Solar Panel Yojana: फ्री हो जाएगी घर की बिजली, हर महीने होगी इतनी कमाई

Solar Panel Yojana: जैसा की आप जानते है सरकार समय-समय पर ऐसी योजनाओं को जारी करती रहती है जिससे देश के हर एक आम इंसान को सुविधा मिल सके। ऐसी एक योजना सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है सोलर पैनल योजना। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को सोलर पैनल के जरिए बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। ये तो आप जानते है कि आज के समय में बदलती परिस्थिति के साथ देश की एनर्जी की जरूरते भी बदलती जा रही है। जिससे देश में सरकार बिजली की खपत के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है। ताकि नागरिक अपने घरों में सोलर पैनल लगवा कर बिजली के खर्चे को कम कर सके।

Solar Panel Yojana apply process
Solar Panel Yojana apply process

आज हम आपको अपने आर्टिकल में योजना से जुडी अन्य सभी जानकारियों जैसे: योजना के तहत मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी, फ्री हो जाएगी घर की बिजली, ऐसे होगी हर महीने इतनी कमाई, जाने Solar Panel Yojana क्या है सोलर पैनल लगवाने के फायदे, ऐसे लगाएं छत पर सोलर पैनल आदि के बारे में बताने जा रहे है। इससे जुडी अन्य जानकारियों को जानने के लिए आप हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

सोलर पैनल योजना को शुरू करने का लक्ष्य

सोलर पैनल योजना को शुरू करके सरकार हमारे देश में एनर्जी के ट्रेडिशनल सोर्स (पारम्परिक सोर्स) के बजाय अल्टरनेटिव (ट्रेडिशनल सोर्स) पर खूब अधिक जोर दे रही है। क्यूंकि ये तो आप जानते है कि देश में अर्थव्यवस्था के लिए ऊर्जा की जरूरते अधिक मात्रा में बढ़ रही है। जिसके चलते सरकार इस योजना को शुरू करके डीजल व पेट्रोल की खपत कम कर इम्पोर्ट बिल को कम करना चाहती है। इससे देश को फोरेक्स रिज़र्व यानी कि विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में फायदा भी मिलेगा और हमारा देश भी पर्यावरण भी प्रोटेक्ट रहेगा।

सरकार ने साल 2030 तक 40% एनर्जी को प्रोडूस करने का तरीका नॉन कन्वेंशनल (गैर-पारम्परिक) तरीके से करने का फैसला लिया है और साथ ही इस साल के आखिर तक सोलर पैनल के जरिये 100 गीगावाट बिजली प्रोडूस करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें 40 मेगावाट एनर्जी छत्तो पर सोलर पैनल लगवाकर की जाएगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार नागरिकों को अपने छतों पर सोलर पैनल (शौर्य ऊर्जा) लगाने का फैसला दे रही है।

जाने सोलर पैनल लगवाने के फायदे

  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Panel Subsidy) के जरिये आम लोगो को बहुत ही फायदा होगा। इस स्कीम के जरिये सोलर पैनल लगवाने पर बहुत कम खर्चा आएगा। वो इसलिए क्यूंकि इस योजना के तहत एक हिस्सा सब्सिडी के रूप में सरकार नागरिक को प्रदान करेगी। इसी के साथ केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकार भी इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान कर रही है।
  • नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने का दूसरा फायदा यह होगा कि सोलर पैनल लग जाने से उनका बिजली बिल का झंझट ही खत्म हो जायेगा। नागरिकों को रोजाना की बिजली उनके घर लगवाए सोलर पैनल के माध्यम से ही मिल जाएगी।
  • इसी के साथ इसका तीसरा फायदा नागरिकों को यह होगा कि आपको इस योजना के तहत कामने का भी मौका मिल पायेगा। जी हां, यदि आपके छतो पर लगाए गए सोलर पैनल आपकी जरूरत से जयादा बिजली प्रोडूस करते है तो आप उसे बिजली वितरण कंपनी वालों को बेच सकते है। जिसके बाद बिजली बेचकर आपको अच्छे खासे पैसे भी दिए जायेंगे।

सोलर पैनल के जरिये कुछ समय में होगी पूरी वसूली

किसी भी घर की छत में सोलर पैनल लगवाने पर 2 से 4 किलोवॉट का सोलर पैनल पर्याप्त है। इस सौर ऊर्जा की मदद से घर का एक AC, 2 से 4 फैन, 1 फ्रिज, 6 से 8 LED लाइट्स, 1 पानी की मोटर और 1 टीवी आसानी से चल सकती है। चलिए ऐसा समझिये कि यदि आप यूपी राज्य में रहते है और अपने अपनी छत कुल 1000 वर्ग फ़ीट है। जिसके बाद यदि आप इसमें 500 वर्ग फ़ीट का सोलर पैनल लगाते है तो उसकी कैपेसिटी 4.6 किलोवाट होगी। इस सोलर पैनल को लगवाने पर आपका पूरा खर्चा 1.88 लाख रुपये का आएगा। लेकिन इसमें आपको सरकार द्वारा सब्सिडी मिलने पर यह खर्चा केवल 1.26 लाख हो जायेगा।

सोलर पैनल लगने के बाद आपकी कितनी बचत होगी यह आपको धीरे धीरे पता चल जायेगा। आपके घर की सारी जरूरत की चीजे सौर ऊर्जा के माध्यम से चलेंगी जिससे आपके हर महीने 4232 बिजली के बिल की बचत होगी इसी के अनुसार साल भर में आपकी कुल 50784 रुपये की बिजली बचेगी यानी कि 2.5 साल में आपकी लगत का पूरा पैसा वापस आ जायेगा। इसी के साथ कुल 25 साल में आपकी टोटल बचत 12.70 लाख रुपये हो जाएगी। साथ ही जयादा बिजली उत्पन होने पर आप उसे बेच भी सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।

योजना के तहत मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी

जो भी व्यक्ति अपने छतों पर छोटा सा भी सोलर पैनल का प्लांट लगवाना चाहते है तो वह 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवा सकते है। जिसका खर्च केवल 1.20 लाख रुपये होगा। यदि कोई सरकार की तरफ से 3 किलोवॉट तक का सोलर रूफटॉप पैनल (Solar Rooftop Subsidy Scheme) लगवाते है उन्हें सरकार 40% तक की सब्सिडी भी प्रदान करेगी। 40% यानी 48000 रुपये आपको सरकार देगी जिसके बाद आपको केवल 72 हजार रुपये अपनी तरफ से देने होंगे।

ऐसे करें Solar Panel Yojana का आवेदन

अगर आप सोलर पैनल योजना हेतु आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आप इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Photo of author

2 thoughts on “Solar Panel Yojana: फ्री हो जाएगी घर की बिजली, हर महीने होगी इतनी कमाई”

  1. I am very happy if you will provide me the idea of Solar panel Yojana from govt. I build my house unto first floor and my roof is fully open . It is near about 850 sq. feet. I want want to reduce Electricity Bill. That’s why I want to set up Solar Power System in my roof. So I need Loan from govt. If you are provide me facilities, I can take it.

    Bidhan Chandra Roy, Coal India Limited, New Town, Rajarhat, Kolkata-700059.
    Home Address: 30/847, Garbati Angshik, P.O: Buroshibtala, P.S: Chinsurah, Dist: Hooghly, PIN- 712105. Mobile No. 9123359224.

    Reply

Leave a Comment