SBI ATM Franchise Business: जैसा की आप सभी जानते है कि देश में कोविड 19 के कारण कई सारे लोगों की नौकरी व रोजगार उनसे छीन गए। जिसके बाद सरकार ने कई सारी स्कीम्सइस के जरिये नागरिकों को रोजगार प्रदान किया है। ऐसे ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी लोगों को हर महीने 80 हजार कमाने का एक शानदार मौका दिया है। जी हां हम बात कर रहे है SBI ATM Franchise Business की। यदि आप अच्छी खासी कमाई करना चाहते है तो यह बिज़नेस (How to start busines) आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चलिए जानते है इससे जुडी अन्य सभी जानकरियों को।

SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ATM फ्रेंचाइजी को लेने के बाद आसानी से बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते है यह फ्रेंचाइजी किसी भी बैंक के एटीएम की तरफ से नहीं होती बल्कि यह एक अलग कंपनी होती है। बैंक की तरफ से फ्रेंचाइजी को लेने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो कि जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती है। चलिए जानते है कैसे आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर 80 हजार रुपये तक कमा सकते है।
जाने SBI ATM Franchise लेने के लिए शर्ते
- यदि आप एसबीआई फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 50 से 80 स्क्वायर फ़ीट की जगह होनी चाहिए।
- एक एटीएम से दूसरे ATM की दूरी लगभग 100 मीटर होनी जरुरी है।
- जानकारी के लिए बता दते है कि ATM लगाने का स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होनी चाहिए।
- जिस एरिया में ATM लगवाएंगे वह 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए साथ ही 1 KW का बिजली कनेक्शन भी होना अनिवार्य है।
- इस ATM से हर रोज 300 ट्रांजेक्शन की कैपाबिलिटी होनी चाहिए।
- V-SAT लगाने के लिए सोसाइटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होना चाहिए
- एटीएम वाली जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
SBI ATM Franchise हेतु जरुरी दस्तावेज
ID प्रूफ : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड | एड्रेस प्रूफ : राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल | बैंक अकाउंट और पासबुक |
पासपोर्ट साइज फोटो | ईमेल ID | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
अन्य दस्तावेज | GST नंबर | फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स |
ये है आधिकारिक वेबसाइट के लिंक
- टाटा इंडिकैश : http://www.indicash.co.in
- मुथूट ATM : http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- इंडिया वन एटीएम : https://india1payments.in
ऐसे करें आवेदन एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपको यहाँ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता देते है भारत देश में एटीएम मशीन लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट यह कम्पनियां जैसे: टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम, इंडिया वन एटीएम के पास है। आप आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये इसमें आवेदन कर सकते है।
SBI ATM Franchise Business से होगी इतनी कमाई
जितनी भी कंपनी यह फ्रेंचाइजी देती है उनमे सबसे बड़ी और पुराणी टाटा इंडिकैश कंपनी है। यह कंपनी 2 लाख के सिक्योरिटी डिपाजिट करने पर फ्रेंचाइजी देती है। बता देते है यह सिक्योरिटी डिपाजिट रिफंडेबल होता है। इसी के साथ आपको यहाँ 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में सबमिट करने होंगे यानी आपको इसमें कुल 5 लाख तक का इन्वेस्ट करना होगा। जिसके बाद यदि बात करें कमाई की तो आपको हर एक ट्रांजेक्शन पर 8 रूपये और नॉन कॅश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलेंगे। यानी बात की जाएं सालाना आधार पर रिटर्न कि तो यह 33 से 50% तक होगा।
चलिए इस तरह से समझते है यदि आपके द्वारा लगाए एटीएम पर हर रोज 250 ट्रांजेक्शन होते है जिसमे 65% कॅश ट्रांजेक्शन और 35% नॉन कैश ट्रांजेक्शन हुए तो आपकी महीने की कामयी 45 हजार रुपये होगी। इसी के साथ यदि आपके एक दिन में 500 से अधिक ट्रांजेक्शन होते है तो आपको महीने में 88 से 90 हजार का कमीशन मिल पायेगा। केवल आपको इस स्कीम में एक बार इन्वेस्ट करना होगा।