Seven Days Name In English and Hindi (सप्ताह के 7 दिनों के नाम) – Name of All Days in A Week

Seven Days Name In English and Hindi : जैसा की आप सभी जानते ही है कि हफ्ते में 7 दिन (Seven Days Name In English and Hindi) होते है। जिसमे रविवार हफ्ते का पहला दिन होता है और शनिवार हफ्ते का आखिरी दिन होता है। लेकिन कई ऐसे लोग है जिन्हे सप्ताह के नाम नहीं पता होते। आज हम आपको अपने लेख के जरिये सप्ताह के पूरे सात दिन के नाम इंग्लिश व हिंदी में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है। यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Seven Days Name In English and Hindi
Seven Days Name In English and Hindi

Seven Days Name In English and Hindi

ये तो आप सभी जान ही गए होंगे कि 1 हफ्ते में कुल 7 दिन होते है और इन सातों दिनों को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है। सप्ताह के पहले दिन को आप हिंदी में रविवार बोलते है और उसी को आप इंग्लिश में Sunday के नाम से जानते होंगे। बता दें, हर एक दिन का अलग-अलग महत्व होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि संडे को हर जगह छुट्टी होती है क्यूंकि इसे आराम का दिन भी कहा जा सकता है। चलिए जानते है विस्तार से Saptah Ke Dino Ke Naam की जानकारी।

आर्टिकल Seven Days Name In English and Hindi
साल 2022
केटेगरी दिनों के नाम
दिन की संख्या 7
भाषा हिंदी व इंग्लिश

सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में

हम आपको सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी (Saptah Ke Dino Ke Naam) में बताने जा रहे है। नाम जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  1. रविवार
  2. सोमवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार
  5. गुरूवार/बृहस्पतिवार
  6. शुक्रवार
  7. शनिवार
Days-Name-In-Hindi-And-English

Name of All Days in A Week In English

जितने भी लोग सप्ताह के नाम इंग्लिश में जानना चाहते है वह दिए गए पॉइंट्स को पढ़े। जो इस प्रकार से है:

  1. Sunday
  2. Monday
  3. Tuesday
  4. Wednesday
  5. Thursday
  6. Friday
  7. Saturday
Days Name in English (इंग्लिश में सप्ताह के नाम)उच्चारण Days Name in हिंदी (हिंदी में सप्ताह के नाम)
Sundayसन्डेरविवार
Mondayमंडे सोमवार
Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार
Wednesdayवेडनेस डेबुधवार
Thursdayथर्सडेगुरूवार/बृहस्पतिवार
Fridayफ्राइडे शुक्रवार
Saturdayसैटरडे शनिवार

दिनों से जुड़े कुछ अन्य शब्द इंग्लिश और हिंदी में

  • Today – आज
  • Day – दिन
  • Tomorrow – आने वाला कल
  • Yesterday – बीता हुआ कल
  • Tonight – आज रात
  • Yesterday Night – बीती हुई कल रात
  • Tomorrow Night – आने वाली कल की रात
  • Someday – किसी दिन
  • Week – सप्ताह

दिनों के नाम हिंदी में, इंग्लिश में, संस्कृत में

हम आपको यहाँ दिनों के नाम इंग्लिश, हिंदी और संस्कृत में बताने जा रहे है। नाम जानने के लिए दी गयी टेबल को पूरा पढ़े।

सीरियल नंबर इंग्लिश नाम हिंदी नाम संस्कृत नाम
1.Monday सोमवार सोमवासरः, इनदुवासरः
2.Tuesdayमंगलवार मंडलवासरः, भौमवसरः
3.Wednesdayबुधवार बुधवासरः, सौम्यवासरः
4.Thurdayगुरुवारगुरुवासरः,बृहस्पतिवासर
5.Fridayशुक्रवार शुक्रवासरः, भृगुवासर
6.Saturdayशनिवारशनिवासरः, स्थिरवासर
7.Sundayरविवार रविवासरः,भानुवासरः

ग्रह के अनुसार सप्ताह के नाम

दिनों के नाम ग्रह
रविवार (Sunday)यह सप्ताह का पहला दिन और रविवार को सूर्य ग्रह के नाम पर रखा गया है।
सोमावार (Monday)यह सप्ताह का दूसरा दिन और सोमवार को चंद्रमा ग्रह के नाम पर रखा गया है।
मंगलवार (Tuesday)यह सप्ताह का तीसरा दिन और मंगलवार को मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है।
बुधवार (Wednesday)यह सप्ताह का चौथा दिन और बुधवार को बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है।
गुरुवार (Thursday)यह सप्ताह का पांचवा दिन और गुरुवार को गुरु ग्रह के नाम पर रखा गया है।
शुक्रवार (Friday) यह सप्ताह का छठा दिन और शुक्रवार को शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है।
शनिवार (Saturday)यह सप्ताह का सातवा दिन और शनिवार को शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है।

सप्ताह के 7 दिनों के नाम से जुड़े प्रश्न/उत्तर

सप्ताह का पहला दिन कौन सा होता है?

इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के अनुसार हप्ते का पहला दिन सोमवार यानी Monday होता है लेकिन कल्चर और हिस्ट्री के मुताबित सप्ताह का पहला दिन रविवार को माना जाता है।

एक हप्ते में कितने दिन होते है और सप्ताह का आखिरी दिन कौन सा होता है?

एक हप्ते में कुल सात दिन होते है और सप्ताह का आखिरी दिन शनिवार होता है।

अंग्रेजी में हफ्ते के नाम क्या है?

Sunday
Monday
Tuesday
Wednesday
Thursday
Friday
Saturday

इंग्लिश में सप्ताह के पांचवे दिन को क्या कहते है?

इंग्लिश में सप्ताह के पांचवे दिन को थर्सडे (Thursday) कहते है

सप्ताह को इंग्लिश में क्या कहते है?

सप्ताह को इंग्लिश में Weak कहते है।

मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुसार किस भगवान का दिन माना जाता है ?

मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी भगवान का दिन माना जाता है

हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार (मंडे) को किस भगवान का दिन माना जाता है ?

हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार (मंडे) को भगवान शिव का दिन माना जाता है

जैसा कि हमने इस लेख में हमने आपको Seven Days Name In English and Hindi बताये है और इससे संबंधित अनेक जानकारी आपको प्रदान की है, अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

Photo of author

Leave a Comment