Sadhana Gupta Biography in Hindi | साधना गुप्ता जीवन परिचय

Sadhana Gupta Biography in Hindi: साधना गुप्ता के बारे में बात करें तो वह मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी। हाल फिलहाल में मुलायम परिवार की सबसे खास सदस्य यानी साधना गुप्ता का निधन हो गया। साधना ने गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में अपनी आखिरी साँसे ली। उनकी मृत्यु की वजह उनके फेफड़े में इन्फेक्शन बताया गया जिसके चलते कुछ दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। चलिए आज हम आपको साधना गुप्ता का जीवन परिचय, साधना गुप्ता कौन थी, उम्र, पति, करियर, शिक्षा, परिवार, Sadhana Gupta Biography in Hindi आदि के बारे में बताने जा रहे है।

Sadhana Gupta Biography in Hindi
Sadhana Gupta Biography in Hindi

साधना गुप्ता जीवन परिचय, जन्म और फैमिली (Sadhna Gupta Early Life, Birth & Family)

साधना गुप्ता का जन्म साल 1959 में दक्षिण पश्चिम यूपी के ओरैया डिस्ट्रिक्ट के बिधूना गांव में हुआ। उनके पति का नाम मुलायम सिंह है वह मुलायम सिंह से 20 साल छोटी है। साधना गुप्ता और मुलायम सिंह 1980 के दौर में पहली बार मिले थे। साधना का खुद का एक बेटा है जिसका नाम प्रतीक यादव है। प्रतीक उनके पहले पति का बेटा है। इसके अलावा उनके एक सौतेला बेटा भी है जिसका नाम अखिलेश यादव है जो कि एक पॉलिटिशियन है। साधना के पिता का नाम कमलापति गुप्ता है और उनकी माता का नाम हेमलता गुप्ता है। साधना के 2 भाई और 1 बहन है।

जीवन परिचय
नामसाधना गुप्ता यादव
व्यवसाय हाउस वाइफ
फेमस समाजवादी पार्टी के मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 170
मी०- 1.70
फीट इन्च- 5′ 6″
वेट 65 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 1959
जन्मस्थान बिधूना, उत्तर प्रदेश, भारत
आयु 62 साल
धर्म हिन्दू
जाति अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
मृत्यु तिथि 9 जुलाई 2022 
मृत्यु स्थान मेदांता अस्पताल, गुड़गांव, भारत
मृत्यु का कारण लंग इन्फेक्शन
पता पोस्ट-सैफई, जिला इटावा, 26001, उत्तर प्रदेश
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड (Married)
अफेयर मुलायम सिंह यादव
Sadhana-Gupta-Yadav-with-her-husband
पति पहला पति: चंद्र प्रकाश गुप्ता (तलाक)
दूसरा पति : स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव 
बच्चे प्रतीक यादव (व्यवसायी)
Prateek-Yadav sadhna son
अखिलेश यादव (सौतेले पुत्र, राजनेता)
Akhilesh-Yadav
माता हेमलता गुप्ता
पिता कमलापति गुप्ता
Sadhna-Gupta family
भाई सचिन पाती गुप्ता
स्वर्गीय नितिन गुप्ता
बहन कल्पना गुप्ता

साधना गुप्ता की पहली शादी (Sadhana Gupta’s First Marriage)

जानकारी के लिए बता दें, मुलायम सिंह साधना गुप्ता के दूसरे पति है। उनके पहले पति का नाम चंद्र प्रकाश गुप्ता था जिसकी एक किराने की दुकान है। इसके बाद उन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम प्रतीक है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में लड़ाई, झगड़ा हुआ और उनका 1990 में ही तलाक होगया था जिसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह से शादी कर दी। .मुलायम सिंह की भी वह दूसरी पत्नी थी।

साधना और मुलायम सिंह का अफेयर (Sadhana And Mulayam Singh Affair)

साधना और मुलायम सिंह के अफेयर की बात करें तो साल 1980 के समय मुलायम सिंह की माँ बहुत ही बीमार रहती थी। उनकी माँ का इलाज एक लखनऊ के हॉस्पिटल में करवाया गया था जहाँ मुलायम सिंह की मुलाकात नर्सिंग होम में 1982 में साधना से हुई। वहां मुलायम सिंह ने साधना को पहली बार देखा था जिससे वह इम्प्रेस हो गए थे इसके बाद उन दोनों का अफेयर शुरू होगया और वह दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

Sadhana-Gupta-Yadav-with-her-husband
Sadhana Gupta Yadav with her husband

खबरों के अनुसार एक जानकारी के मुताबित साल 1994 के समय में साधना गुप्ता के पहले बेटे प्रतीक गुप्ता ने किसी फॉर्म में मुलायम सिंह का पता डाला रहा जिसके बाद साल 2000 में मुलायम सिंह का ही नाम प्रतीक गार्डियन के रूप में भरा गया।

मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की शादी (Mulayam Singh and Sadhana’s Marriage)

मुलायम सिंह और साधना गुप्ता ने तब शादी करी जब 25 मई 2003 को मुलायम सिंह की पत्नी मालती देवी की मृत्यु हुई। मुलयम की पहली पत्नी मालती अस्थमा की मरीज थी और वह हमेशा बीमार रहती थी। मुलायम और साधना की शादी की बात साल 2007 में ऑफिसियल तरीके से सामने तब आयी जब मुलायम ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट पेश किया जिसमे उन्होंने यह स्वीकार किया कि साधना उनकी पत्नी है और प्रतीक गुप्ता उनके बेटे है। उनकी यह बात अखिलेश यानी मुलायम के पहले बेटे को बिलकुल पसंद नहीं आयी और वह इन दोनों को अपने परिवार में शामिल नहीं करना चाहते थे।

Also Check:-

साधना गुप्ता की संपत्ति (Sadhana Gupta Net Worth)

साधना गुप्ता की संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 1.93 करोड़ कीमत के दो घर है जो कि लखनऊ में स्थिति है। इसी के साथ उनके पास करीब 5 करोड़ की प्रॉपर्टी है। बता दे, ये बात साल 2019 में मुलायम सिंह के एफिडेविट के जरिये सामने आयी। इसी के साथ साधना के पास कई गाड़ियों का कलेक्शन भी है। साथ ही साल 2016-17 के एफिडेविट के हिसाब से उसी साल में साधना ने बैंक में जमा धन के इंट्रस्ट और अपनी प्रॉपर्टी के किराया के आधार पर 20 लाख रुपये कमाये।

साधना गुप्ता की मृत्यु (Sadhana Gupta Death)

साधना गुप्ता की मृत्यु 9 जुलाई 2022 शनिवार को हुआ। उनकी जयादा तबियत खरब होने के कारण उन्हें गुरुग्राम में एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद वही हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया।

जब साधना गुप्ता हॉस्पिटल में थी और उनकी मृत्यु होने पर हॉस्पिटल में बड़े-बड़े नेताओं की भीड़ लग गयी थी। पूरा यादव परिवार भी हॉस्पिटल में पहुँच चुका था। बता दे, उनकी मृत्यु के बाद लखनऊ में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।

साधना गुप्ता से जुड़ी अन्य जानकरियाँ

  • साधना गुप्ता एक भारतीय महिला थी। वह समाजवादी के फाउंडर, यूपी के पूर्व सीएम और भारत के पूर्व डिफेन्स मिनिस्टर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी जिनका 9 जुलाई 2022 को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी।
  • जिस समय मुलायम सिंह और साधना एक दूसरे से मिले थे तब अखिलेश यादव बारवीं में पड़ रहे थे।
  • जानकरी के लिए बता दें, मुलायम सिंह यादव ने साधना गुप्ता को अपने लिए बहुत लकी मानते थे क्यूंकि वह साल 1980 के दौर मिया वह आई जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश के सीएम बने।
  • जानकारी के लिए बता दें, एक बार साधना की मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी दूसरे पति मुलायम सिंह यादव से राजनीति में आने की अपनी इच्छा को जाहिर किया था जिसके बाद मुलायम सिंह ने उन्हें मना कर दिया।
  • साल 2011 में साधना गुप्ता की बहु अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया था। उनके इस डिसिशन से सोशल मीडिया पर काफी तहलका मच गया था।
  • बता देते है, साधना गुप्ता के बहन के पति प्रमोद गुप्ता ने यूपी को 16वी विधानसभा का इलेक्शन लड़ा और वह जीते भी। जिसके बाद उन्होंने यूपी में पांच साल तक विधायक के रूप में काम किया। साल 2022 में प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गये।

तो दोस्तों ये थी साधना गुप्ता के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment