Sachin Pilot Biography in Hindi | सचिन पायलट जीवन परिचय

Sachin Pilot Biography in Hindi : यदि हम बात करें सचिन पायलट की तो उन्हें दुनिया में कौन नहीं जानता होगा। सचिन पायलट एक भारत के बहुत ही फेमस पॉलिटिशियन (राजनीतिज्ञ) है। वह सबसे कम उम्र के संसद के मेंबर्स में से एक है। सचिन कांग्रेस की तरफ से राजस्थान में एक पॉलिटिशियन के रूप में काम करते है। वह राजस्थान के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके है। प्रेजेंट समय में सचिन राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र में MLA पद पर कार्य कर रहे है। चलिए आज हम आपको Sachin Pilot का जीवन परिचय, सचिन पायलट कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी करियर, शिक्षा, परिवार, Sachin Pilot Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

sachin pilot biography in hindi
Sachin Pilot Biography in Hindi

सचिन पायलट का जीवन परिचय, जन्म एवं परिवार (Sachin Pilot Early Life, Birth & Family)

सचिन पायलट का जन्म 7 दिसंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुआ था। जानकारी के लिए बता दें सचिन 2014 से 2020 तक राजस्थान राज्य के कांग्रेस कमीटी के अध्यक्ष रहे है। जिसके बाद उन्हें 2020 में उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। सचिन के पिता का नाम स्वर्गीय राजनेता राजेश पायलट के पुत्र है। उनकी माता का नाम रमा पायलट है। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम सारिका पायलट है। सचिन ने राजनीति के साथ मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी काम किया है। जानकारी के लिए बता दें, सचिन पायलट के पिता भी राजस्थान के दिग्गज नेताओं में से एक थे।

सचिन का परिवार शुरू से ही पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ था जिसके कारण उन्हें अमेरिका से वापस आने के बाद उन्होंने भारतीय राजनीती में अपने आप को शामिल कर लिया और उनके अच्छे नेचर की वजह से उन्हें भारतीय राजनीती का नया फ्यूचर समझा गया। वह प्रेजेंट में नए यूथ्स के लिए एक आइडियल है।

सचिन ने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि उन्हें छोटे से ही एयर फाॅर्स में जाने का इंट्रेस्ट था लेकिन उनकी कमजोर ऑय साइट के कारण उन्हें मेडिकल में निकाल दिया था जिसके बाद वह अपने पिता के नक्शे क़दमों पर चलते गए और खुद को भी पॉलिटिक्स में शामिल कर दिया। जिसके बाद वह कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर बेहतरीन तरीके से राजस्थान सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और विधायक के पोस्ट पर कार्यरत रहे।

जीवन परिचय
नामसचिन राजेश पायलट
व्यवसाय पॉलिटिशियन
फेमस सबसे कम उम्र के राजस्थान के डिप्टी सीएम
शारीरिक संरचना
हाइट 5 फ़ीट 10 इंच
वेट 72 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 7 सितंबर 1977
जन्मस्थान सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
आयु 45 साल
धर्म हिन्दू (Hindu)
जाति गुर्जर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
होम टाउन सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड (Married)
शादी का साल जनवरी, 2004
पत्नी सारा पायलट (Sara pilot)
Sachin-Pilot-with-his-wife
बच्चे आर्यन पायलट और विहान पायलट
Sachin-Pilot-with-his-sons
माता रमा पायलट
पिता स्वर्गीय राजेश पायलट
बहन सारिका पायलट (Sarika Pilot)

Also Check:-

सचिन पायलट की शिक्षा (Sachin Pilot Education)

सचिन पायलट की शिक्षा की बात की जाएं तो वह एक बहुत ही होशियार छात्र रहे है। उन्होंने दिल्ली के आर्मी स्कूल से अपनी पढाई शुरू की लेकिन बीच में ही वह स्कूल छोड़ कर न्यू दिल्ली के एयर फाॅर्स बाल भर्ती स्कूल में पढ़ने लगे थे। जिसके बाद सचिन ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज (दिल्ली युनिवर्सिटी) से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की। फिर सचिन ने अमेरिका के पेंसिलवानिया युनिवर्सिटी में स्थित वार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की।

अपनी हाई स्टडीज को कम्पलीट करने के बाद उन्होंने अमेरिकन मल्टीनेशनल कॉर्पोरशन जनरल मोटर्स में दो साल तक काम किया। जिसके बाद अमेरिका से वापस आने के बाद उन्होंने दिल्ली ब्यूरो ऑफ़ बिरिटीश ब्राडकास्टिंग कॉर्पोरशन में काम किया।

सचिन पायलट की पत्नी (Sachin Pilot Wife)

सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट है। जिस समय सचिन पायलट अपनी MBA की पढाई के दौरान अमेरिका के गए थे तब उनकी मुलाकात सारा अब्दुलाह नाम की लड़की से हुई थी। जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और आगे जाकर इन दोनों ने एक दूसरे से 15 जनवरी 2004 को शादी कर ली। वर्तमान में इन दोनों के दो बच्चे भी है जिनका नाम आर्यन पायलट और विहान पायलट है।

बता देते है सारा अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उम्र अबदुल्ला की बहन है।

सचिन पायलट का राजनैतिक करियर (Sachin Pilot Political Career)

जिस समय सचिन पायलट अमेरिका से वापस आये थे उसके बाद वह 2004 में भारतीय राजनीती में शामिल हुए। खास बात तो ये है कि वह सिर्फ 26 साल की उम्र में 2004 में भारत के सबसे कम उम्र के सांसद बने। जिसके बाद 2004 में सचिन सेंन्ट्रल गवर्नमेंट के होम डिपार्टमेंट के स्टैंडिंग कमीटी के मेंबर और एविएशन मिनिस्ट्री के एडवाइजर नियुक्त किये गए।

साल 2018 में राजस्थान विधानसभा इलेक्शन में वह डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में अप्पोइंट किया गया। उस वक़्त वह राजस्थान के 5वें डिप्टी सीएम बने। 14 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पोस्ट और डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया गया। जिसके बाद वह हाल में राजस्थान के टोंक क्षेत्र में विधायक के रूप में काम कर रहे है।

सचिन पायलट की राजनैतिक उपलब्धियाँ

2004 26 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के सांसद
2004 14वी लोकसभा के सदस्य
2004 कांग्रेस के होम अफेयर्स के प्रेजिडेंट
2006 कांग्रेस द्वारा शुरू किये एविएशन (उड्डयन) मिनिस्टर के एडवाइजर
2009 सचिन IT मिनिस्टर बने
2012 कॉर्पोरेट के यूनियन मिनिस्टर बने
2018 से 2020 राजस्थान राज्य के डिप्टी डीएम
वर्तमान राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र के विधायक

सचिन पायलट की नेट वर्थ (Sachin Pilot Net Worth)

सचिन पायलट भारत देश के सबसे युवा सांसद बने थे। प्रेजेंट समय में उनकी नेट वर्थ की बात करें तो 5 करोड़ 40 लाख रुपये मानी जाती है।

तो दोस्तों ये थी सचिन पायलट के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment