Smriti Kalra Biography in Hindi | स्मृति कालरा जीवन परिचय

Smriti Kalra Biography in Hindi: दोस्तों आज हम भारतीय टीवी कलाकारों में से एक मॉडल और अभिनेत्री, व आरजे (RJ, Radio Jockey) के जीवन से जुडी जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं, जी हाँ दोस्तों आज हम प्रसिद्ध टीवी सीरीज सुरवीन गुग्गल-टॉपर ऑफ़ द ईयर की प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मृति कालरा के बारे में बात करने वाले हैं। इन्होने ज़ी टीवी पर प्रसारित किये जाने वाले सीरियल 12/24 करोल बाग में काम किया है। साथ ही इन्होने अन्य टीवी सीरियल में भी काम किया है इस लेख में हम स्मृति (Smriti Kalra) के जीवन से कई बातें जानेगे, जैसे उनके प्रापर्म्भिक जीवन से लेकर शिक्षा, परिवार, पालन-पोषण शौक/रुचियाँ, काम, अभिनय करियर पसंद, नापसंद, इनके बॉयफ्रेंड/प्रेम संबंध आदि की जानकारी यहाँ प्रदान की जाएगी।

Smriti Kalra Biography in Hindi

Smriti Kalra Biography in Hindi

पूरा नाम स्मृति कालरा
काम/पेशा RJ, अभिनेत्री व मॉडल
प्रसिद्धि 2009 से 2010 तक जी टीवी पर प्रसारित किये जाने वाले 12/24 करोल बाग नाम के टीवी सीरियल में सिमरन सेठी के किरदार के लिए।

शारीरिक संरचना

लम्बाई (लगभग)से० मी०- 163
मी०- 1.63
फीट इन्च- 5′ 4″
भार/वजन (लगभग)55 कि० ग्रा०
फिगर (लगभग)34-26-34
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला

निजी जानकारी (Personal Information)

जन्मतिथि26 अक्टूबर 1987 (सोमवार)
उम्र 35 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्म कहाँ हुआ गुरुग्राम, हरियाणा
राशिवृश्चिक
नागरिकता भारतीय
होमटाउन नई दिल्ली
कॉलेज/विश्वविद्यालयभारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता
शौक्षिक योग्यतापत्रकारिता में स्नातक, एमबीए
धर्मसिख
शौक/अभिरुचिशॉपिंग करना

Also Check:-

Smriti Kalra Family (स्मृति कालरा का परिवार)

स्मृति कालरा के परिवार में उनके माता-पिता और उनके भाई बहन भी हैं लेकिन उनके परिवार के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है। आपको बता दें की स्मृति कालरा के पिता भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं। और इनकी माता गृहणी है। इनके भाई और बहन से जुडी कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

पिता नाम ज्ञात नहीं (पूर्व भारतीय सेना अधिकारी)
माता नाम ज्ञात नहीं (गृहणी)
भाई/बहनभाई– नाम ज्ञात नहीं (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
बहन– ज्ञात नहीं

स्मृति कालरा की शिक्षा

स्मृति कालरा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है इसके बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी नहीं है लेकिन स्मृति ने अपनी कॉलेज की शिक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता से प्राप्त की है आपको बता दें कि स्मृति ने पत्रकारिता में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है इसके साथ ही इन्होने मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री भी प्राप्त की है।

स्मृति कालरा का बॉयफ्रेंड/अफेयर्स (Smriti Kalra Boyfriend/Affairs)

इनके प्रेम-संबंध अथवा वैवाहिक जीवन से जुडी किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। लेकिन यह एक झठी खबर थी। जिसके बारे में स्मृति ने ब्यान देते हुए कहा था की वो और शिविन काफी अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि वो साथ में काम भी करते हैं, और उनके परिवार भी एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। लेकिन उन दोनों के ही मन में एक दूसरे के प्रति कोई भी ऐसी भावनायें नहीं हैं। जिससे साफ़ पता चलता है कि यह केवल एक अफवाह थी। आपको बता दें इन दोनों एक्टर्स ने सुरवीन गुग्गल में एक साथ काम किया है। यहाँ स्मृति ने सुरवीन का किरदार निभाया है वहीं शिविन ने युवराज का किरदार निभाया है।

वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड शिविन नारंग(अफवाह/झूठी खबर)

पसंदीदा चीजें

स्मृति की पसंदीदा चीजों में कुछ ही चीजों के बारे में ज्ञात है जैसे उनको खाने में स्पेगेटी और बोलोगनेसे पसंद है आपको बता दें इनके पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। और हॉलीवुड के पसंदीदा अभिनेता जूड लॉ हैं। इसके अलावा इनकी पसंद नापसंद के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

पसंदीदा सिद्धार्थ मल्होत्रा और Jude Law
भोजन स्पेगेटी (Spaghetti) और Bolognese

Smriti Kalra Career

स्मृति कालरा ने अपने अभिनय करियर में 12/24 करोल बाग नाम के टीवी सीरियल से प्रसिद्धि प्राप्त करना शुरू किया, इस सीरियल में इन्होने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा सुरवीन का किरदार निभाया था। इस सीरियल का नाम सुरवीन गुग्गल-टॉपर ऑफ़ द ईयर था। इसके बाद इन्होने इत्ती सी ख़ुशी, जो कि सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। इसके अलावा इन्होने ज़िंग टीवी पर पार्थ समथान के साथ प्यार तूने क्या किया नमक सीरीज में होस्ट के रूप में काम किया। इसके साथ ही इन्होने लघु फिल्म कप ऑफ़ टी में भी काम किया यह फिल्म साल 2017 में 20वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव भारत के लिए आधिकारिक रूप से चयनित की गई थी। साथ ही साल 2017 में स्मृति स्टारप्लस पर प्रसारित किये जाने वाले सीरियल दिल संभल जा जरा में संजय कपूर के साथ नजर आई थी।

डेब्यू सीरियल/टीवी सीरियल 12/24 करोल बाग
2. सुरवीन गुग्गल-टॉपर ऑफ़ द ईयर
3. इत्ती सी ख़ुशी
लघु फिल्म चाय का प्याला (Cup of Tea)
म्यूजिक विडिओ खूबसीरत 2020
फिल्म Cash 2021

स्मृति कालरा के टीवी सीरियल/फिल्में

करोल बाग
Smriti Kalra Biography in Hindi | स्मृति कालरा जीवन परिचय
कॉमेडी ड्रामा सीरीज2009-2010
सुरवीन गुग्गल- टॉपर ऑफ़ द ईयर टीवी सीरीज 2012-2013
इत्ती सी ख़ुशी टीवी प्रोग्राम 2014
दिल संभल जा ज़रा ड्रामा सीरीज 2017-2018
कप ऑफ़ टी ड्रामा/शार्ट फिल्म 2017
Cash बॉलीवुड फिल्म 2017
खूबसीरत म्यूजिक विडिओ 2020

स्मृति कालरा के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

  • दोस्तों आपको ज्ञात नहीं होगा लेकिन आपको बता दें कि स्मृति कालरा को अपने स्कूली समय में बॉक्सिंग की ओर काफी रूचि थी।
  • इसी प्रकार से अभिनय की और भी इनका लगाव छोटे से ही था जिसके चलते स्मृति स्कूल आदि में होने वाले कार्यक्रमों और नाटकों में हिस्सा लिया करती थी।
  • आपको बता दें की स्मृति को उनके पहले सीरियल 12/24 करोल बाग के अभिनय के लिए इनको जी रिश्ते अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • स्मृति कालरा की शार्ट फिल्म कप ऑफ़ टी को 20वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के लिए चयनित किया गया था।
  • आपको बता दें, कि स्मृति कालरा और शिविन नारंग के प्रेम संबंध की झूठी अफवाहें फैलाई गई थी, लेकिन बाद में सच सामने आया कि यह केवल अफवाहें थी।

स्मृति कालरा सोशल मीडिया अकाउंट लिंक

यदि आप स्मृति कालरा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना चाहते हैं तो यहाँ पर स्मृति का इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक दिया गया है। जिसकी सहायता से आप इनको फॉलो कर सकते हैं।

स्मृति कालरा इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक – smiritikalra5

तो दोस्तों ये थी आपकी और हमारी पसंदीदा अभिनेत्री स्मृति कालरा के जीवन से जुडी कुछ बातें यदि आप इनके बारे में कुछ ऐसी बातें जानते हैं, जो यहाँ पर उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं तो आप इसकी जानकारी प्रदान करवा सकते हैं। उम्मीद ये ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।

Photo of author

Leave a Comment