का फॉर्मेट क्या कैसे होता है लेकिन आपको इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं होगी क्यूंकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से यह बताने जा रहे है कि आप रिजाइन लेटर हिंदी में (Resign Letter in Hindi) में कैसे लिखे। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
रिजाइन लेटर लिखते समय इन बातों का रखे ध्यान
- यदि आप किसी कंपनी, स्कूल या अन्य जगह से नौकरी छोड़ रहे है तो आप यह कन्फर्म जरूर करें कि आपकी अन्य नौकरी इससे अच्छी हो।
- आपको रिजाइन लेटर लिखते समय कम शब्दों का इस्तेमाल करना होगा और कम शब्द इस तरह से लिखे कि आगे वाला इंसान आपकी बात आसानी से समझ जाएँ।
- रिजाइन लेटर लिखने के लिए एक साफ़ और सुतरे प्लैन पेपर का इस्तेमाल करें।
- त्याग पत्र लिखते समय अपना एक्सपीरियंस और अपने प्रोफेशनल डेवलपमेंट में बारे में बताएं।
- जिस समय आप अपनी कंपनी के बॉस या स्कूल के प्रिंसिपल को त्याग पत्र दे रहे हो तो आप वहां खुद उन्हें पर्सनली जाकर वह लेटर दें और उन्हें अपना एक्सपीरियंस बताएं और साथ ही भविष्य में उनके साथ दोबारा काम करने की इच्छा भी जरूर वयक्त करें।
- अगर आप अपनी नौकरी से रिजाइन दे चुके है और आप नोटिस पीरियड में कार्य कर रहे है तो उसे समय सबके साथ एक अच्छा व्यवहार बनाये और आपकी जगह आने वाले अन्य व्यक्ति को अपने काम से जुडी पूरी जानकारी प्रदान करें।
Resign Letter in Hindi
रिजाइन लेटर आपको एक फॉर्मेट में लिखना होता है। यहाँ हम आपको त्याग पत्र किस तरह से लिखे उसके बारे में बताने जा रहे है। रिजाइन लेटर का फॉर्मेट जानने के लिया आप हमारे द्वारा लिखे लेटर को पढ़ सकते है।
सेवा में,
श्रीमान अधिकारी महोदय,
पर्ल आर्गेनाईजेशन (कंपनी का नाम लिखे)
मेरठ, दिल्ली (कंपनी का पता लिखे)
विषय: त्याग पत्र (Resignation letter)
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में साक्षी मिश्रा (अपना नाम) पर्ल आर्गेनाईजेशन में (कंपनी का नाम) HR के पद पर (जिस पद पर है उसका नाम) 3 साल से कार्य कर रही हूँ। महोदय मैंने आपकी कंपनी में 28-02-2019 को जोइनिंग की थी। में आपको यह सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी शादी फिक्स होने वाली है जिसके बाद मुझे दिल्ली से देहरादून हमेशा के लिए शिफ्ट होना पड़ेगा। जिसके बाद मुझे वही दूसरी जॉब करनी पड़ेगी। आपकी कंपनी से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और यहाँ के सभी स्टाफ भी बहुत हेल्प फुल रहे है।
अत; मेरा आप से यह निवेदन है की कृपया करके मेरा यह त्याग पत्र मंजूर करें। में यह आशा करती हूँ की आप मेरा त्यागपत्र मंजूर करेंगे और में भगवान् से यह प्रार्थना भी करता हूँ की आपकी यह कंपनी बहुत सफल बने।
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
साक्षी मिश्रा
HR
(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)
दिनांक – XX-XX-202X
- स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें
- जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे
- टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?
Resign Letter in Hindi कैसे लिखे
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर सर,
XYZ कंपनी लिमिटेड
विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राधिका सिंह आपकी कंपनी मे सीनियर प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्य कर रही हूँ । कुछ दिनों से मेरी माता जी की तबीयत ठीक नहीं है। उनके टेस्ट रिपोर्ट की जांच से पता चला है कि उनकी तबियत ठीक होने में लम्बा समय लग सकता है जिस वजह से डॉक्टर ने मुझे मेरी माता जी की घर-पर ही देख रेख करने को कहा है और मेरे पिताजी भी दूसरी जगह सेर्विस में है। जिसके कारण से में अपनी नौकरी से इस्तीफा देना चाहती हूँ ताकि में उनके साथ रह कर उनकी सेहत का ध्यान रख सकूँ।
महोदय में आपको बताना चाहती हूँ कि मैं आपकी कंपनी में करीब 5 साल से नौकरी कर रही हूँ। इस कंपनी से मझे बहुत कुछ सीखने को मिला हैं। अत; मेरा आप से यह निवेदन है की कृप्या करके मेरा यह त्याग पत्र मंजूर करें। में यह आशा करती हूँ की आप मेरा त्यागपत्र मंजूर करेंगे।
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
राधिका सिंह
सीनियर प्रोडक्शन मैनेजर
(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)
दिनांक – XX-XX-202X
टीचर पद छोड़ने हेतु रिजाइन लेटर कैसे लिखे?
सेवा में ,
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल
दिल्ली
विषय :- टीचर पद से इस्तीफे के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं बबिता मिश्रा आपके विद्यालय में सीनियर इंग्लिश टीचर के रूप में पिछले 5 सालों से कार्यरत हूँ । में आपको बताना चाहती हूँ कि मेरा सिलेक्शन सरकारी स्कूल में इंग्लिश टीचर के लिए हो गया है और मुझे जल्द से जल्द वहां जॉइनिंग करनी होगी, जिस कारण अब में आपके स्कूल में अपनी सर्विस आगे कंटिन्यू नहीं कर पाऊँगी। मुझे ख़ुशी है कि इस पद पर कार्यरत रहते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है और बहुत अच्छा अनुभव मुझे आपके स्कूल से मिला है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा रिजाइन लेटर स्वीकार करें इसके लिए में आपकी बहुत ही आभारी रहूंगी।
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
बबिता मिश्रा
सीनियर इंग्लिश टीचर
(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)
दिनांक – XX-XX-202X
यदि आप कही नौकरी कर रहे है और आपको किसी कारणउस नौकरी को छोड़ना पड़ रहा हो तो आपको उस पद से नौकरी छोड़ने के लिए एक रिजाइन लेटर लिखना होता है। उस लेटर में आपको अपना कारण बताना पड़ता है की आप उस पद से नौकरी क्यों छोड़ना चाह रहे है।
इस्तीफा पत्र में आपको क्या और कैसे लिखना चाहिए उसकी पूरी जानकारी ऊपर अपने आर्टिकल में प्रदान कर दी है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को पढ़े।
त्याग पत्र को इस्तीफा पत्र को इंग्लिश में Resignation letter कहा जाता है।
अगर आप अपनी कंपनी से नौकरी छोड़ने चाहते है तो आपको कुछ नियमो का पालन करना आवश्यक है।
1. सबसे पहले आपको रिजाइन लेटर लिखना होगा और उसमे आपको नौकरी छोड़ने का कारण भी बताना होगा।
2. यदि आप नौकरी छोड़ रहे है तो आपको इसके लिए 1 महीने पहले रिजाइन लेटर जमा करवाना होगा।
हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से (Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र कैसे लिखें से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको (Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र कैसे लिखें से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।