Sim Kiske Naam Par Hai: आज के समय में यदि हमे अपने रिश्तेदारों से या दोस्तों में से किसी से बात करनी हो तो मोबाइल फ़ोन के जरिये आसानी से कर सकते है। लेकिन बिना मोबाइल सिम आप किसी से भी बात नहीं कर सकते है। यदि आप सिम लेते है तो आपको मोबाइल नंबर भी दिया जाता है जिसके जरिये आप किसी को कॉल कर पाते है। अक्सर आपने देखा होगा कई बार आपके फ़ोन में नया अनजान नंबर से कॉल आ जाती है लेकिन आपको यह पता नहीं चल पाता कि ये नंबर किसका हो सकता है और यह सिम किसके नाम पर होगी।

चलिए आज हम आपको अपने लेख के जरिये यह सभी जानकारिया जैसे: Sim Kiske Naam Par Hai? कैसे पता करे? मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन, किसके नाम पर रजिस्टर है SIM Card, सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
सिम किसके नाम पर है, इस तरीके से करें पता
जब आपके फ़ोन में कोई अननोन नंबर से कॉल आती है और वह बार बार कॉल करके आपको परेशान कर रहा है तो ऐसे में अक्सर हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आता है कि ये नंबर किसका होगा? कहीं ये किसी रिस्तेदार का नंबर है या आपके किसी दोस्त का या ये कोई फेक नंबर होगा तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूत नहीं है हम आपको आज यह बताएँगे कि सिम किसके नाम पर है।
अगर आप ऐसे ही किसी भी अनजान नंबर का पता लगाना चाहते है तो इसका पता आप आसानी से कुछ तरीको से लगा सकते है। जी हां, आप सिम कार्ड प्रोवाइड करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन पर जाकर नंबर को आसानी से पता कर सकेंगे। जिसके बाद आप यह जान पाएंगे कि सिम का ओनर कौन है और यह Sim Kiske Naam Par Hai .
इसी के साथ दूसरा तरीका यह है कि आप truecaller नाम इ एक एंड्राइड एप की मदद से भी सिम किसके नाम पर है जान सकते है आपको केवल एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना है। जिसकी मदद से आप को सिम से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी की ये नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और यह नंबर किस जगह से चालू है। आपको केवल ऐप्प खोलकर नंबर को टाइप करना है जिसके बाद जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
इसी के साथ तीसरा तरीका यह भी है कि आप गूगल के जरिये भी किसी भी नंबर का पता लगा सकते है लेकिन यहाँ नंबर पता लगाने के लिए भी कुछ लिमिट्स है। जिसकी जानकारी हम आपको लेख में विस्तारपूर्वक बताएँगे।
- उर्फी जावेद जीवन परिचय, पिता, माता, बहन, बॉयफ्रेंड, इंस्टाग्राम
- फ्री हो जाएगी घर की बिजली, हर महीने होगी इतनी कमाई
- एसबीआई में हर महीने 80 हजार रुपये कमाने का मौका, यहां जानिए तरीका
सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से जाने सिम किसके नाम पर है?
अगर आप को आपके नंबर पर बार बार आ रहे अनजान नंबर की सिम डिटेल जैसे: सिम के मालिक का नाम क्या है जानना चाहते है तो आप उस सिम कार्ड को प्रोवाइड करने वाली कंपनी के ऑफिसियल एप्लीकेशन या उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से सिम कार्ड नंबर की डिटेल प्राप्त कर सकते है पर इसके लिए एक चीज बहुत जरुरी है कि आपके पास वही सिम कार्ड होना चाहिए जिसमे OTP भेजा जायेगा। कई बार ऐसा भी हो ता है कि हम किसी के नाम से सिम लेते है और उसका उपयोग खुद करते है तो ऐसे में यह तरीका सिम कार्ड किसके नाम पर है जानने में आसान होता है।
- आवेदक को सबसे पहले सिम देने वाली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वहां के होम पेज में आपको कंपनी के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको एप को खोल लेना है और उसमे मांगी जरुरी जानकारियों को भर लेना है।
- इसमें आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको अल्लॉव कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वहाँ भर देना है और साथ ही आपके मोबाइल पर भेजे OTP को पूछी गयी जगह में भर लेना है।
- जानकारियां भर लेने के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिसके पश्चात आपके स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम नाम आ जायेगा जिसके नाम पर यह सिम होगी।
Truecaller की मदद से पता करें SIM CARD KE OWNER KA NAM
Truecaller की मदद से आप आसानी से सिम कार्ड किसके नाम पर है पता कर सकते है। हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर True Caller App को डाउनलोड कर लेना है।
- जिसके बाद APP डाउनलोड हो जाने के पश्चात आपको उसे ओपन कर लेना है।
- यहाँ आपको कुछ जानकारी भरने के बाद कुछ परमिशन के लिए अल्लॉव कर लेना है।
- इसके बाद आप को सर्च बॉक्स में वो नंबर टाइप करना है, जिसकी जानकारी आप निकालना चाहते हैं।
- टाइप करने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही SIM CARD नंबर से जुडी जानकारी आ जाएगी।
जानकारी के लिए बता देते है अगर आप अपने फ़ोन में TRUECALLER का एप डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आप TRUECALLER की आधिकारिक वेबसाइट https://www.truecaller.com/ पर जाकर वहां साइन इन करके नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जिओ सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें?
- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर में विजिट करें
- जिसके बाद आपको सर्च पर जाकर My jio App को डाउनलोड कर लेना है।
- एप डाउनलोड होने के बाद एप को खोल दें।
- इसके बाद आपको यहाँ लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर भरना है और इसके बाद आपके फ़ोन में OTP आएगा जिसे आपको भर लेना है।
- लॉगिन प्रकिया पूरी होने का बाद आप वहां सर्च में जाकर मोबाइल नंबर भर लें।
- जिसके बाद आपके सामने सिम किसके नाम पर रजिस्टर्ड है से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी।
Sim Kiske Naam Par Hai से जुड़े प्रश्न/उत्तर
सिम कइके नाम पर है इसे जानने के लिए आप तीन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
1. सिम कार्ड प्रोवाइड करने वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन के माध्यम से
2. TRUECALLER एप के जरिये
3. गूगल के माध्यम से
Sim के मालिक का नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले सिम प्रोवाइडर कंपनी के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। फिर अनजान मोबाइल नंबर को टाइप करके सर्च करना होगा।
यदि की नागरिक की JIO की सिम है तो जिओ सिम के ऑनर का नाम जानने के लिए आप My jio App डाउनलोड करना होगा और वह सर्च पर जाकर नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपके पर सिम की डिटेल्स आ जाएँगी।
सिम कार्ड एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक चिप है। जिसमे आपको 10 अंको का एक मोबाइल नंबर प्रदान किया जाता है और इसका उपयोग मोबाइल फोन में डालकर किया जाता है।
हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Sim Kiske Naam Par Hai से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको Sim Kiske Naam Par Hai से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।