Sovereign Gold Scheme: यदि आप गोल्ड में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए एक बहुत ही ख़ुशी की खबर है। जी हां, केंद्र सरकार एक बार फिर से गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लेकर आयी है। इस योजना के माध्यम से नागरिक अब सस्ते रेट पर सोना खरीद सकते है जिसके बाद आपको ब्याज में दोगुना लाभ भी मिलेगा। चलिए जानते हैSovereign Gold Scheme से जुडी जानकारियों के बारे में।

सस्ता सोना खरीदकर पाएं ब्याज से दोगुना लाभ
बता दें, आपको किसी भी तरह फिजिकली सोना जैसे: ज्वैलरी, बिस्किट या गोल्ड कॉइन नहीं मिलेगा। बल्कि सरकार आपके पैसे सोने में इन्वेस्ट करेगी। इसी के साथ सालाना आधार पर इस पर इन्वेस्ट करके आपको ब्याज भी दिया जायेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में यदि आप निवेश करते है तो इससे पहले आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा।
- केंद्र सरकार द्वारा इन बांड्स को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से खरीदती है।
- बांड को आप कुछ पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे NSE और BSE के जरिये खरीद सकते है।
- इस स्कीम के अंतर्गत 1 ग्राम की खरीदारी की जा सकती है। इसमें आप 1 ग्राम के मल्टीप्ल में सोना खरीद सकते है।
- गोल्ड बॉन्ड को 8 साल के पीरियड तक जारी किया जायेगा इसमें आप चाहे तो 5 साल बाद बाहर हो सकते है।
- यदि आप हर साल गोल्ड बॉन्ड ख़रीदना चाहते है तो आप केवल साल भर में 4 किलो गोल्ड बॉन्ड ही खरीद पाएंगे। और यदि आप एक ट्रस्ट, सोसाइटी या हिन्दू अनडिवाइडेड फॅमिली है तो आप साल भर में मैक्सिमम 20 किलो सोना खरीद सकेंगे।
- यदि आप ऑनलाइन सोने की खरीदारी करते है तो RBI आपको 50 रुपये प्रति ग्राम स्पेशल डिस्काउंट भी देगा।
- यह Sovereign Gold Scheme केंद्र सरकार ने नवंबर 2015 में सोने की मांग को कम करने के लक्ष्य से शुरू की थी। जिसका उद्देश्य यह था कि सरकार को गोल्ड का इम्पोर्ट नहीं करना पड़े।
इस तरह से तय किया जाता है योजना में गोल्ड के रेट
योजन के तहत सोने के रेट का इस तरह से कैलकुलेशन किया जाता है। बता दें, हफ्ते के लास्ट के 3 वर्किंग डेज के लिए सोने का जो रेट होता है। उसका एवरेज निकालकर गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय की जाती है। इसी के साथ इस योजना की एक ख़ास बात यह भी है कि इसमें सालाना आधार पर आपको 2.5% ब्याज भी दिया जायेगा।