Sangeeta Phogat Biography in Hindi | संगीता फोगाट जीवन परिचय

Sangeeta Phogat Biography in Hindi: यदि बात की जाएं फोगाट परिवार की तो देश का आखिर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो फोगाट फॅमिली को नहीं जानता होगा। फोगाट परिवार के चारों बहनों का नाम पूरा देश जानता है। जी हां दोस्तों आज हम आपको संगीता फोगाट के जीवन के बारे में बताने जा रहे है। संगीता फोगाट परिवार की सबसे छोटी बेटी और अपने घर सबसे छोटी पहलवान है। जो भारत देश के लिए पहलवानी करती है। बता दें संगीता वह नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट हैं। चलिए जानते है संगीता फोगाट से जुडी सभी जानकारियां जैसे: संगीता फोगाट का जीवन परिचय, संगीता फोगाट कौन है, उम्र, अफेयर, बॉयफ्रेंड, पति बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Sangeeta Phogat Biography in Hindi आदि के बारे में।

Sangeeta Phogat Biography in Hindi
Sangeeta Phogat Biography in Hindi

संगीता फोगाट का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Sangeeta Phogat Early Life, Birth & Family)

संगीता फोगाट का जन्म 5 मार्च 1998 को बलाली गांव, हरियाणा, भारत में हुआ था। वह इस समय 24 साल (Sangeeta Phogat age) की है। वह एक हिन्दू जाट परिवार से संबंध रखती है। संगीता के पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट (Sangeeta Phogat Father’s Name) है। बता दें, महावीर सिंह फोगाट एक भारतीय पहलवान एवं सीनियर ओलम्पिक कोच रहे है। इसके अलावा उनकी माँ का नाम शोभा कौर (Sangeeta Phogat Mother’s Name) है जो कि एक हॉउस वाइफ है। उनकी तीन बहने है। जिनका नाम गीता फोगाट, बबिता कुमारी फोगाट और ऋतू फोगाट है। संगीता की तीनों बहने भारतीय पहलवान है। इसी के साथ संगीता के पति (Sangeeta Phogat husband name) का नाम बजरंग पुनिया है। बता दें, बजरंग पुनिया एक भारतीय पहलवान है।

जीवन परिचय
नामसंगीता फोगाट
व्यवसाय भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान
फेमस भारतीय पहलवान गीता और बबिता फोगाट की बहन के नाते
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5’ 5Sangeeta Phogat height)
वेट 55 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 5 मार्च 1998
जन्मस्थान बलाली गांव, हरियाणा, भारत
आयु 24 साल
धर्म हिन्दू
राशि मीन (Pisces)
होम टाउन बलाली गांव, हरियाणा, भारत
स्कूल जानकारी नहीं है
कॉलेज जानकारी नहीं है
शैक्षिक योग्यता जानकारी नहीं है
होब्बी ट्रैवेलिंग, जिम और योग करना
कुश्ती
कैटेगरी59 किग्रा फ्रीस्टाइल
कोचमहावीर सिंह फोगाट (पिता और कोच)
मैडल नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
नेशनल चैंपियन, उत्तर प्रदेश, गोंडा में गोल्ड मेडल
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड (Married)
बॉयफ्रेंड/एक्स हस्बैंड बजरंग पुनिया
शादी की तारीख 25 नवंबर 2020 
शादी की जगह बलाली गांव, हरियाणा
फैमिली (संजय कपूर का परिवार )
माताशोभा कौर
पिता महावीर सिंह फोगाट
बहन गीता फोगाट (बड़ी, फ्रीस्टाइल पहलवान)
ऋतू फोगाट (छोटी, फ्रीस्टाइल पहलवान)
बबीता फोगाट (बड़ी, फ्रीस्टाइल पहलवान)
Ritu-Phogat-with-her-sisters
भाई नहीं है
पसंदीदा चीजे
खाना चूरमा
एक्टर आमिर खान और सलमान खान
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
रंग नीला और सफेद
जगह कश्मीर
धन/संपत्ति सम्बन्धित विवरण
कार कलेक्शन महिंद्रा स्कार्पियो कार

Also Check:

संगीता फोगाट की पसंदीदा चीजे (Sangeeta Phogat Favourite Things)

संगीता फोगाट की पसंदीदा चीजों की यदि बात की जाएं तो उन्हें खाने में चूरमा बहुत ही ज्यादा पसंद है उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सलमान खान है और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण है। संगीता को नीला और सफ़ेद रंग बहुत ही अच्छा लगता है। इसके साथ ही उन्हें कश्मीर जगह बहुत अच्छी लगती है।

संगीता फोगाट से जुड़ी सभी अन्य जानकारियाँ

  • संगीता फोगाट एक भारतीय पहलवान है वह 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल की केटेगरी में कम्पीट कर रही है। वह फेमस पहलवान गीता, बबिता और ऋतू की सबसे छोटी बहन है।
  • उनका जन्म हरियाणा के बलाली गांव में एक फेमस भारतीय पहवान और सीनियर ओलिंपिक कोच महावीर सिंह फोगाट के घर में हुआ।
  • संगीता को अपनी बहनों की तरह बचपन से कुश्ती का बहुत शोक था।
  • संगीता ने पहलवानी की ट्रेनिंग अपने पिता महावीर सिंह फोगाट और अपनी बहनों गीता, बबीता और रितु के साथ प्राप्त किया। Sangeeta-Phogat-practising-with-her-sister-Ritu-Phogat
  • बता दें, संगीता के दादा जी मान सिंह भी एक पहलवान थे उनका कजिन दुष्यंत भी एक पहलवान है और साथ ही उनकी चचेरी बहने प्रियंका और विनेश फोगाट भी एक पहलवान है।
  • संगीता ने अपनी कुश्ती की शुरुवात प्रो रेसलिंग लीग से शुरू की जिसमे उन्होंने दिल्ली सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया था।
  • जानकरी के लिए बता देते है वह एक नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट है।
  • संगीता फोगाट प्रो रेसलिंग लीग में यूपी की वेनेसा कलादजिंस्काया के खिलाफ कुश्ती लड़ी थी जो वर्ल्ड चैंपियन थी। इस कुश्ती में गीता ने वेनेसा को 7-4 से हराया था।
  • सबसे खास बात तो यह है कि संगीता के परिवर के जीवन पर एक मूवी जो 2016 में आमिर खान द्वारा एक्ट की गयी थी जिसका नाम दंगल थी। इस फिल्म में फोगाट परिवार की कहानी बताई गयी है। फिल्म में आमिर ने पिता का रोल निभाया है।
  • संगीता ने कई एशियाई गेम्स में भाग लिया था परन्तु वह वह कोई मैडल नहीं जीत पायी थी।
  • वह National Wrestling Championship में सिल्वर मेडलिस्ट है।
  • संगीता का अपनी दादी आना देवी के साथ काफी अच्छा संबंध था। Sangeeta-Phogat-with-her-grand-mother
  • जानकारी के लिए बता दें, संगीता और उनकी बहनों को मई 2018 के दिन शिविर से उनकी अनुपस्थिति के कारण लखनऊ के राष्ट्रीय शिविर से निकाल दिया गया।
  • साल 2019 में संगीता फोगाट ने पहलवान बजरंग पुनिया (Sangeeta Phogat Boyfriend) को डेट करना शुरू कर दिया था।
  • संगीता और उनके बॉयफ्रेंड बजरंग पुनिया से हरियाणा के बलाली गांव में 25 नवंबर 2020 को शादी कर दी।
  • शादी प्रोग्राम के दौरान संगीता और बजरंग ने एक एक पौधा लगाया और पर्यावरण को बचाने का प्रण लिया।
  • बता देते है संगीता के पिता महावीर सिंह फोगाट ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि वह अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश थे जब उनकी बेटी ने बजरंग पुनिया से शादी की थी।
  • उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि वह अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश हुए थे, जब उनकी बेटी संगीता फोगाट ने बजरंग पुनिया से शादी करने की बात कही थी।

तो दोस्तों ये थी संगीता फोगाट के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment