SDO Level Caste Certificate Bihar: बिहार राज्य के नागरिकों के लिए बिहार सरकार समय-समय पर नई-नई सुविधाएं और योजनाओं को जारी करती रहती है। ऐसे ही बिहार सरकार द्वारा SDO लेवल के जातिप्रमाण पत्र (Caste Certificate), मूलनिवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र बनाने की ऑनलाइन सुविधा को जारी कर दिया है। अब नागरिक को अपना जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह अब घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन बना सकेंगे। चलिए जानते है कैसे आप जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते है।

जाने क्यों शुरू की गयी ऑनलाइन प्रक्रिया को
बता दें, पहले SDO लेवल के कास्ट सर्टिफिकेट, आवासीय और आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते थे। लेकिन अब बिहार सरकार ने SDO और ब्लॉक लेवल के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन पक्रिया को शुरू कर दिया है।
क्यों जरुरी है जातिप्रमाण पत्र
बता देते है जातिप्रमाण पत्र किसी के कास्ट यानी जाति विशेष के होने का एक प्रूफ है जो कि ज़यादातर पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ने जाहिर किया है। कास्ट सर्टिफिकेट का उपयोग एजुकेशन इंस्टीटूशन और लेजिस्लेचर एवं सभी गवर्नमेंट सीट्स का आरक्षण, स्कूल व कॉलेज में एडमिशन के लिए या शुल्क में छूट देने, इंस्टिट्यूट में कोटा के लिए एवं कुछ नौकरी में आयु में छूट सीमा देने के लिए किया जाता है। पहले नागरिकों को इसके लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब वह सरकार द्वारा बनाये गए ऑनलाइन पोर्टल के जरिये जातिप्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
जातिप्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
-
खुशखबरी! अब आपके घर पहुंचेगा बैंक, SBI ने डोरस्टेप सेवाएं की शुरू
-
-
12वीं आर्ट्स के छात्र इन शानदार कोर्सेस से बना सकते हैं बेहतरीन करियर
-
MP Sahaj ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन, Sahaj Portal टोल फ्री नंबर
ऐसे करें SDO Level Caste Certificate Bihar ऑनलाइन अप्लाई
अगर आप भी SDO लेवल के कास्ट सर्टिफिकेट बनवा चाहते है तो हम आपको इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। ऑनलाइन जातिप्रमाण पत्र बनाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक को RTPS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं के ऑप्शन में जाकर सामान्य प्रशासन विभाग में जाकर जातिप्रमाणपत्र का निर्गमन के दिए गए ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन आ जायेंगे।
- यहाँ आपको अनुमंडल स्तर पर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको अपने अंचल (जोन) लेवल पर जारी प्रमाण पत्र की संख्या को भरना होगा
- इसके बाद आपको जोन लेवल पर जारी प्रमाणपत्र की संख्या को आपको यहाँ से प्राप्त करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म में भर देना होगा।
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर देना है।
- और सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- सभी जानकरियों को भर देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपको इसकी रिसीप्ट दिखाई देगी।
- अब आपको रिसीप्ट को प्रिंट कर लेना है।
बिहार कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आवेदक को RTPS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के दिए गए ऑप्शन पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, एप्लिकेंट नाम भरना है।
- इसके बाद आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आप जातिप्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।