Ritika Sajdeh (Rohit Sharma’s Wife) Biography in Hindi | रितिका सजदेह (रोहित शर्मा की पत्नी) जीवन परिचय

Ritika Sajdeh (Rohit Sharma’s Wife) Biography in Hindi: दोस्तों रोहित शर्मा को तो हम सभी जानते ही हैं। लेकिन क्या आप उनकी पत्नी रितिका सजदेह के बारे में जानते हैं। लेकिन रितिका के बारे में सभी को इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होगी। तो आज हम इस लेख में रितिका के जीवन से जुडी बाते जानेगे जैसे कि रितिका क्या करती हैं, रितिका की मुलाकात रोहित से कैसे हुई और रितिका और रोहित की शादी कैसे हुई, रितिका के बारे से जुडी हुई कुछ ख़ास बातें। रितिका फेसबुक, ट्वीटर इंस्टग्राम जैसी सोशल मीडिया एप्प्स पर सक्रिय है या नहीं तो चलिए दोस्तों जानते हैं Ritika Sajdeh के बारे में।

Ritika Sajdeh (Rohit Sharma’s Wife) Biography in Hindi | रितिका सजदेह (रोहित शर्मा की पत्नी) जीवन परिचय

रितिका सजदेह जीवन परिचय (Rohit Sharma Wife)

रितिका सजदेह भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी हैं। रितिका का जन्म साल 1987 के दिक्मेबर महीने की 21 तारीख को हुआ था, रितिका से रोहित रीबॉक (Reebok) ब्रांड की शूटिंग के दौरान मिले थे। जिसके बाद यहाँ से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और इनका रिश्ता अगले 6 साल तक इसी तरह चलता रहा और साल 2015 में इन दोनों ने शादी कर ली। और आज इनकी एक बेटी है। जिसका नाम की समायरा शर्मा है।

पूरा नाम रितिका सजदेह शर्मा
निकनेम रिट्स
पेशा खेल प्रबंधक

शारीरिक संरचना

लम्बाई 5फीट 3 इंच
वजन 56 kg
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
शारीरिक बनावट 32-26-32

रितिका का प्रारम्भिक जीवन/शिक्षा

रितिका जन्म 21 दिसंबर 1987 को हुआ था लेकिन इनका जन्म किस जगह पर हुआ था इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। रितिका सजदेह के शैक्षणिक योग्यता बताएँ तो शिक्षा में इन्होने स्नातक स्तर की पढाई की है। और इससे अधिक इनकी शिक्षा से जुडी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। बात करें इनकी ग्रेजुएशन के बाद के जीवन की तो रितिका ने स्नातक के बाद अपने की करीबी भाई की कम्पनी में मैनेजर की नौकरी करना शुरू किया।

जन्मतिथि 21 दिसम्बर 1987
उम्र 2022 के अनुसार 35 वर्ष
जन्मस्थान ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल ज्ञात नहीं
कॉलेजज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता स्नातक की डिग्री प्राप्त की है (किस विषय से ये ज्ञात नहीं)
राशि धनु
धर्म हिन्दू
पता आहूजा टावर्स (Worli Mumbai )
रुचियाँ/शौक घूमना फिरना, पानी के खेल खेलना (watersports)

Ritika Sajdeh Career

रितिका सजदेह की शिक्षा से जुडी तो कोई खास जानकारी है नहीं लेकिन जहाँ तक जानकारी प्राप्त है उनके करियर और जॉब से जुडी तो वो ये है की रितिका ने अपने ही कजन भाई की कम्पनी में मैनेजर की नौकरी करना शुरू किया और फिर रितिका ने स्पोर्ट्स मैनेजर का काम किया और रितिका ने अपनी स्नातक की पढाई के बाद यह मैनेजर की नौकरी कहीं और नहीं बल्कि अपने ही कजन भाई बंटी सजदेह की कम्पनी में ही काम करने लगीं थी।

Bunty Sajdeh : बंटी सहजेद रितिका के चचेरे भाई हैं और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के भाई हैं। वर्तमान समय में बंटी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कम्पनी के एमडी और सीईओ हैं।

रितिका सजदेह का परिवार (Ritika Sajdeh Family)

रितिका के पिताजी बॉबी सजदेह
रितिका की माताजी टीना सजदेह
भाई कुणाल सजदेह
बहन नहीं है
बच्चे 1 बेटी समायरा शर्मा

वैवाहिक जीवन (Ritika Sajdeh Married Life)

रितिका सजदेह की शादी भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी हैं। रितिका और रोहित की शादी 13 दिसम्बर 2015 को हुई थी। कहा जाता है कि रोहित शर्मा ने रितिका को बोरवली स्पोर्ट्स ग्राउंड क्लब में प्रोपोज़ किया था क्योंकि इसी जगह से रोहित शर्मा ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। और रोहित और रितिका की शादी मुंबई स्थित ताज लैंड्स होटल में हुई थी। इनकी शादी में इनके करीबी, दोस्त और बॉलीवुड के एक्टर्स तो आये ही थे बल्कि इनकी शादी में भारत के जाने माने और सबसे अमीर व्यापारी अंबानी परिवार भी शामिल हुआ था। यही नहीं अंबानी परिवार ने रोहित और हरभजन सिंह की शादी के सेलिब्रेशन के लिए पार्टी भी रखवाई थी जो कि एंटिला (अंबानी परिवार का निवास) में ही सम्पन हुई।

Ritika Sajdeh (Rohit Sharma’s Wife) Biography in Hindi | रितिका सजदेह (रोहित शर्मा की पत्नी) जीवन परिचय

और रितिका के भाई क्रुणाल ने मुंबई के लोअर परेल में 5 स्टार होटल सेंट रेजिस स्टोर बॉलरूम-लेवल 9 में पोस्ट वेडिंग और संगीत की पार्टी दी।

वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति रोहित शर्मा (भारतीय क्रिकेटर)
शादी की तारीख 13 दिसंबर 2013
बच्चे 1 बेटी समायरा शर्मा

Ritika Sajdeh Favorite Things (रितिका सजदेह की पसंदीदा चीज़ें)

रितिका का पसंदीदा रंग गुलाबी
पसंदीदा टीवी शो Arrow(Drama Series), Riverdale (Drama Show)
पसंदीदा एक्टर Chris Hemsworth, Ryan Reynolds, Robert Downey
पसंदीदा खाना चॉकलेट

Also Check:-

रितिका सजदेह के बच्चे (Ritika Sajdeh Kids)

रितिका और रोहित की शादी साल 2015 में हुई थी और अभी उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म उनके घर में साल 2018 को दिसंबर माह की 30 तारीख को हुआ। रितिका और रोहित ने अपनी बेटी का नाम समायरा शर्मा रखा है। और 30 दिसंबर 2022 को समायरा 5 साल की हो जायेंगी और रितिका रोहित को प्यार से रू कह कर बुलाती हैं।

Ritika Sajdeh (Rohit Sharma’s Wife) Biography in Hindi | रितिका सजदेह (रोहित शर्मा की पत्नी) जीवन परिचय

युवराज शर्मा ने दे दी थी धमकी रोहित को

रितिका शर्मा पहले से ही स्पोर्ट्स मैनेजर का काम किया करती हैं। और युवराज सिंह को वो पहले से जानती थी और युवराज को वो अपना भाई मानती हैं, और युवराज भी रितिका को अपनी बहन ही मानते हैं और जब रोहित किसी ब्रांड की शूटिंग के लिए पहुंचे तो तब रोहित बताते हैं जब उन्होंने युवी पाजी को हेल्लो किया तो पाजी ने मेरी और देख कर फिर रितिका की और इशारा किया और कहा की वो रितिका से बात करने की कोशिश भी न करे क्योंकि वो युवी पाजी की बहन है।

और वो रितिका की तरफ देखने की कोशिश भी न करें, रोहित को किसी बात की भी कोई खबर नहीं थी और वो पूरी शूटिंग के दौरान रितिका को गुस्से भरी निगाहों से देखते रहे की आखिर वो कौन हो सकती है, जिसको रोहित जानते भी नहीं हैं और युवी ने उनको दूर रहने की भी धमकी दे दी। लेकिन रोहित के शॉट के दौरान रितिका उनके पास आकर जब उन से बोली की अगर उनको कोई मदद चाहिए हो तो वो कह सकते हैं। यानि ये जोड़ा युवराज सिंह के कारण मिला था। जिसके बाद धीरे-धीरे वो दोनों क्लोज हो गए और अंत में जोड़े ने शादी कर ली। और ये सब बस युवी पाजी ने अपनी बहन के नाम पर रोहित की खबर लेने के लिए किया था।

रितिका सजदेह इंस्टाग्राम अकाउंट

दोस्तों यदि आप भी रोहित शर्मा के फैन हैं और उनकी पत्नी को भी इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर फॉलो करना चाहते हैं तो यहाँ पर दिए गए लिंक में जाकर आप रितिका को फॉलो कर सकते हैं।

Ritika Sajdeh IG ID – ritssajdeh

तो दोस्तों ये थी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के निजी जीवन और उनके वैवाहिक जीवन और करियर से जुडी हुई बातें उम्मीद है आपको ये खबर पसंद आएगी।

बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment