Sagar Ahlawat Biography in Hindi | सागर अहलावत जीवन परिचय

Sagar Ahlawat Biography in Hindi: सागर अहलावत का नाम तो अपने सुना ही होगा। यदि आप सागर अहलावत के बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको सागर अहलावत के बारे में बताएँगे। बता देते है सागर अहलावत एक भारतीय बॉक्सर (मुक्केबाजी) प्लेयर है। जो 92 प्लस किलोग्राम वर्ग केटेगरी में पार्टिसिपेट करते है। चलिए जानते है सागर अहलावत से जुडी यह सभी जानकारियां जैसे: सागर अहलावत का जीवन परिचय, सागर अहलावत कौन है, उम्र, अफेयर, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, करियर, शिक्षा, परिवार, Sagar Ahlawat Biography in Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

Sagar Ahlawat Biography in Hindi
Sagar Ahlawat Biography in Hindi

सागर अहलावत का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Sagar Ahlawat Early Life, Birth & Family

सागर अहलावत का जन्म 7 जुलाई 2000 को धंदलान गांव, झज्जर, हरियाणा, भारत देश में हुआ था। वह इस समय 22 साल (Sagar Ahlawat age) के है। सागर अहलावत के पिता का नाम राजेश अहलावत है (Sagar Ahlawat Father’s Name) है। बता देते है वह एक किसान है और उनकी माँ का नाम मुकेश अहलावत है (Sagar Ahlawat Mother’s Name) है इसके अलावा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम तनु अहलावत है।

sagar ahlawat biography in hindi
Sagar Ahlawat Biography in Hindi
जीवन परिचय
नामसागर अहलावत
व्यवसाय भारतीय बॉक्सर
फेमस साल 2022 में कॉमन वेल्थ में सिल्वर मैडल जीतने के लिए
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 180
मी०- 1.80
फीट इन्च- 5’1 (Sagar Ahlawat height)
वेट 95 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 7 जुलाई 2000
जन्मस्थान धंदलान गांव, झज्जर, हरियाणा, भारत
आयु 22 साल
राशि कर्क (Cancer)
होम टाउन धंदलान गांव, झज्जर, हरियाणा, भारत
जाति जाट
स्कूल ब्रिगेडियर रण सिंह पब्लिक स्कूल, दोझाना-एन, हरियाणा
कॉलेज गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज, चंडीगढ़
शैक्षिक योग्यता आर्ट्स में ग्रेजुएशन
डाइट नॉन वेज
बॉक्सिंग (मुक्केबाजी)
टीम इंडिया
इंटरनेशनल डेब्यू साल 2022 कॉमन वेल्थ गेम्स
कोच हितेश देसवाल
वीरेंद्र डांगी
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
परिवार
माता मुकेश अहलावत
पिता राजेश अहलावत 
भाई नहीं है
बहन तनु अहलावत
पसंदीदा चीजे
खाना चूरमा और टमाटर की चटनी
बॉक्सर सतीश कुमार

जाने कौन है सागर अहलावत (Who Is Sagar Ahlawat)

जैसा की हमने आपको बताया ही है कि सागर अहलावत एक इंडियन बॉक्सर है। वह प्लस 92 केटेगरी में पार्टिसिपेट करते है। सागर ने साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में अपने पहले इंटरनेशनल टूर्नामेंट कॉमन वेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल जीता।

सागर अहलावत की शिक्षा (Sagar Ahlawat Education)

यदि बात की जाएं सागर अहलावत की शिक्षा कि तो उन्होंने अपनी पढाई ब्रिगेडियर रण सिंह पब्लिक स्कूल, दोझाना-एन, हरियाणा से पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज, चंडीगढ़ से पूरी की। उन्होंने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

Also Check:-

सागर अहलावत के मेडल्स (Sagar Ahlawat Medals)

मैडल गोल्ड मैडल
2018 44वीं जूनियर पुरुष स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप, हरियाणा में (44th Junior Men State Boxing Championship in Haryana)
2018 47वीं जूनियर (युवा) मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, हरियाणा में (47th Junior (Youth) Men’s National Boxing Championship in Haryana)
2019अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में (All India University Championship)
2020पीयू इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में (PU Inter College Boxing Championship)
2021पीयू इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में (PU Inter College Boxing Championship)
सिल्वर मैडल
2021 पुरुषों की 5वीं एलीट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, बेल्लारी में (Men’s 5th Elite National Championship at Bellary)
2022राष्ट्रमंडल खेलों, बर्मिंघम, इंग्लैंड में (Commonwealth Games in Birmingham, England)

सागर अहलावत की पसंदीदा चीजे

सागर की पसंदीदा चीजों की बात की जाएं तो उन्हें खाने में चूरमा और टमाटर की चटनी बहुत पसंद है। इसके साथ ही उनके फेवरेट बॉक्सर सतीश कुमार है। उन्हें बचपन से ही बॉक्सिंग करना बहुत ही पसंद है।

सागर अहलावत से जुड़ी अन्य सभी जानकरियाँ

  • सागर ने बर्मिंघम में पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट ओलंपिक्स गेम्स में सिल्वर मैडल जीता।
  • बता दें, उनक जन्म हरियाणा राज्य के झज्जर में एक किसान के घर में हुआ।
  • सागर को पहले से ही बॉक्सिंग में रूचि थी तो उन्होंने 12क्लास की पढाई करने के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान सागर ने यह भी कहाँ कि “में पढाई में अच्छा नहीं था और मेरे से पढाई नहीं होती थी जिसके लिए मैंने 12वी क्लास के बाद कुछ अच्छा और बड़ा करने की तलाश जारी कर दी थी “
  • साल 2015 में उन्होंने फेमस बॉक्सर फ़्लॉइड मेवेदर जूनियर और मैनी पैकियाओ के बीच बाउट पर एक न्यूज़ पेपर का आर्टिकल पढ़ा। जिसके बाद उनकी बॉक्सिंग में रूचि बडी और उन्होंने अपना करियर इसमें बनाने की कोशिश की।
  • जानकारी के लिए बता सागर झज्जर में एक बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर जवाहर बाग स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने के लिए शामिल हो गये थे। वह उन्होंने अपने कोच हितेश देशवाल के अंडर पर ट्रैनिन लेनी शुरू की।
  • सागर के कॉच हितेश ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि “उन्होंने सागर को एक स्ट्रीक रूल फॉलो करने को कहा और उन्होंने यह भी कहाँ कि यदि आप बॉक्सिंग को लेकर सीरियस है तो आपका वेलकम और नहीं है तो आप जा सकते है। वह यह भी बताते है कि वह उनके खिलाफ एक ही बार में 3-4 बॉक्स बना देता था जिससे उनकी विल पावर और स्टैमिना बढ़ाने में हेल्प मिलेगी”
  • सागर ने साल 2019 में अखिल भारतीय युनिवेर्सिटी चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किया था और वह उन्होंने गोल्ड मैडल जीता था। जिसके बाद उन्होंने गेम्स इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में पार्ट लिया। बता दें, बाद में सागर ने पटियाला के नेशनल कैंप में अपनी ट्रेनिंग जारी रखी।
  • साल 2022 में उन्होंने पतयला में नेशनल सिलेक्शन ट्रायल में फेमस इंडियन बॉक्सर सतीश कुमार और नरेंद्र बेरवाल को हराया। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सीनियर्स को हराने की बात करते हुए यह बताया था कि “सतीश भाई लेजेंड है वह साल 2012 में नेशनल चैंपियन है और वह ओलिंपिक में पार्ट लेने वाले पहले सुपर हैवी वेट बॉक्सर बने”Sagar-Ahlawat-on-winning-All-India-University-Championship
  • जिसके बाद साल 2022 में इंग्लैंड के डिलिशियस ओरी को हराकर इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमन वेल्थ गेम्स में 92 प्लस किलोग्राम वर्ग केटेगरी में सिल्वर मैडल जीता। एक इंटरव्यू में सागर की बहन से उनके सिल्वर मैडल पर जीतने की बात को लेकर कहाँ की “सागर ने छोटी उम्र में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है और यह मुकाम हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। उन्होने यह भी बोलै कि उन्होंने जीरो से शुरुवात की और अब वह यहाँ तक पहुँच गया यदि वह और मेहनत करेगा तो अगली बार गोल्ड मैडल भी लेकर आएगा”
  • इसी के साथ एक इंटरव्यू में सागर की माँ ने यह बोला कि “मेरे बेटे ने बहुत ही अच्छा खेला है हार के बाद ही जीत मिलती है उन्होंने यह भी कहा कि जब सागर लौटेंगे वह उनको चूरमा बना के खिलाएंगी “

तो दोस्तों ये थी सागर अहलावत के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment