संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography In Hindi

Sandeep Maheshwari Biography : क्या आप जानते हैं, की संदीप माहेश्वरी कौन हैं, संदीप माहेश्वरी नाम सुनकर आज कल लगभग युवा समझ जायेगें की वे कौन हैं। शायद हम में से कई सारे लोगों को नहीं भी पता होगा। आज इस लेख में हम संदीप माहेश्वरी जी के बारे में जानेंगे। संदीप माहेश्वरी कौन हैं,और वे क्या करते हैं। उनके संघर्ष भरे जीवन के बारे में उनकी सफलता, और मेहनत के बारे में। तो चलिए जानते हैं की आखिर संदीप माहेश्वरी कौन है, और उनके जीवन परिचय के बारे में।

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

संदीप माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी वर्तमान समय में एक सार्वजनिक वक्ता (Public Speaker) फोटोग्राफर, और उद्यमी हैं। वह इमेजस बाजार प्राइवेट कम्पनी के संस्थापक(Founder) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) हैं। इनकी इमेजस बाजार वेबसाइट पर कहा जाता है, कि इस वेबसाइट पर लगभग 1 लाख से भी ज्यादा नए मॉडल्स की तस्वीरें संभाल कर रखी गई हैं।और हजारों कैमरामैन इमेजस बाजार.कॉम वेबसाइट के साथ मिलकर काम करते हैं। संदीप माहेश्वरी जी की यह ऑनलाइन वेबसाइट भारतीय लोगों और वस्तुओं की तस्वीरों को जमा कर के रखने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट है। संदीप को केवल जीवन में सफलता ही नहीं प्राप्त हुई यह सफलता उनको कई कोशिशों और जी तोड़ मेहनत के पश्चात ही प्राप्त हुई है।

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा जन्म और माता पिता

नाम संदीप माहेश्वरी
जन्म तिथि 28 सितम्बर 1980
जन्म स्थल दिल्ली
लम्बाई 5 फुट 9 इंच
शिक्षा B.Com (College Dropout)
कार्य पब्लिक मोटिवेशनल स्पीकर एवं फोटोग्राफर
राष्ट्रिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी
माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी
भाई-बहन (Siblings)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी
बेटा ह्रदय माहेश्वरी
बेटी 1 (ज्ञात नहीं)

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (जन्म, शिक्षा, माता-पिता,वैवाहिक जीवन)

संदीप का जन्म और शिक्षा

संदीप माहेश्वरी का जन्म भी हमारे जैसे ही एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। संदीप माहेश्वरी की माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी और पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है। और उनके परिवार में उनकी एक छोटी बहन भी है। इनका जन्म 28 सितम्बर 1980 में दिल्ली में हुआ। इनके पिता जी का एल्युमिनियम का व्यवसाय था। जब संदीप 10वीं कक्षा में थे उस समय इनके पिता जी का व्यवसाय बंद पड गया। और संदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभाव होने लगा। संदीप ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा दिल्ली में प्राप्त की है। पिताजी का व्यवसाय बंद हो जाने के कारण संदीप की आगे की पढाई में समस्यायें हुई।

पिता का व्यवसाय बंद हो जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए संदीप ने भी काम करने और पैसे कमाने के बारे में सोचा। क्योंकि वो हमेशा से ही एक रचनात्मक दिमाग (Creaetive Mind) वाले व्यक्ति रहे हैं। वो हमेशा ही किसी न किसी चीज के बारे में सोचते रहते क्या कैसे किया जा सकता है। पैसे कमाने की सोच में ही संदीप ने अपनी बीकॉम की शिक्षा दूसरे वर्ष में ही छोड़ दी थी।

Life Struggle of Sandeep Maheswari

संदीप माहेश्वरी के जीवन में मिली सफलता के बारे में तो दुनियाभर के लोग जानते होंगे लेकिन उनके जीवन के संघर्ष के बारे में उनकी मेहनत के बारे उनको मिली असफलता के बारे में न जाने कितने लोगों को पता है। संदीप आज जिस मुकाम पर हैं, वहाँ तक पहुंचने के लिए उनको कई बार नाकामी का सामना करना पड़ा। जितनी बार उनको असफलता मिली यदि उनके स्थान पर कोई और व्यक्ति होता तो शायद हार मान लेता। लेकिन संदीप ने हार न मान कर कोशिशें जारी रखी और आज वे भारत में युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हैं। संदीप अपने स्कूल के ही समय से पैसे कमाने के लिए काम करना शुरू कर दिए थे। संदीप पहले अपने पिताजी के साथ पीसीओ शॉप पर काम करते थे।

फिर संदीप बारहवीं कक्षा के समय घर पर बने तरल साबुन(Liquid Soap) को बहार जा कर बेचते थे। यह सब संदीप अपने घर के खर्चों को चलाने के लिए करते थे। लेकिन यह काम भी उनका कुछ ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया, अंततः यह काम भी बंद पड़ गया।

मॉडलिंग और फोटोग्राफी

बारहवीं के बाद संदीप दिल्ली विश्वविद्यालय किरोड़ीमल महाविद्यालय से बीकॉम कर रहे थे। बीकॉम की शिक्षा के दौरान ही संदीप ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। जब वे महज 19 साल के थे तो वे मॉडलिंग की और प्रेरित होते चले गए। मन मुताबिक काम करने पर संदीप की रूचि इसमें बढ़ने लगी लेकिन इस क्षेत्र में संघर्षरत लोगों को देख कर उन्होंने मन बना लिया के वह इन लोगों को प्रेरित करेंगे। धीरे-धीरे वह लोगों को अपनी इतनी उम्र में प्राप्त किये अनुभव के आधार पर लोगों को प्रेरित करने लगे। साथ ही संदीप मॉडलिंग के साथ ही फोटोग्राफी भी करने लगे, लेकिन संदीप को एक बार फिर से इस मॉडलिंग के क्षेत्र में कुछ खास सफलता न मिल पाई। इसी कारण संदीप ने मॉडलिंग छोड़ दी थी। और घर के आर्थिक हालातों के कारण उन्होंने अपनी बीकॉम की शिक्षा को भी आधे में ही छोड़ दिया।

इसके पश्चात संदीप ने अपने 3 दोस्तों के साथ होकर एक प्राइवेट कम्पनी शुरू की लेकिन इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया। केवल 6 महीने के भीतर ही यह कम्पनी बंद हो गई। संदीप द्वारा किये गए सभी प्रयासों में उनको असफलता ही मिल रही थी। परिवार की सभी जिम्मेदारियां संदीप के ऊपर ही थी, इसी दौरान संदीप माहेश्वरी ने अपने अपने दोस्त की सहायता से किसी मल्टी नेशनल लेवल मार्केटिंग कम्पनी में भी काम किया, ताकि वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सही कर सकें। लेकिन इस काम में भी उनको सफलता नहीं मिली, और छोड़ दिया। लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के कारण बहुत ज्यादा सोच में रहते। लेकिन इतनी असफलताओं के बाद भी संदीप हार नहीं माने और फिर उन्होंने अपने मन में प्रकट होने वाले विचारों को और अपने जीवन के अनुभव को दुनिया के साथ बाँटना चाहा। संदीप ने उनको मिली असफलताओं के आधार पर विपणन(Marketing) पर किताब लिखी। लेकिन उनकी इस कोशिश को भी ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।

Also Check: Shivangi Joshi Biography in Hindi

इमेजस बाजार की स्थापना

संदीप के मन में हर वक़्त कुछ न कुछ विचार तो चलते रहते ही थे, वे कभी भी खाली नहीं रहते थे। इतनी बार की असफलता के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी वे हमेशा सोचते की सब आसान है आसान है। और फिर उन्होंने शुरू की अपनी पसंदीदा फोटोग्राफी का काम। हाँ यहाँ भी कई सारे प्रतियोगी थे, लेकिन संदीप ने वो कर दिया जो आज तक कोई न कर सका। संदीप ने साल 2003 में 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स की 10,000 से भी अधिक और अलग-अलग तस्वीरें ली। जो की वर्ल्ड रिकार्ड बन गया। इस सफलता के बाद संदीप का नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हुआ।

इस सफलता के बाद संदीप के जीवन और उनके संघर्ष को मिली इस उम्मीद की किरण में उन्होंने अपनी खुद की कम्पनी शुरू करने का फैसला किया। संदीप ने इमेजस बाजार नाम की वेबसाइट बनाई, लेकिन यहाँ भी संदीप को जल्दी ही कुछ इतनी अधिक सफलता न मिली। शुरुआत के समय में उनकी वेबसाइट पर थोड़ी बहुत तस्वीरें होती थी। लेकिन वह अपनी वेबसाइट पर बढ़ते समय के साथ और ज्यादा काम करते रहे और वेबसाइट को डिजाइन करते गए। शुरुआती दौर में संदीप इस वेबसाइट पर भारतीय मॉडल्स और अन्य चीजों और भारतीय फोटोग्राफर की ही तस्वीरें रखते थे, शुरुआती समय में संदीप की वेबसाइट जब तक इतनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी, तब संदीप घर का खर्चा चलाने के लिए टेलिकॉलर, काउंसलर, फोटोग्राफी का काम करते थे। जब संदीप फोटोग्राफी करते तो वह ली हुई फोटोज को एडिट कर के अपनी वेबसाइट पर डालते। और बदलते समय के साथ ही संदीप माहेश्वरी की वेबसाइट पर और ज्यादा मेहनत करते गए और आज उनकी साइट imagesbazaar.com पर आज के समय में करोड़ों तस्वीरें मिल जाएंगी। आज के समय में संदीप की ऑनलाइन वेबसाइट पर केवल भारतीय मॉडल्स की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कई सारे मॉडल्स की तस्वीरें हैं। वो भी करोड़ों फोटोज। आज संदीप माहेश्वरी की इस वेबसाइट के साथ मिलकर दुनिया के कई देशों के कई सारे फोटोग्राफर काम करते हैं। जो कि संदीप माहेश्वरी की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है।

संदीप माहेश्वरी ने 26 साल की उम्र में अपनी इस ऑनलाइन वेबसाइट को शुरू किया था। कम्पनी की सफलता के लिए संदीप माहेश्वरी ने कड़ी मेहनत की और आज उसके ही परिणामस्वरूप उनको और उनके कार्य को सफलता मिलती गई। और इसके पश्चात संदीप माहेश्वरी सफलता को प्राप्त करते गए। इसके बाद फिर 29 साल की उम्र में संदीप को भारत का सबसे युवा और प्रसिद्ध उद्योगपति के रूप में चुना गया। और आज संदीप माहेश्वरी के सेशन को सुनने के लिए युवाओं के साथ साथ बड़े और उम्रदराज लोग भी जाते हैं। क्योंकि उनके विचार और उनकी मोटिवेशनल स्पीच में ऐसे विचार ऐसी बातें होती हैं, जो कि हमारे मन और मष्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ देती हैं।

Who is Sandeep Maheswari

संदीप माहेश्वरी भारत के एक पब्लिक मोटिवेशनल स्पीकर तो हैं ही साथ ही वे एक उद्यमी, फोटोग्राफर और Youtuber भी हैं, और वे उनकी ऑनलाइन वेबसाइट की कम्पनी इमेजस बाजार के संस्थापक और सीईओ हैं। संदीप माहेश्वरी शादी की रूचि नाम की लड़की से हुई है। जिसने की उनका प्रेमविवाह हुआ है। इनके 2 बच्चे बेटा हृदय माहेश्वरी और 1 बेटी है। संदीप माहेश्वरी देश के युवा के लिए एक प्रेरणा है। वे अपने लाइव सेशन के कोई पैसे चार्ज नहीं करते हैं। यहाँ तक की संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल में उनकी वीडियो में भी कोई ads नहीं होते हैं। बल्कि संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल से कोई भी कमाई नहीं करते हैं। आज के दिन पर संदीप के यूट्यूब चैनल को 2.37 करोड़ लोगों द्वारा सब्सक्राइब किया गया है। वे अपने चैनल पर किसी भी चीज का प्रचार नहीं करते हैं। कहा जाता है की उनका मानना है की यदि कोई उनकी वीडियो को देखता है, और वो व्यक्ति उन विचारों में खोया होगा और बीच में कोई चीज उनके मन में व्यवधान डाल दे तो यह अच्छा नहीं होगा।

संदीप माहेश्वरी जी ने इसी कारण अपना एक मंच (Plateform) बनाया है जिसका नाम है, संदीप माहेश्वरी टीवी इस प्लेटफॉर्म पर संदीप आने सेमिनार और लाइव सेशन की वीडियो डालते हैं। संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायी वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं।

संदीप माहेश्वरी को मिले पुरस्कार

  1. संदीप माहेश्वरी को Business World पत्रिका द्वारा उनको शीर्ष उद्यमी के रूप में चुना गया था।
  2. ब्रिटिशहाई कमीशन की और से भी संदीप को उद्यमी का पुरुस्कार प्रदान किया गया था।
  3. ET now चैनल ने भी इन्हे सर्वोच्च उद्यमी के पुरस्कार से नवाजा गया था।
  4. ग्लोबल मार्केटिंग फोरम की और से भी इन्हे स्टार यूथ अचीवर के रूप में चुना गया था।
  5. संदीप माहेश्वरी को NewsX, इंडिया टुडे, TV18, IBN7 द्वारा सम्मानित किया गया था।

संदीप माहेश्वरी की कमाई

संदीप माहेश्वरी की कमाई का स्रोत उनकी Imagesbajar.com कम्पनी है। हाँ कई लोग सोचते होंगे की अरे उनकी तो उनके यूट्यूब चैनल में इतनी सारी वीडियो आती हैं, जिन पर इतने सारे व्यूज आते हैं, वो भी लाखों करोड़ों में। जी हाँ संदीप केवल अपनी कम्पनी से और अपने ब्रांड से कमाई करते हैं। न कि यूट्यूब और अपने लाइव सेशन से। संदीप माहेश्वरी अपने लाइव सेशन के एक भी पैसे नहीं लेते हैं। बल्कि अपने श्रोताओं को उनका कहना होता है, कि आप किसी भूखे व्यक्ति को खाना खिला देना उन्हें उनके पैसे मिल जायेंगे। न ही वो कभी किसी सेमिनार के पैसे लेते हैं। जिनके माध्यम से वो लोगों को प्रेरित करने का काम करते रहते हैं। 2021 के सूत्रों के अनुसार उनकी Imagesbajar.com कम्पनी का टर्नओवर 90 से 100 करोड़ है। और संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ 4 मिलियन्स है। संदीप माहेश्वरी महीने के 30 से 35 लाख व साल के 3 से 4 करोड़ तक कमा लेते हैं।

तो दोस्तों ये थी संदीप के माहेश्वरी के जीवन से जुडी कुछ बातें। इस लेख में थोड़ी बहुत बातें उनके बारे में बताई गई हैं। आप भी उनकी वीडियो को देख कर अपनी समझ को बढ़ाने के लिए देख सकते हैं। उनकी वीडियो देख कर कई लोग प्रेरणा प्राप्त करते हैं। और उनके जीवन के बारे में जितनी बातें हम जान पाए हैं, उनसे एक बात तो हमको हमेशा याद रखनी चाहिए, की भले ही आप जीवन में असफल भी हो रहे हो, तो आपको तब भी अपनी मेहनत, और संघर्ष को नहीं छोड़ना चाहिए। कभी न कभी हमारी मेहनत हमको अवश्य ही सफलता प्रदान करेगी।

बिहार न्यूज़ होम पेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment