Shehnaz Kaur Gill Biography in Hindi | शहनाज कौर गिल जीवन परिचय

Shehnaz Kaur Gill Biography in Hindi: शहनाज कौर गिल का नाम आखिर देश का कौन सा नागरिक नहीं जानता। लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली शहनाज कौर गिल एक मशहूर पंजाबी अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर है। वह टेलीविज़न और मूवीज में काम करती है। शहनाज ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुवात साल 2015 के एक म्यूजिक विडियो शिव दी किताब से की थी। चलिए जानते है शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय, शहनाज कौर गिल कौन है, उम्र, अफेयर, बॉयफ्रेंड, बच्चे, करियर, शिक्षा, परिवार, Shehnaz Kaur Gill Biography in Hindi आदि के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए लेख के माध्यम से।

Shehnaz Kaur Gill Biography in Hindi
Shehnaz Kaur Gill Biography in Hindi

शहनाज कौर गिल का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Shehnaz Kaur Gill Early Life, Birth & Family

शहनाज कौर गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को ब्यास, अमृतसर, भारत देश में हुआ था। इस समय उनकी आयु 30 साल की है। शहनाज एक सिख परिवार से संबंध रखती है। बता दें, शहनाज कौर गिल के पिता का नाम संतोख सिंह सुख (Shehnaz Kaur Gill Father’s Name) और माता का नाम परमिंदर कौर (Shehnaz Kaur Gill Mother’s Name) है। उनका एक भाई भी है इनका नाम शहबाज बदेशा है।

Shehnaaz-Gill-With-Her-Mother
Shehnaaz Gill With Her Mother
जीवन परिचय
नामशहनाज कौर गिल
निक नेम सना, शहनाज़ कौर गिल, शहनाज़ गिल, सना गिल, और शहनाज़ सना
व्यवसाय एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5′ 5 (Shehnaz Kaur Gill height)
वेट 55 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 32-28-32
बालों का रंग काला
आँखों का रंग भूरा
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 27 जनवरी 1993
जन्मस्थान ब्यास, अमृतसर, भारत
आयु 30 साल
धर्म सिख
राशि कुंभ (Aquarius)
जाति जट्ट
होम टाउन चंडीगढ़
स्कूल जानकारी नहीं है
कॉलेज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब, भारत
शैक्षिक योग्यता बीकॉम (ग्रेजुएशन)
होब्बी डांसिंग, डबस्मैश और सिंगिंग
डाइट नॉन वेज
करियर
डेब्यू गीत (मॉडल): गुरविंदर बरार द्वारा शिव दी किताब (2015)
फिल्म: “काला शाह काला” (2019)
अवार्ड बेस्ट आइडल पुरस्कार
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अन मैरिड
बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला
Shehnaz-Kaur-Gill-with-Siddharath-Shukla
फैमिली
माता परमिंदर कौर
Shehnaz-kaur mother
पिता संतोख सिंह सुख
भाई शहबाज बदेशा
बहन नहीं है
पसंदीदा चीजे
खाना कढ़ाई पनीर के साथ रुमाली रोटी
एक्टर अमरिंदर गिल और गिप्पी ग्रेवाल
सिंगर अमरिंदर गिल और बब्बू मान
रंग ब्लू और रेड
गेम बॉलीबाल
धन संपत्ति डिटेल्स
कार कलेक्शन महिंद्रा थार
ऑडी कार

जाने कौन है शहनाज कौर गिल

जैसा की हमने आपको बताया है कि शहनाज एक एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर है। उन्होंने कई सारे पंजाबी गाने गए है और कई सारी म्यूजिक विडियो में काम किया है। बता दें, साल 2017 में उन्होंने पंजाबी मूवी सत श्री अकाल इंग्लैंड में एक एक्ट्रेस के रूप में काम किया। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था वह वह 3 रैंक में रही।

शहनाज कौर गिल की शिक्षा (Shehnaz Kaur Gill Education)

बता देते है शहनाज कौर गिल के स्कूल के बारे में हमे जानकारी नहीं है जिसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढाई यानी कॉलेज की पढाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब, भारत से पूरी की है। बता दें, उन्होंने बीकॉम से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।

शहनाज कौर गिल अफेयर/बॉयफ्रेंड (Shehnaz Kaur Gill Affair/Boyfriend)

इसके अलावा शहनाज कौर गिल के बॉयफ्रेंड के बारे में बात की जाएं उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अक्सर जोड़ा गया है। सिद्धार्थ और सहनाज एक दूसरे से बैगबॉस 13 में मिले थे। वहां यह दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे के काफी करीब भी देखे गए थे। जानकारी के लिए बता दें, वर्तमान में सिद्धार्थ शुक्ल इस दुनिया में नहीं है उनका निधन 2 सितम्बर 2021 को हार्ट अटैक के कारण हुई थी।

शहनाज कौर गिल से जुड़े विवाद (Controversy related to Shahnaz Kaur Gill)

शहनाज कौर गिल से जुड़े विवादों की बात करें तो साल 2019 में जब उन्होंने अपने दोस्त एसोसिएट मेक अप आर्टिस्ट Addy के साथ लाइव स्नैपचैट विडिओ पर हिमांशी खुरने के सांग को आई लाइक इट का मजाक उड़ाया था। इसके बाद हिमांशी खुराना ने इस पर लाइव जवाब यह दिया था कि सहनाज को मेन्टल टॉरचर किया। इसी के साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह अन्य लोगों के साथ और उनके भाई के साथ रिलेशन में थी। जिसके बाद उन दोनों में काफी लड़ाई भी हुई।

शहनाज कौर गिल से जुडी अन्य सभी जानकारियाँ

  • बता दें, शहनाज का जन्म पंजाब के एक जट्ट सिख परिवार में हुआ था।
  • जब वह छोटी थी तब से ही उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था और उन्होंने यह सोच लिया था कि वह एक मॉडल और एक्ट्रेस बनेगी।
  • उनका पढाई में ज्यादा मन नहीं लगता था जिसके बाद वह अपनी क्लास छोड़कर ज्यादातर अपने कॉलेज के कैफ़े में बैठी रहती थी
  • जानकारी के लिए बता दें, उन्होंने अपने जीवन में कई सारे मॉडलिंग कंटेस्टेंट में पार्टिसिपेट कर चुकी है।
  • अल 2015 में शहनाज ने अपने मॉडलिंग करियर को शुरू किया था।
  • बता दें, शहनाज ने कई पंजाबी विडिओ सांग जैसे: ये बेबी, लाख लहंटा, यारी आदि में एक्टिंग की है।
  • साल 2015 के पंजाबी सांग्स शिव दी किताब से उन्होंने अपने करियर को शुरू किया।
  • इसके बाद साल 2016 में पंजाबी सांग माझे दी जट्टी में एक्टिंग की जिसके बाद वह बहुत ही प्रसिद्ध हुई।
  • जानकारी के लिए बता दें, शहनाज कौर गिल सरपंच और बरबेरी पंजाबी सांग्स में अपनी आवाज दी।
  • जिसके बाद साल 2019 में उन्होंने सरगुन मेहता, जॉर्डन संधू और बिन्नू ढिल्लों के साथ अपनी पहली पंजाबी मूवी काला शाह में एक्टिंग की थी।
  • शहनाज अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती है वह समय समय पर जिम और योगा भी करती है
  • बता दें, शहनाज को कार का बहुत ही शौक है और वह अपनी हमेशा अपनी कार के साथ पोज़ देना पसंद करती है। shehnaz-gill bio in hindi
  • साल 2019 में उन्होंने रियलिटी शो बिग्ग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया वहां वह तीसरे स्थान में रही। बता दें, बिग्ग बॉस 13 के फिनाले से 6 महीने पहले सहनाज ने लगभग 12 किलो वेट कम किया।
  • शहनाज के एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बताया था कि लोग उनके मोटे शरीर का वजन उड़ाते थे जिसके बाद उन्होंने अपने शरीर से अपना एक्स्ट्रा वेट कम करने का फैसला लिया।
  • इसके बाद साल 2019 और 2020 में शहनाज गिल को टीवी टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वीमेन की लिस्ट में 13 व 11वी रैंक मिली थी।
  • उन्हें साल 2021 में फिल्म फेयर के डिजिटल कवर पर न्यू लुक में देखा गया था।
  • शहनाज गिल को बिग्ग बोस 13 के बाद सुर्खियों में रही जिसके बाद उन्होंने साल 2021 में ईटी इंस्पायरिंग वीमेन अवार्ड्स और प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस अवार्ड दिया गया।
  • बता दें, शहनाज पंजाब की कटरीना कैफ़ के नाम से भी जाती जाती है।

तो दोस्तों ये थी शहनाज कौर गिल के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment