Shivangi Joshi Biography in Hindi | शिवांगी जोशी जीवन परिचय

Shivangi Joshi Biography in Hindi : शिवांगी जोशी का नाम आखिर कौन नहीं जानता। लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली शिवांगी जोशी एक मशहूर टेलीविज़न अभिनेत्रियों में से एक है। शिवांगी जोशी देहरादून की रहने वाली है। शिवांगी जोशी ने अपने जीवन में कई सारे सीरियल में काम किया है लेकिन उन्हें पहचान सबका लोकप्रिय टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से मिली है। इस टीवी सीरियल में शिवांगी एक मुख्य किरदार का रोले निभा रही है इससे पहले उन्होंने बेगुसराय में लीड रोल में किया। चलिए जानते है शिवांगी जोशी के जीवन परिचय के बारे में।

Shivangi Joshi Biography in Hindi
Shivangi Joshi Biography in Hindi

शिवांगी जोशी जन्म व फैमिली, शिक्षा (Shivangi Joshi Education, Family, Boyfriend )

शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1988 को देहरादून उत्तराखंड हुआ। वह एक मिडिल फॅमिली से बिलोंग करती है। । शिवांगी के पिता का नाम सुमा प्रकाश जोशी है और उनकी माता का नाम यशोदा जोशी है। उनके एक भाई और एक बहन है। उनके भाई का नाम समर्थ और बहन का नाम शीतल जोशी है। शिवांगी जोशी ने अपनी पढाई पाइन हॉल स्कूल, देहरादून से की

shivangi joshi
shivangi joshi

Shivangi Joshi से सम्बंधित जानकारी

जीवन परिचय
नाम शिवांगी जोशी
व्यवसाय अभिनेत्री (एक्टर)
जन्मतिथि 18 मई 1998
आयु 24
जन्मस्थान देहरादून, उत्तराखंड
राशि वृषभ
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल पाइन हॉल स्कूल
शौक/हॉबी डांस, रीडिंग
आँखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
हाइट 5’5
वजन 55 किलो
मैरिड स्टेटस अनमैरिड
बॉयफ्रेंड मोहसिन खान (अभिनेता)
मंथली इनकम 20 लाख
इयरली इनकम 2 करोड़
फिल्म करियर
डेब्यू बेगुसराय (टीवी शो) 2015 , ये रिश्ता क्या कहलाता है
पहला शो खेलती है जिंदगी आंख मिचोली (2013)
पुरूस्कार साल 2021 में आइकोनिक गोल्ड अवार्ड्स से सम्मानित
साल 2021 में बेस्ट अभिनेत्री प्राइज
साल 2020 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए इंटरनेशनल आइकोनिक अवार्ड्स से सुशोभित
गोल्ड ग्लैम अवार्ड से नवाजा
ITA अवार्ड्स 2019
गोल्ड अवार्ड्स 2019

2019 में दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स से सम्मानित
2019 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कलाकार पुरूस्कार अवार्ड
गोल्ड अवार्ड 2018
स्टार परिवार अवार्ड 2017

पसंदीदा चीजे
पसंदीदा चीज चॉक्लेट
अभिनेता अक्षय कुमार
अभिनेत्री करीना कपूर, मनीषा कोइराला,और श्वेता तिवारी
फिल्म कुंग फू पांडा
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
डरावनी फिल्म
गलत मोड़
अंतिम गंतव्य
अंजाना अंजानी
अमेरिकन पाई
द थ्री मस्किटर्स
टाइटैनिक
लेटर्स टू जूलियट एंड ट्वाइलाइट
सिंगर राहत फतेह अली खान
एकॉन
ए.आर. रहमान
श्रेया घोषाल
मोहित चौहान
लिंकिन पार्क
माइली साइरस
सोनू निगम
बुक्स क्लाउडिया गैबेल द्वारा एरिच सेगल
रोमियो एंड जूलियट
वैम्पायर लव स्टोरी
चेतन भगत की द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ
जगह शिमला
मसूरी
जानवर कुत्ता
इंस्टाग्राम अकाउंट shivangijoshi18 (Official account)
ट्वीटर अकाउंट यहाँ क्लिक करें

शिवांगी जोशी करियर (Shivangi Joshi Career)

शिवांगी जोशी ने &TV के धारावाहिक “बेगुसराय” में मैन भूमिका से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन इसी के साथ साल 2016 में मार्च महीने में उनके गैर-पेशेवर व्यवहार और लौ लेवल एक्टिंग के कारण उन्हें शो से बहार निकाल दिया था। जिसके बाद उन्हें सबका लोकप्रिय टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में मुख्य रोल मिला और इस टीवी सीरियल से उन्हें पहचान मिली और वह सबकी लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयी। शिवांगी जोशी टेलीविज़न अभिनेत्री श्वेता तिवारी को अपनी इंस्पिरेशन मानती है।

इसी के साथ वह एक डांसर भी है और उन्होंने पूरे भारत में के डांस कॉम्पीटीशन में भाग भी लिया है इसी के साथ उन्होंने ताइक्वांडो कॉम्पीटीशन में गोल्ड मैडल भी जीता है। बता देते है उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपना लक आजमाने के लिए ग्रेजुएशन से एक साल का ब्रेक भी लिया था।

इसी के साथ शिवांगी ने अभी कुछ समय पहले ही खतरों के खिलाडी में भी भाग लिया था और वहाँ भी उन्होंने अपना अछा प्रदर्शन किया। जानकारी के लिए बता दें, शिवांगी जोशी भारतीय क्रिकेटर कपिल देव द्वारा संचालित ख़ुशी NGO की युवा ब्रांड एम्बेस्डर भी है।

Photo of author

Leave a Comment