Sanjeeda Sheikh Biography in Hindi | संजीदा शेख जीवन परिचय

Sanjeeda Sheikh Biography: संजीदा शेख की बात करें तो वह टीवी जगत की सबसे खूबसूरत लड़की है। उनकी खूबसूरती के दुनिया में लाखों दीवाने है। आज हम आपको संजीदा शेख से जुडी सभी जानकरियों को आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे। बता देते है संजीदा एक भारतीय फिल्म की एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने जीवन में कई सारी मूवीज और टीवी सीरियल में काम किये है। चलिए आज हम आपको संजीदा शेख का जीवन परिचय, संजीदा शेख कौन है, उम्र, अफेयर, पति, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Sanjeeda Sheikh Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

Sanjeeda Sheikh Biography in Hindi
Sanjeeda Sheikh Biography in Hindi

संजीदा शेख का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Sanjeeda Sheikh Early Life, Birth & Family)

संजीदा शेख का जन्म 20 दिसंबर 1984 को कुवैत में हुआ था। वह इस समय 36 साल (Sanjeeda Shaikh age) की है। वह एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती है। संजीदा के पिता के नाम की हमे जानकारी नहीं है इसके अलावा उनकी माँ का नाम अनिशा शेख है। उनका एक भाई है जिनका भाई अनस अब्दुल रहीम शेख है और उनके भाई की शादी हो चुकी है उनकी भाभी का नाम जकरबानू जाकिर हुसैन है। संजीदा का परिवार कुवैत में कुछ समय रहने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गया था जिसके बाद ही उन्होंने अपने करियर की शुरुवात की थी।

जीवन परिचय
नामसंजना शेख
निक नेम संजी और संजू
व्यवसाय एक्ट्रेस
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 163
मी०- 1.63
फीट इन्च- 5′ 4sanjeeda sheikh height)
वेट 55 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 34-27-35
बालों का रंग भूरा
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 20 दिसंबर 1984
जन्मस्थान कुवैत सिटी, कुवैत
आयु 37 साल
धर्म इस्लाम (Islam)
राशि धनु (Sagittarius)
होम टाउन अहमदाबाद, गुजरात, भारत
स्कूल जानकारी नहीं है
कॉलेज जानकारी नहीं है
शैक्षिक योग्यता बीए (ग्रेजुएशन))
होब्बी डांसिंग और कुकिंग
डाइट वेज
करियर
डेब्यू हिंदी फिल्म: “बागबान” (2003)
टीवी शो: “क्या होगा निम्मो का” (2006)
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति तलाक
बॉयफ्रेंड/एक्स हस्बैंड आमिर अली
Sanjeeda-Sheikh-with-her-boyfriend
शादी की तारीख 2 मार्च 2012 
बच्चे आयरा शेख
फैमिली
माता अनीशा शेख
पिता जानकारी नहीं है
भाई अनस शेख (छोटा)
बहन नहीं है
पसंदीदा चीजे
खाना तंदूरी चिकन, पिज़्ज़ा और पास्ता
मीठे में: वनीला आइसक्रीम
एक्टर शाहरुख खान और इरफ़ान खान
एक्ट्रेस काजोल
जगह बैंकॉक

संजीदा शेख की पसंदीदा चीजे (Sanjeeda Sheikh Favourite Things)

संजीदा शेख की पसंद की चीजों की यदि बात की जाएं तो उन्हें खाने में तंदूरी चिकन, पिज़्ज़ा और पास्ता बहुत ही ज्यादा पसंद है इसके अलावा उन्हें मीठे में आइसक्रीम खाना पसंद है। उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर शरूखान और इरफ़ान खान है और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल है उन्हें काजोल की दिलवाले दुलहनिये ले जायेंगे मूवी बहुत पसंद है। इसके साथ ही उन्हें बैंकॉक जगह बहुत अच्छी लगती है।

संजीदा शेख हस्बैंड (Sanjeeda Sheikh husband )

संजीदा और आमिर अली (Sanjeeda Sheikh husband name) दोनों ही बहुत लम्बे समय यानी 7 साल से रिलेशनशिप में थे जिसके बाद उन्होंने 2 मार्च 2012 में एक दूसरे से बहुत ही धूम धाम से शादी कर ली थी। लेकिन कुछ कारण कुछ समय बाद इन दोनों का रिलेशन ख़राब होने लगा इन्होने एक दूसरे से 6 जनवरी 2022 को तलाक ले लिया। बता दें, संजीदा की एक बेटी भी है जिसका नाम आईरा (Sanjeeda Sheikh daughter name ) है। उनकी बेटी आयरा संजीदा के साथ ही रहती है।

SANJEEDA SHEKH DAUGHTER
SANJEEDA SHEKH DAUGHTER

संजीदा शेख के अवार्ड्स (Sanjeeda Sheikh Awards)

  • ITA अवार्ड्स
  • स्टार परिवार अवार्ड
  • पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स
  • ज़ी गोल्ड अवार्ड्स
  • इंडियन टेली अवार्ड्स

संजीदा शेख का करियर (Sanjeeda Sheikh Carrier)

ये तो आप जान ही गए होंगे कि संजीदा शेख एक इंडियन है उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है इसके साथ ही वह टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है उनका पहला टीवी शो साल 2005 क्या होगा निम्मो का था जिसे लोगों ने बहुत ही पसंद किया।

संजीदा ने अपने एक्टिंग करियर में आने से पहले अपने करियर की शुरुवात एक कोरियोग्राफर के तौर पर किया है क्यूंकि वह एक बहुत अच्छी डांसर भी रही है। सबसे पहले संजीदा शेख को साल 2003 की बॉलीवुड मूवी बागबान में देखा गया था। इस मूवी में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मैन रोल में रहे।

जिसके बाद वह साल 2007 के स्टार प्लस के टीवी शो कयामत में एक वैंप के तौर पर की। उसी साल 2007 में उन्होंने अपने हस्बैंड आमिर अली के साथ टीवी शो नाच बलिये 3 में पार्टिसिपेट किया और इस शो को जीता भी। इसके बाद 2008 में संजीदा ने आमिर अली के साथ 9X चैनल पर ब्रॉडकास्ट हो रहे टीवी शो क्या दिल में है किया।

इसके बाद साल 2014 में संजीदा ने एक हसीना थी सीरियल में काम किया। इस सीरियल में वह एक एम्बिशयस और कॉन्फिडेंट युवा महिला दुर्गा ठाकुर का रोल अदा किया। इस सीरियल में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। साल 2015 में संजीदा शेख और आमिर अली ने sony के एक एडवेंचर शो पावर कपल में भी पार्टिसिपेट किया था।

जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में इश्क़ का रंग सफ़ेद में एक्टिंग की थी उन्होंने पहली बार ऑनस्क्रीन 5 साल के बच्चे की माँ का रोल ऐडा किया था। मार्च में उन्होंने साल 2017 को एक वेब सीरीज में काम किया। उसी साल संजीदा ने स्टार प्लस पर लव का है इंतजार नाम का एक टीवी वेब सीरीज में काम किया इसमें वह एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रही थी।

संजीदा शेख की मूवीज और टीवी लिस्ट

Ponniyin SelvanJaane Pehchaane Se Ye AjnabbiKhanjarBaghban
Vaah! Life Ho Toh Aisi!Piya Ka Ghar Pyaara LagePankhSecond Hand Husband
NawabzaadeRamleela – Ajay Devgn Ke SaathNach BaliyeKyaa Hoga Nimmo Kaa
Kya Dill Mein HaiBadalte Rishton Ki DastaanKayamathNachle Ve with Saroj Khan
Ek Hasina ThiPower Couple (Indian TV series)Ishq Ka Rang SafedLove Ka Hai Intezaar
Gehraiyaan (वेब सीरीज)

संजीदा शेख से जुड़े विवाद

विवाद की बात की जाएं तो जब संजीदा और उनके पति आमिर अली नच बलिये शो जीते थे तब राखी सावंत और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक आवस्ति ने उनपर यह आरोप लगाया था कि स्टार प्लस ने जान बूज कर उन्हें जिताया है।

संजीदा शेख के सोशल मीडिया एकाउंट्स

ट्विटर अकाउंट Sanjeeda Shaikh (1.2M फोल्लोवेर्स )
इंस्टाग्राम अकाउंट iamsanjeeda (4.2M फोल्लोवेर्स)
फेसबुक अकाउंट Sanjeeda Shaikh (5.2M फोल्लोवेर्स)

संजीदा शेख से जुडी अन्य सभी जानकारियां

  • संजीदा शेख को जानवरों से काफी प्यार है और उनके पास एक ब्रावो नाम एक कुत्ता है वह ब्रावो की कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करती है।
  • बता दें, संजीदा शेख मुस्लिम फॅमिली से ताल्लुक रखती है। वर्तमान में उनका पूरा परिवार अब अहमदाबाद, गुजरात में रहता है।
  • मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके एक्स हस्बैंड आमिर अली टीवी जगत के एक पॉपुलर कपल माने जाते थे लेकिन बता दें, जनवरी 2022 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था।
  • संजीदा ने साल 2005 में तमिल मूवी पोंनियिन सेलबन में भी एक्टिंग किया।

तो दोस्तों ये थी संजीदा शेख के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment