SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है: जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि हमारे देश में अलग-अलग समुदाय, जाति, धर्म के लोग रहते है। देश में कई सारी जातियाँ होने की वजह से नागरिकों को अलग-अलग केटेगरी में रखा गया है। किसी भी सरकारी फॉर्म या किसी भी डॉक्यूमेंट को भरते समय हमसे हमारी जाति अवश्य पूछी जाती है। जाति की बात करें तो देश में सामान्य जाति के लोग, SC यानी शेड्यूल कास्ट (अनुसूचित जाति), ST यानी शेड्यूल ट्राइब (अनुसूचित जनजाति), OBC (अदर बैकवर्ड कास्ट) के लोग होते है।
SC, ST, OBC वाले नागरिकों को सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाओं का लाभ पाने के लिए अपनी जाति भरनी जरुरी होती है इसी के जरिये उन्हें कई प्रकार की छूट सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है। इसी के साथ अल्पसंख्यक धर्म के लोगों, मुस्लिम लोगों को भी इन्ही केटेगरी में शामिल किया गया है।

यदि आप भी यह जानना चाहते है कि आपकी जाति क्या है तो आपको बता दें आज हम आपको अपने लेख के जरिये आप किस वर्ग में आते है? और किन वर्गों को SC, ST और OBC में बांटा गया है, SC,ST,और OBC की फुल फॉर्म आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
यहाँ जाने SC, ST और OBC फुल फॉर्म (SC, ST And OBC Full Form)
SC (Scheduled Castes) {अनुसूचित जातियाँ}
शेड्यूल कास्ट में ऐसी जातियों को रखा है जिनकी आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ-साथ सामाजिक (सोशल) रूप से भी पिछड़ी हुई है। देश आजाद होने के बाद से SC जातियों को निचले लेवल की जाति समझा जाता है। इस केटेगरी में ज्यादातर चमड़े का काम करने अली जातियां, मैला धोने वाली जाति, कपड़े धोने वाली, मछली पकड़ना, नाली साफ़ करना ,अछूत मानने वाली जातियां आदि को शामिल किया गया है। बता दें, पहले से ही इन निचली स्तर वाली जातियों के साथ भेद भाव होता आया है जिसके कारण SC जाति के तहत आने वाले नागरिकों को सविंधान द्वारा सरकारी जॉब, सभी एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में 15% रिजर्वेशन प्रदान किया गया है।
ST (Scheduled Tribes) {अनुसूचित जनजातियाँ}
ST यानी अनुसूचित जनजातियाँ केटेगरी में उन जातियों को रखा गया है जो लोग आदिवासी है और जंगल में रहते है, अछूत समझे जाते है । यह सभी किसी संघठन धर्म का हिस्सा नहीं है उन लोगों को बहिस्कृत समझा जाता है। यह समाज के सबसे निचले कर्म में शामिल किये गए है। इन लोगों का खान पान, परम्परा, ड्रेसिंग सेंस, संस्कृति काफी अलग होती है।
अनुसूचित जनजाति के लोग समाज में नहीं रहते वह जंगल में ही रहते है जिसके वजह से वह बाहर के दुनिया से इतना कांटेक्ट नहीं रहता। जिसके कारण यह सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते है। बता दें, नार्थ ईस्ट के कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ ST कास्ट के लोगों की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है और सरकार ने इन्हे भारतीय सविंधान के हिसाब से सरकारी नौकरी, सभी एजुकेशनल व अन्य सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 7.5% रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान की है।
- Human Body Parts Name in Hindi and English
- States Of India – भारत के राज्य और राजधानी की सूची
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
OBC (Other Backward Class) {अन्य पिछड़ा वर्ग}
अन्य पिछड़ा वर्ग में उन लोगों को शामिल किया गया है जो अप्पर और लोवर क्लास (upper and lower classes) के बीच आने वाली कई जातियां OBC की केटेगरी में शामिल की जाती है। बता दें, ST और SC के अलावा यह तीसरी केटेगरी है जिन्हे सरकार सरकारी नौकरी और स्कीम में रिजर्वेशन मिलता है। बता दें, मुस्लिम धर्म व अल्पसंख्यक केटेगरी के लोग अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किये गए है।
SC ST और OBC से जुड़े प्रश्न/उत्तर
सरकार ने अनुसूचित जनजातियों की जाति के लिए 7.5% रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान की है।
स्वतंत्रता सेनानी गाँधी जी ने लोवर क्लास के लोगों को वाल्मीकि और हरिजन जैसे नाम दिया है।
शेड्यूल कास्ट के लोगों को सरकार ने 15% सीट रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान की है।
SC का फुल फॉर्म Scheduled Castes, ST का फुल फॉर्म Scheduled Tribes और OBC का फुल फॉर्म Other Backward Class है।
आदिवासियों को ST केटेगरी में गिना जाता है।
जैसा कि हमने इस लेख में हमने आपको SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है के बारे में और इससे संबंधित अनेक जानकारी आपको प्रदान की है, अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।
Ham OBC kaise banaye
I am scheduled Tribes.
में महाराष्ट्र का(टोकरे कोई )समाज का हु और अभी में गुजरात में रहता हे तो मे कोंसी कास्ट में आता हूं SC या फिर ST