Samagra ID: MP SSSM Portal, Apply Online, Download ID?

Samagra ID Download :जैसा की आप सभी जानते ही कि हमारे देश में जितने भी राज्य है वह अपने नागिरकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। ऐसे ही एक सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है। जिसका नाम है एमपी समग्र पोर्टल। इस पोर्टल कर लाभ राज्य के सभी नागरिक ले सकते है। बता देते है पोर्टल के माध्यम से नागरिक राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ इस पोर्टल के जरिये प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

MP SSSM Portal Apply Online Download ID
MP SSSM Portal Apply Online Download ID

बता देते है रजिस्टर्ड नागरिक को एक समग्र ID प्रदान होती है। पोर्टल पर सभी परिवार के सदस्य की जानकारी होती है यानि कि राज्य सरकार को बार बार नागरिकों से उनकी जानकारी नहीं मांगनी पड़ेगी वह केवल एक ही बार में रिकॉर्ड कर दी जाएगी। चलिए आज हम आपको पोर्टल से जुडी अन्य सभी जानकारी जैसे: समग्र ID डाउनलोड कैसे करें, MP SSSM Portal 2023, नाम से समग्र आई डी ऐसे पता करें, समग्र परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन, समग्र परिवार आई डी Download आदि के बारे में बताने जा रहे है। इससे जुडी अन्य सभी जानकारियां जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

MP Samagra Portal 2023

समग्र पोर्टल को मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्ग की नागरिकों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों , विकलांग और निराश्रित नागरिकों को एमपी सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। पोर्टल पर राज्य के सभी परिवार व उनके सदस्य की जानकारी जैसे: उनका नाम, जाति, व्यवसाय, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, योजना के हितग्राही, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, विकलांगता, BPL आदि दर्ज की जाती है। पोर्टल का लाभ पाने के लिए पात्र नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है।

इसी के साथ अगर किसी परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता है तो समग्र पोर्टल के जरिये लाभार्थी परिवार को डिलीवरी हेतु मदद भी की जाती है और बच्चे का नाम भी पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। साथ ही 3 साल तक बच्चे का नाम आंगनबाड़ी की लिस्ट में शामिल रहेगा और उसे आँगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा का लाभ भी दिया जायेगा।

आर्टिकलSamagra ID: MP SSSM Portal
साल2023
राज्य मध्य प्रदेश
पोर्टल समग्र पोर्टल
लाभ लेने वाले राज्य के नागरिक
आवेदन ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

Samagra ID क्या है ?

समग्र ID की बात करें तो यह दो तरह की होती है परिवार समग्र ID और सदस्य समग्र ID .परिवार समग्र ID 8 अंको की होती है और परिवार के हर एक सदस्य को अपनी अलग-अलग एक समग्र ID प्रदान की जाती है। इसी के साथ सदस्य समग्र ID 9 अंको की होती है।

समग्र आई डी बनाने का उद्देश्य

समग्र ID बनाने का उद्देश्य एमपी के नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजनओं का लाभ प्रदान करवाना है। समग्र ID बनाने के लिए नागरिकों को इधर-उधर कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी वह ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपने नाम से अपनी समग्र ID चेक कर सकते है। पोर्टल के जरिये समग्र ID ढूंढ़ने पर नागरिकों का समय और पैसे दोनों ही बच पाएंगे और वह घर बैठे ही सब सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे।

SAMAGRA ID से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

अगर आप भी समग्र ID से मिलने वाले लाभ एवं उनकी विषेशताओं के बारे में जानना चाहते है और तो हम आपको लाभ की जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • यदि कोई नागरिक सरकारी नौकरी हेतु फॉर्म भर रहे है तो ऐसी स्थिति में उन्हें समग्र ID की आवश्यकता पड़ सकती है।
  • SAMAGRA ID की जरूरत प्रमाण पत्र जैसे: जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, आदि हेतु पड़ सकती है।
  • राज्य के जितने भी नागरिक BPL कार्ड (यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले कार्ड) का आवेदन करना चाहते है उन्हें वहां समग्र ID की जरूरत हो सकती है।
  • राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओ व सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए समग्र ID मांगी जाती है।
  • नागरिक अपने नाम के माध्यम से भी समग्र ID देख सकते है।
  • समग्र ID किसी भी नागरिक के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी काम करता है।
  • समग्र ID कर जरिये नागरिक राष्ट्रीकृत बैंक में अपना सेविंग अकाउंट (बचत खाता) खोल सकेंगे।
  • सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अब नागरिकों को बार बार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह समग्र ID के जरिये ऑनलाइन माध्यम से ही योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकेंगे।

समग्र ID बनाने हेतु पात्रता

यदि आप भी समग्र ID के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको यह जानना जरुरी है कि आप इसके पात्र है या नहीं। आज हम आपको इसकी पात्रता के बारे में आपको बताने जा रहे है। पात्रता जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • राज्य का मूल निवासी ही समग्र ID हेतु आवेदन कर सकते है।
  • नागरिक मध्य प्रदेश राज्य का ही निवासी होना चाहिए। अन्य राज्य के नागरिको को Samagra Portal पोर्टल का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • समग्र ID बनने के लिए आपको राज्य का पहचान प्रमाणपत्र देना होगा।
  • आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

एमपी समग्र आईडी हेतु आवश्यक दस्तावेज

राज्य के जो नागरिक समग्र पोर्टल  पर Samagra ID हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। हम आपको सगम्र आईडी बनवाने के जरुरी दस्तावेजों की जानकारी देने जा रहे है । ये जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है

आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस दसवीं की मार्कशीट
विकलांगता प्रमाण पत्र वोटर ID कार्ड

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM)

ग्रुप ग्रुप के अंदर दिए जाने वाले लाभ ग्रुप लीडर
पहला ग्रुप प्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायता
(Maternity Expenses Assistance, Maternity Leave Assistance, Medical Assistance)
प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Chief Secretary, Department of Public Health and Family Welfare)
दूसरा ग्रुपछात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन
(Scholarship and Scholarship and Education Promotion)
प्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग
(Chief Secretary, Tribal Welfare Department)
तीसरा ग्रुप पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टि
(Pension, Marriage Promotion, Insurance and Gratuity and Funeral)
प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय विभाग
(Chief Secretary, Department of Social Justice)
चौथा ग्रुप पारदर्शिता एवं कम्प्यूटरीकृत (transparency and computerized) की जानकारी बेवसाईट पर उपलब्ध कराना, बेनेफिशरीज का डाटाबेस तैयार करना, लाभार्थियों के अकाउंट में के ई बैंकिंग के माध्यम से राशि देने के लिए कार्ड तैयार करना सचिव,सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(Secretary, Information and Technology Department)

समग्र आईडी परिवार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें ?

अगर आप भी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप को पंजीकरण प्रकिया को पूरा करना जरुरी है। हम आपको यहाँ पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको समग्र परिवार/सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में जाना होगा। SSSM-ID-Parivar-Panjikaran
  • यहाँ आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आजायेंगे जिसके बाद आपको परिवार पंजीकृत करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • फॉर्म में आपको अपना स्थायी पता, परिवार के मुखिया की जानकारी रजिस्टर करनी होगी।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछे गए जरुरी दस्तावेज को अपलोड कर देना होगा।
  • अब आपको परिवार का सदस्य जोड़े के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने परिवार के सदस्य की डिटेल भरने का फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: पहला नाम (इंग्लिश में), अंतिम नाम, पहला नाम (हिंदी में), आखिरी नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, वैवाहिक स्थिति, परिवार मुखिया के साथ संबंध, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार आदि को भर देना है। samagra-id-parivar-panjikaran
  • जिसके बाद आपके ऐड मेंबर इन फॅमिली के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जानकारी के लिए बता दें, आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके कई सदस्य जोड़ सकते है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भर देना है।
  • आप आपको रजिस्टर एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में आपको OTP प्राप्त होगा आपको उसे दिए गए बॉक्स में भर लेना है।
  • इसके बाद आपको एक नंबर प्रदान हो जायेगा जिससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

समग्र पोर्टल पर सदस्य पंजीकृत कैसे करें ?

  • सदस्य पंजीकृत करने के लिए सर्वप्रथम समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में जाकर दिए गए ऑप्शंस में से सदस्य पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको समग्र परिवार आईडी भरनी होगी। 
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भर लेना है।
  • अब आपको परिवार विवरण प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको सदस्य जोड़ने के लिए  Add Member In Family के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपको सदस्य की पूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे आपको दिए गए ऑप्शन पर भर लेना है।
  • जिसके बाद आपकी सदस्य रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

मोबाइल नंबर से SAMAGRA ID कैसे पता करें?

  • मोबाइल नंबर से समग्र आईडी का जानने के लिए आपको समग्र ID की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज में आप समग्र आईडी जाने सेक्शन में जाएँ और मोबाइल नंबर से के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको सदस्य का मोबाइल नंबर ,सदस्य का आयु वर्ग ,सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर भरने होंगे और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप देखें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।

मध्य प्रदेश समग्र आईडी डाउनलोड करने की प्रक्रिया?

समग्र ID डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा। होम पेज पर आपको समग्र ID जाने के सेक्शन में जाना है। इसके बाद आपको दिए गए ऑप्शन पर जाकर परिवार ID से के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा। होम पेज पर आपको समग्र परिवार ID भरनी होगी। इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भर देना है और समग्र कार्ड प्रिंट करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है।

Samagra ID पोर्टल से जुड़े प्रश्न/उत्तर

एमपी समग्र पोर्टल क्या है?

समग्र पोर्टल को मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्ग की नागरिकों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों , विकलांग और निराश्रित नागरिकों को एमपी सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।

क्या समग्र पोर्टल का लाभ अन्य राज्य के नागरिक भी ले सकते है?

जी नहीं, समग्र पोर्टल का लाभ अन्य राज्य के नागरिक भी ले सकते है केवल मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक ही समग्र पोर्टल पर लाभ प्राप्त कर सकते है।

SAMAGRA ID का कैसे पता करें?

समग्र ID का पता करने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसके जरिये आवेदक आसानी से पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवा का लाभ ले सकते है। समग्र ID का पता केवल वही नागरिक कर सकते है जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया होगा।

Samagra ID कितने प्रकार की होती है?

समग्र ID दो तरह की होती है परिवार समग्र ID और सदस्य समग्र ID

समग्र ID कितने अंक की होती है?

परिवार समग्र ID 8 अंको की होती है और परिवार के हर एक सदस्य को अपनी अलग-अलग एक समग्र ID प्रदान की जाती है। इसी के साथ सदस्य समग्र ID 9 अंको की होती है।

SSSM की फुल फॉर्म क्या है?

SSSM की फुल फॉर्म समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (Samagra Samajik Suraksha Mission) है।

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल के जरिये समग्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हो पाया तो ऐसे में क्या करना होगा?

यदि कोई परिवार समग्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हो पाया हैं तो उस नागरिक को परिवार समग्र पोर्टल पर अपने परिवार एवं परिवार सदस्यों का पंजीयन करने हेतु अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करेगा। जिसके बाद अधिकारी द्वारा आपका नाम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा।

एमपी समग्र पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

एमपी समग्र पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 है। यदि किसी नागरिक को किसी तरह की समस्या या परेशानी हो तो वह दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से एमपी समग्र पोर्टल से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको एमपी समग्र पोर्टल से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment