School Leave Application: अपने स्कूल समय में आपने भी छुट्टी के लिए आवेदन तो जरूर किया होगा और इसके लिए आपने भी छुट्टी हेतु आवेदन पत्र जरूर लिखा होगा। चाहे आप स्कूल पढ़ते हो या कॉलेज यदि आपको किसी भी कारण छुट्टी लेने की आवश्यकता होती है तो आपकी स्कूल लीव एप्लीकेशन लिख के देनी होती है जिसके बाद ही आपको छुट्टी प्रदान की जाती है लेकिन कई ऐसे छात्र व छात्राएं होती है जिन्हे छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट नहीं पता होता और उसमे लिखना क्या है उसकी जानकारी नहीं होती है।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें

आज हम आपको अपने लेख के जरिये छुट्टी हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे (How To Write School Leave Application) ,एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट, इसको शुरू करने का तरीका आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
किन-किन कारणों से लिखा जाता है स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
स्कूल से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लेटर अलग-अलग कारणों से लिया जाता है जो इस प्रकार से है:
- तबियत ख़राब होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र
- घर में किसी जरुरी काम करने हेतु एप्लीकेशन लेटर
- किसी की मृत्यु हो जाने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- फॅमिली के लिए कई घूमने जाने के कारण
- किसी अपने की तबियत ख़राब हो जाने के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
एप्लीकेशन लेटर कितने टाइप्स के होते है
यदि बात की जाएं एप्लीकेशन लेटर की तो यह दो तरीके के होते है। जिसमे एक तो औपचारिक आवेदन पत्र (Formal application form) और दूसरा अनौपचारिक आवेदन पत्र (Informal application form) होते है। यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा लेटर और किसके लिए लिख रहे है।
औपचारिक आवेदन पत्र : यह पत्र हम गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, ऑफिस, अधिकारीयों, निगमों, अन्य इंस्टीटूशन, प्राइवेट कंपनी के एम्प्लॉयर्स, स्टाफ को, जन प्रतिनिधियों आदि जैसे लोगों को लिखते है।
अनौपचारिक आवेदन पत्र : यह लेटर हम अपने खास लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों, सगे सम्बन्धियों और अपने जान पहचान के लोगों के लिए लिखे है।
एप्लीकेशन फॉर्म का टाइटल
- एप्लीकेशन फॉर्म में टाइटल में आपको सबसे पहले अपनी क्लास टीचर या फिर प्रधानाचार्य लिखना होगा और कॉमा का उपयोग करना होगा।
- इसके बाद आपको अगली लाइन पर स्कूल का नाम लिखना है।
- अब आपको स्कूल का पता लिखना होगा।
- इसके बाद आपको एक लाइन छोड़कर दिनांक लिखकर डेट डालनी है।
- अब आपको एक लाइन और छोड़ कर विषय लिखना है। विषय में आपको जिस कारण छुट्टी लेनी है उसका रीज़न लिखना होगा।
- इसके नीचे आपको आदरणीय सर या मैम लिखना होगा।
इस तरह की होनी चाहिए आवेदन पत्र की भाषा
- यदि आप छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको साफ़-साफ़ फॉर्मेट लिखना होगा। आपकी भाषा साफ़ सुतरी होनी चाहिए ताकि आपके टीचर्स व प्रिंसिपल को पढ़ने में बहुत ही आसानी होगी।
- इसी के साथ आप एप्लीकेशन को किसी भी प्लैन पेपर में लिखे।
- एप्लीकेशन लेटर में आपको सभी मैन पॉइंट को कम से कम वर्ड्स में क्लियर करना होगा लेकिन आपके कम लिखे वर्ड्स भी ऐसे होना चाहिए जो दूसरों को प्रभाव शाली लगे।
- साथ ही आपके लेटर में गलतियां कम होनी चाहिए।
- पत्र लिखते समय आपको जिसे आप लेटर लिख रहे है उनकी पोस्ट का ध्यान रखते हुए उपयुक्त वर्ड्स को सेलेक्ट करना चाहिए।
- पत्र लिखने के बाद एक बार दोबारा पत्र को जरूर पढ़ लें।
चलिए जानते है स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
यदि आप किसी पुरुष प्रिंसिपल को लेटर लिख रहे है तो उन्हें प्रधानाचार्य और यदि आप किसी महिला प्रिंसिपल को लेटर लिखने जा रहे है तो उन्हें प्रधानाध्यापिका से लेटर लिखना होगा। तो चलिए शुरू करते है।
बीमार होने के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र – school leave application for fever
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल
देहरादून, पौड़ी गढ़वाल
दिनांक – 14/12/2022
विषय– तबियत खराब होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में आपके स्कूल में क्लास 11th बी की छात्रा हूँ और मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार है जिसके कारण में कुछ भी काम नहीं कर पा रही हूँ। डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन का आराम करने को बोला है जिसके कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 14/12/2022 से 16/12/2022 तक 3 दिन की छुट्टी देने की कृप्या करें।
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम- शिवांगी रावत
कक्षा – 11th
शादी में जाने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र (Leave Application Format)
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
टी.सी.जी पब्लिक स्कूल
रूरकी, पौड़ी गढ़वाल
दिनांक – 14/12/2022
विषय– भाई की शादी के लिए 5 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में आपके स्कूल में क्लास 12 की छात्रा हूँ और में आपको बताना चाहती हूँ कि मेरे भाई की शादी इसी हफ्ते 20 दिसंबर को फिक्स हुई है। जिसकी वजह से मुझे अपने परिवार के साथ घर के कुछ जरुरी कामों में सहायता करनी है। जिस कारण में कुछ दिन स्कूल नहीं आ पाऊँगी।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि मुझे 5 दिन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक का अवकाश प्रदान करने की कृप्या करें। इसके लिए में आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नाम- शालिनी कटारिया
कक्षा – 12th “A”
रोल नंबर – 14
घर में किसी की मृत्यु हो जाने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय इंटर कॉलेज
हल्द्वानी, पौड़ी गढ़वाल
दिनांक – 14/12/2022
विषय– घर पर नाना जी की अचानक मृत्यु हो जाने के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में आकांश शाह कक्षा 10वी की छात्र, आपको दुःख के साथ यह सूचित करना चाहता हूँ कि कल रात मेरे नाना जी का हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गयी। जिसकी वजह से मुझे घर में कई कार्य करने है और जिस वजह से में स्कूल नहीं आ पाउँगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 10 दिन 16/12/2022 से 26/12/2022 तक की छुट्टी देने की कृप्या करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – आकांश शाह
कक्षा – 10B
रोल नंबर – 20
जरुरी कार्य हेतु छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लेटर
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल
प्रेम नगर, देहरादून
दिनांक – 14/12/2022
विषय– जरुरी कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में सारिका आपके स्कूल में कक्षा 12वी की छात्रा हूँ। में आपको यह बताना चाहती हूँ कि मुझे किसी जरुरी काम के लिए अपने शहर से बाहर जाना पड़ रहा है जिसके कारण में स्कूल अटेंड नहीं कर पाऊँगी।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृप्या करें। में आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद !
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
छात्र नाम – सारिका
कक्षा – 12वी
रोल नंबर – 18
घर पर किसी सदस्य की तबियत खराब होने के कारण आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
राजा राम मोहन राय पब्लिक स्कूल
सीमाद्वार, रूरकी
दिनांक – 14/12/2022
विषय– घर में चाचा जी की तबियत ख़राब होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10C का छात्र हूँ। महोदया कुछ दिन से मेरे चाचा जी की तबियत खराब चल रही है जिस कारण से उन्हें डॉक्टर ने घर पर रहने की सलाह दी है। अतः उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई सदस्य उपस्थित नहीं है। जिसके कारण मुझे ही कुछ दिनों तक उनकी देखभाल करनी है।
अतः महोदया मुझे आज दिनाँक 22 /12/2022 से 25 /12/2022 तक छुट्टी देने की कृपा करे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – प्रियांक गुसाईं
कक्षा – 10C
- अब हेलमेट पहने है फिर भी देना होगा 2000 का जुर्माना, जानें ये नए नियम
- Months Name in Hindi and English
- इस योजना से पति पत्नी को मिलेगी हर महीने 10,000 की पेंशन, जानें कैसे
एक्सीडेंट होने के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
आर्यन पब्लिक स्कूल
सीमाद्वार, रूरकी
दिनांक – 14/12/2022
विषय– एक्सीडेंट होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि में कल अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट कर अपने घर आ रहा था और आते समय में मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे हाथ पर बहुत चोट लगी। चोट का इलाज करने के लिए मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है जिस कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 5 दिन 20/12/2022 से 25/12/2022 तक की छुट्टी पर प्रदान करने की कृपया करें। धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- राघव
कक्षा – 9th
रोल नंबर – 25
परिवार के साथ घूमने जाने के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
आर्यन पब्लिक स्कूल
सीमाद्वार, रूरकी
दिनांक – 14/12/2022
विषय–परिवार के साथ के घूमने जाने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की कक्षा 10 C की छात्रा हूँ। आपको यह बताना चाहती हूँ कि मेरा परिवार लम्बे समय से घूमने की योजना बना रहा है और ये योजना इसी हफ्ते तय कर दी गयी है जिसमें मेरे परिवार के सभी सदस्य जा रहे है और मुझे भी जाना होगा।
महोदय निवेदन है कि आप मुझे दिनाँक 15/12/2022 से 20/12/2022 तक छुट्टी देने की कृपा करे।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
छात्र नाम – अनिका कंडारी
कक्षा – 11C
रोल नंबर – 36
Leave Letter for school for fever in English
To
The principal,
Respected Mam,
Daffodils Public School
Subject – 3 days leave for fever
Respectfully, I am here to inform you that I am suffering from fever since last night. The doctor had advised me to take rest. Therefore, I am not able to attend school.
Kindly, grant me a leave for three days i.e. from 7th December to 10th December 2022.
Thanking You,
Your’s obediently
Name –
Class –
Roll no –
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु प्रश्न/उत्तर
जो भी छात्र छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और उन्हें एप्लीकेशन फॉर्मेट की जानकारी जैसे: एप्लीकेशन को कैसे लिखा जाता है इसकी जानकारी नहीं है तो छात्र आर्टिकल के माध्यम से लिखने का फॉर्मेट प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप किसी भी कारण छुट्टी हेतु आवेदन करना चाहते है तो उन्हें आवेदन पत्र एक प्लेन पेपर पर लिखना होगा।
जी हां, छात्र को अलग-अलग कारण से छुट्टी लेने के लिए अलग-अलग प्रार्थना पत्र लिखना होगा।
अगर किसी छात्र को किसी भी जरुरी कार्य के लिए छुट्टी लेनी होगी तो छात्र एप्लीकेशन फॉर्म में विषय में आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी हेतु एप्लीकेशन लिखना होगा।
एप्लीकेशन लेटर औपचारिक पत्र (Formal Letter) और अनौपचारिक पत्र (InFormal Letter) है।
अनौपचारिक पत्र (InFormal Letter) वह होता है जिसे हम अपने मित्रो, रिश्तेदारों और प्रियजनों को लिखे जाने वाला लैटर है।
इस लेख में हमने आपको स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (School Leave Application) कैसे लिखें इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।